21. निम्न में से किस को “सुनहरे रेशा” के रूप में भी जाना जाता है।
(A) कपास
(B) पटसन
(C) रेशम
(D) नारियल जटा (कयर)
Show Answer/Hide
22. यांगत्से नदी सम्बन्धित है – ______ देशों से।
(A) इण्डोनेशिया
(B) फ्रांस
(C) इग्लैण्ड
(D) चीन
Show Answer/Hide
23. निम्न में से किसे काला सोना कहा जाता है।
(A) कोयला
(B) पेट्रोलियम
(C) हीरा
(D) लौह अयस्क
Show Answer/Hide
24. कौन सी पर्वत श्रृंखला एशिया एवं युरोप को अलग करती है।
(A) एडीज
(B) यूराल
(C) राकीज
(D) अलास्का
Show Answer/Hide
25. विश्व का सबसे ऊँचा जल प्रपात ______ है
(A) जोग प्रपात
(B) एंजेल जल प्रपात
(C) गैवरिन जल प्रपात
(D) रिब्बन जल प्रपात
Show Answer/Hide
26. निम्न में से कौन सी पहाड़िया नर्मदा एवं ताप्ती नदियों के बीच स्थित है?
(A) सतपुड़ा
(B) अरावली
(C) विंध्या
(D) कैमूर
Show Answer/Hide
27. दक्षिण भारत का सबसे ऊँचा शिखर है ______
(A) नन्दा देवी
(B) अनाईमुड़ी
(C) माउंट आबू
(D) डोडाबेट्टा
Show Answer/Hide
28. एक महत्वपूर्ण परमाणु ऊर्जा केन्द्र तमिलनाडु में निम्न में से किस स्थान पर है
(A) मीनाम्बक्क्म
(B) कलपक्क्म
(C) तंजावुर
(D) कोयम्बटूर
Show Answer/Hide
29. पृथ्वी की दूसरी मैंटल की मोटाई लगभग ______ है
(A) 2900 कि.मी.
(B) 3100 कि.मी.
(C) 3300 कि.मी.
(D) 2500 कि.मी.
Show Answer/Hide
30. भारत का क्षेत्रफल विश्व के कुल क्षेत्रफल का कुल कितना प्रतिशत है
(A) 2.4
(B) 3.4
(C) 4.4
(D) 5.41
Show Answer/Hide
31. निम्न में से कौन सा पड़ोसी देश अंडमान द्वीप के सबसे नजदीक है?
(A) श्री लंका
(B) इण्डोनेशिया
(C) म्यांमार
(D) पाकिस्तान
Show Answer/Hide
32. कार्वेट नेशनल पार्क स्थित है ______ में
(A) ओडिसा
(B) कर्नाटका
(C) उत्तराखण्ड
(D) केरला
Show Answer/Hide
33. किम्बरले प्रसिद्ध है।
(A) सोना
(B) चाँदी
(C) अभ्रक
(D) हीरा
Show Answer/Hide
34. दक्षिण अफ्रीका के शीतोष्ण घास स्थल को क्या कहते है।
(A) पम्पास
(B) वेल्ड
(C) डाउन
(D) प्रेयरीस
Show Answer/Hide
35. बहुजन समाज पार्टी की स्थापना किसने की थी?
(A) डॉ. भीमराव अम्बेडकर
(B) जे. एल. नेहरू
(C) कांसी राम
(D) मायावती
Show Answer/Hide
36. निम्न में से कौन सा देश बाक्साईड का सबसे बड़ा उत्पादक है।
(A) भारत
(B) चीन
(C) आस्ट्रेलिया
(D) फ्रांस
Show Answer/Hide
37. निम्न में से किसने भारत में ‘सहायक संधि’ की शुरुआत की?
(A) लार्ड क्लाईव
(B) लॉर्ड वेलेजली
(C) लार्ड कनिंग
(D) लार्ड मेयो
Show Answer/Hide
38. 1757 में प्लासी की लड़ाई में सिराजुद्दौला को किसने धोखा दिया?
(A) हैदर अली
(B) मीर कासिम
(C) मीर जाफर
(D) औउध का नवाब
Show Answer/Hide
39. कब और कहां गदर पार्टी का गठन हुआ?
(A) अमेरिका 1913
(B) इंग्लैण्ड 1913
(C) डेनमार्क 1916
(D) स्कॉट्लैंड 1915
Show Answer/Hide
40. साइमन कमीशन के कितने सदस्य थे?
(A) 10
(B) 11
(C) 7
(D) 12
Show Answer/Hide