76. गाय का वैज्ञानिक नाम क्या है?
(A) बोस इन्डीकस
(B) जफरावादी
(C) साहीवाला
(D) रेड सिन्धी
Click to show/hide
77. ‘कुंजम दर्श’ कहां स्थित है?
(A) किन्नौर
(B) शिमला
(C) चम्बा
(D) लाहुल- स्पिति
Click to show/hide
78. भारत में ‘द लिटिल लहासा’ के रूप में कौन-सा स्थान जाना जाता है?
(A) काजा
(B) धर्मशाला
(C) मण्डी
(D) केलांग
Click to show/hide
79. हिमाचल प्रदेश में ‘सुकेत सत्याग्रह’ कब हुआ था?
(A) 16 जनवरी 1947
(B) 26 जून 1947
(C) 5 अप्रैल 1949
(D) 18 फरवरी 1948
Click to show/hide
86. ‘गेयटी थियटर’ शिमला में दिखाये जाने वाले प्रथम नाटक का नाम क्या था?
(A) हनीमून
(B) टाइम विल टैल
(C) हिमालयन पराइड
(D) लाईफ एंड आरट
Click to show/hide
81. राष्ट्रपति लोकसभा में निम्न का प्रतिनिधित्व करने के लिए दो सदस्यों को नामांकित कर सकते है।
(A) भारतीय इसाई
(B) पारसी
(C) बौद्ध
(D) आंग्लो भारतीय
Click to show/hide
82. ‘खुदाई खिदमतगार’ आंदोलन के प्रवर्तक कौन थे ?
(A) अबदुल राव
(B) खान अबुल खान
(C) खान अब्दुल गफ्फार खान
(D) शौक तुल्लाट अंसारी
Click to show/hide
88. कौन सा राष्ट्रीय उदयान हरियाणा राज्य में है?
(A) सुल्तान पुर
(B) दुधवा
(C) यमुना नगर
(D) इनमे से कोई नहीं
Click to show/hide
84. किस स्थान में से सबसे कम वर्षा होती है –
(A) जैसलमेर
(B) लेह
(C) बीकानेर
(D) कोजला
Click to show/hide
85. किस नदी को ‘बिहार का शोक’ कहते है।
(A) दामोदर
(B) सोन
(C) कोसी
(D) घाघरा
Click to show/hide
86. हिमाचल प्रदेश की कौन से नदी का उल्लेख ऋग्वेद में हुआ है –
(A) चिनाब
(B) रावी
(C) व्यास
(D) उपरोक्त सभी
Click to show/hide
87. हिमाचल प्रदेश की जनजाती ‘खम्पा’ उदगम स्थान है
(A) तिब्बत
(B) नेपाल
(C) सिक्किम
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
88. द्वितीय विश्व युद्ध के विक्टोरिया कास सम्मान विजेता है
(A) सूबेदार हीरा सिंह (हमीरपुर)
(B) राइफलमैन गगन चन्द (हमीरपुर)
(C) सूबेदार मेजर भण्डारी राम (बिलासपुर)
(D) कांस्टेबल सुखराम (बिलासपुर)
Click to show/hide
89. निम्नलिखित में से कौन सी सेन्चुरी जिला चम्बा से सम्बन्धित/अवस्थित है –
(A) गमगुल सियावेही सेन्चुरी
(B) कुगती सेन्चुरी
(C) सेचुतुआन नाला सेन्चुरी
(D) उपरोक्त सभी
Click to show/hide
90. हिडिम्मबा देवी मंदिर,देवी हिडिम्मबा को समर्पित ______ को इस नाम से भी जाना जाता है –
(A) शारवली देवी मंदिर
(B) शोजा देवी मंदिर
(C) डुनगरी मंदिर
(D) उपरोक्त सभी
Click to show/hide
Read Also : |
---|