CBSE conducted the CTET (Central Teacher Eligibility Test) Exam Paper 2023. This Paper held on 20 August 2023 Evening Shift. Here The CTET Paper – II (Junior Level Class 6 to 8), Part – III (Social Studies/Social Science) in Hindi Language Solved Question Paper. CTET August 2023 Question Paper II with Answer Key.
CTET (Central Teachers Eligibility Test)
Paper – II Junior Level (Class 6 to Class 8)
परीक्षा (Exam) | CTET Paper II Junior Level (Class VI to VIII) |
भाग (Part) | Part – III सामाजिक अध्ययन / सामाजिक विज्ञान (Social Studies/Social Science) |
परीक्षा आयोजक (Organized) | CBSE |
कुल प्रश्न (Number of Question) | 60 |
Paper Set | F |
परीक्षा तिथि (Exam Date) |
20 August 2023 (Evening Shift) |
CTET Junior Level (August 2023)
CTET Exam Paper – II August 2023 | Link |
CTET Paper II – 20 August 2023 Part – I (Child Development and Pedagogy) | Click Here |
CTET Paper II – 20 August 2023 Part – II (Mathematics and Science) | Click Here |
CTET Paper II – 20 August 2023 Part – III (Social Studies / Social Science) | Click Here |
CTET Paper II – 20 August 2023 Part – IV Language I (English) | Click Here |
CTET Paper II – 20 August 2023 Part – IV Language I (Hindi) | Click Here |
CTET Paper II – 20 August 2023 Part – V Language II (English) | Click Here |
CTET Paper II – 20 August 2023 Part – V Language II (Hindi) | Click Here |
CTET Exam August 2023 Paper – II (Junior Level)
Part – III Social Studies/Social Science
(Official Answer Key)
निर्देश: निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए सही/सबसे उचित विकल्प चुनिए ।
31. समतापमंडल की परिस्थितियाँ हवाई जहाज उड़ाने के लिए आदर्श होती है। सही कारण का चयन कीजिए :
(1) उच्च वायु दाब
(2) बादलों एवं मौसम संबंधी घटनाओं से मुक्त होना
(3) आँधी बाली परिस्थितियाँ (तेज़ पवन)
(4) निम्न वायु दाब
Show Answer/Hide
32. निम्नलिखित में से यातायात का कौन-सा साधन अधिक दूरी में भारी एवं बड़े आकार वाले सामानों को ढोने के लिए सबसे सस्ता है ?
(1) जलमार्ग
(2) वायुमार्ग
(3) सड़कमार्ग
(4) रेलमार्ग
Show Answer/Hide
33. अपने पर्यावरण को बचाने के लिए जिस प्रकार के संसाधनों का हमें अधिक उपयोग करना चाहिए, वह सुझाइए ।
(1) अनवीकरणीय संसाधनों
(2) मानव निर्मित संसाधनों
(3) अजैव संसाधनों
(4) नवीकरणीय संसाधनों
Show Answer/Hide
34. गल्फ स्ट्रीम, गर्म महासागरीय जलधारा है क्योंकि ये ______
(1) ध्रुवों से भूमध्यरेखा की ओर चलती है
(2) गर्म पानी के झरनों (स्रोतों) द्वारा गर्म होती है
(3) भूमध्यरेखा के निकट उत्पन्न होती है
(4) अंतर्भीम (भूमि के नीचे) से गर्म होती है
Show Answer/Hide
35. निम्नलिखित युगलों का सही मिलान कीजिए:
कॉलम I कॉलम II
A. ओज़ोन परत I. क्षोभमंडल
B. रेडियो प्रेषण II. बहिमंडल
C. मौसम संबंधी घटनाएँ III. समतापमंडल
D. पतली वायु IV. बाह्य वायुमंडल
सही विकल्प का चयन कीजिए :
(1) A-II, B-III, C-IV, D-I
(2) A-IV, B-I, C-II, D-II
(3) A-III, B-IV, C-1, D-II
(4) A-I, B-II, C-III, D-IV
Show Answer/Hide
36. निम्नलिखित कथनों में से ‘ऊर्जा संसाधनों’ पर असत्य कथन का चयन कीजिए ।
(1) बायोगेस, ग्रीनहाउस प्रभाव का कारण होती है ।
(2) ज्वारीय ऊर्जा समाप्य होती है ।
(3) पवन ऊर्जा प्रदूषण मुक्त होती है ।
(4) सौर ऊर्जा नवीकरणीय ऊर्जा है ।
Show Answer/Hide
37. अक्षांशों के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए । निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?
(1) उत्तर- ध्रुवीय वृत्त विषुवत रेखा के 23 ½° उत्तर में स्थित है ।
(2) दक्षिण-ध्रुवीय वृत्त विषुवत रेखा के 23 ½° दक्षिण में स्थित है ।
(3) कर्क रेखा दक्षिणी गोलार्ध से होकर गुज़रती है।
(4) मकर रेखा दक्षिणी गोलार्ध से होकर गुज़रती है।
Show Answer/Hide
38. तटीय क्षेत्रों में समुद्री गुफाएँ बनती है । समुद्री गुफाओं के निर्माण के लिए उपयुक्त कारण का चयन कीजिए:
(1) तरंगों द्वारा अपरदन एवं निक्षेपण
(2) मानव निर्मित गतिविधि
(3) शैलों का गिरना
(4) पवन अपरदन
Show Answer/Hide
39. यदि ग्रीनिच याम्योत्तर समय दोपहर के 12 बजे का है, वो 45° पूर्व देशांतर पर क्या समय होगा ?
(1) 9 बजे पूर्वाह
(2) 10 बजे पूर्वाह्न
(3) 2 बजे अपराह्न
(4) 3 बजे अपराह्न
Show Answer/Hide
40. निम्नलिखित में से ग्लोब के बारे में सही कथनों का चयन कीजिए :
A. ग्लोब पर अक्षांश और देशांतर खींचे गए हैं।
B. यह अपने अक्ष पर झुकी हुई अवस्था में है ।
C. यह पृथ्वी का वास्तविक प्रतिरूप है ।
D. यह अंडाकार आकृति में है ।
सही विकल्प का चयन कीजिए :
(1) B, C और D
(2) A, C और D
(3) A, B और C
(4) A, B और D
Show Answer/Hide
41. स्थान परिवर्तन से प्राकृतिक वनस्पति में भी परिवर्तन होता है । सदाबहार वृक्ष, भूमध्यवर्ती प्रदेश के समीप ही क्यों उगते हैं ?
निम्नलिखित में से उपयुक्त कारण का चयन कीजिए :
(1) मध्य तापमान और मध्य वर्षा
(2) निम्न वर्षा और उच्च तापमान
(3) मध्य वर्षा और निम्न तापमान
(4) भारी वर्षा और उच्च तापमान
Show Answer/Hide
42. ग्लोब को दो बराबर भागों में बाँटने के लिए खींची गई काल्पनिक रेखा को ________ कहा जाता है ।
(1) विषुवत रेखा
(2) उत्तर-ध्रुवीय वृत्त
(3) कर्क रेखा
(4) मकर रेखा
Show Answer/Hide
43. निम्नलिखित युगलों का मिलान कीजिए:
कृषि के प्रकार क्षेत्र/प्रदेश
A. स्थानांतरी कृषि I. अर्थ-शुष्क और शुष्क प्रदेश
B. वाणिज्यिक अनाज कृषि II. सघन जनसंख्या वाले क्षेत्र
C. गहन निर्वाह कृषि III. सघन वन वाले क्षेत्र
D. चलवासी पशुचारण IV. शीतोष्ण घास के मैदान
सही विकल्प का चयन कीजिए :
(1) A-I, B-II, C-IV, D-III
(2) A-II, B-III. C-I, D-IV
(3) A-IV, B-I, C-III, D-II
(4) A-III, B-IV, C-II, D-I
Show Answer/Hide
44. निम्नलिखित कथनों को पढ़िए तथा सही विकल्प का चयन कीजिए :
अभिकथन (A):
संघीय व्यवस्था, भारत में सांस्कृतिक विविधताओं की आवश्यकताओं तथा माँगों का पालन करती है ।
तर्क (R) :
यह देश में अभिशासन के बहुलित चरण (स्तर) स्थापित करती है ।
(1) (A) सही है, परन्तु (R) ग़लत है ।
(2) (A) ग़लत है, परन्तु (R) सही है ।
(3) (A) और (R) दोनों सही है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(4) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
Show Answer/Hide
45. किसी के प्रति पूर्वाग्रही होने का अर्थ है :
A. उन्हें नकारात्मक रूप से देखना ।
B. उन्हें उत्तम (श्रेष्ठ) मानना ।
C. जो लोग भिन्न हैं उनका अनादर करना ।
D. समूह के सदस्यों के विरुद्ध भेदभाव करना ।
सही विकल्प का चयन कीजिए :
(1) A, C और D
(2) A, B, C और D
(3) A, B और C
(4) B, C और D
Show Answer/Hide
46. एक कक्षा गतिविधि के समय, शिक्षक ने विद्यार्थियों से आदिवासियों जैसी दिखने वाली गुड़िया का चयन करने के लिए कहा । अधिकांश विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगे कपड़े पहने हुई, सिर पर मुकुट लगाए और नृत्य मुद्रा वाली गुड़ियाँ उठा लीं। यह व्यवहार क्या दिखाता है ?
(1) भेदभाव
(2) प्रगतिशीलता
(3) पूर्वाग्रह
(4) रूढ़िवाद
Show Answer/Hide
47. ऑफिस जाने वाली महिला जिसे वेतन एवं सम्मान मिलता है द्वारा निष्पादित ऑफिस संबंधी काम की तुलना द्वारा निष्पादित काम अनदेखा तबा अदत्त जाता है। इसके पीछे के संभाव्य कारण की जांच में घरेलू महिला कीजिए :
(1) कार्यालयी काम का अतिमूल्यन
(2) भारतीय समाज की पितृक व्यवस्था
(3) घरेलू काम का अवमूल्यन
(4) घरेलू काम के लिए कम समय लगना
Show Answer/Hide
48. भारतीय नागरिकों को परिधि के अंतर्गत सर्वोच्च न्यायालय ने भोजन के अनुदत्त किस मौलिक अधिकार की अधिकार, निजता के अधिकार तथा प्रदूषण मुक्त जल एवं वायु के अधिकार की व्याख्या की है ?
(1) अनुच्छेद 19
(2) अनुच्छेद 14
(3) अनुच्छेद 20
(4) अनुच्छेद 21
Show Answer/Hide
49. “सभी व्यक्ति कानून की दृष्टि में समान हैं” वाक्य का अर्थ है :
A. सभी नागरिकों को अपने सामाजिक-आर्थिक स्तर के अनपेक्ष समान कानून का पालन करना होगा ।
B. जेंडर के जाति अथवा कानून की दृष्टि में, किसी भी व्यक्ति के साथ उसके नस्ल/वर्ण, धर्म, आधार पर भेदभाव नहीं किया जा सकता है ।
C. असमानताएँ समाप्त हो गई ।
D. यह समस्त नागरिकों के लिए निष्पक्ष अवसर तथा गौरवमय जीवन सुनिश्चित करता है ।
सही विकल्प का चयन कीजिए :
(1) A, B और D
(2) A. B, C और D
(3) A. B और C
(4) B, C और D
Show Answer/Hide