16. अनुभवात्मक अधिगम किस पर बल देता है ?
(1) बच्चों के अधिगम पर शिक्षक के नियंत्रण पर
(2) सीखने में पुनर्बलन की भूमिका पर
(3) आलोचनात्मक प्रतिबिंबन के महत्त्व पर
(4) एक प्रक्रिया के बजाय अधिगम को एक उत्पाद के रूप में देखने पर
Show Answer/Hide
17. बच्चों में समस्या समाधान कौशल को बढ़ाने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा प्रभावी तरीका है ?
(1) स्वतंत्र चिंतन को हतोत्साहित करना और घोषणात्मक ज्ञान पर ध्यान केंद्रित करना
(2) कठिन समस्याओं से बचने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करना
(3) उन्हें समस्याओं का तैयार समाधान उपलब्ध कराना
(4) उन्हें बुद्धि मंथन करने और सहज अनुमान लगाने के अवसर देना
Show Answer/Hide
18. निम्नलिखित कथनों को पढ़िए तथा सही विकल्प का चयन कीजिए:
अभिकथन (A) :
शिक्षकों को सार्थक वातावरण बनाना चाहिए जिसमें सभी बच्चों की सक्रिय भागीदारी और संलग्नता हो ।
कारण (R) :
सभी बच्चे आंतरिक रूप से सीखने के लिए प्रेरित होते हैं और सीखने में सक्षम होते हैं।
(1) (A) और (R) दोनों ग़लत हैं।
(2) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(3) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है ।
(4) (A) सही है, परन्तु (R) ग़लत है।
Show Answer/Hide
19. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रक्रिया अधिगम के दौरान योगदान नहीं देती है ?
(1) संगठन
(2) वर्गीकरण
(3) वैचारिकता
(4) ग़ैर-प्रासंगीकरण
Show Answer/Hide
20. निम्नलिखित में से कौन-सा एक ऐसे प्रश्न का उदाहरण है जिसमें विद्यार्थियों को अपनी सोच पर विचार करने की आवश्यकता होती है ?
(1) वाक्य में संज्ञा और क्रिया के बीच क्या संबंध है ?
(2) क्रिया की परिभाषा क्या है ?
(3) आप क्रिया को वर्तमान काल में कैसे बदल सकते हैं ?
(4) कक्षा की शुरुआत से क्रियाओं के उपयोग के बारे में आपकी समझ कैसे बदली है ?
Show Answer/Hide
21. निम्नलिखित में से कौन-सा विफलता के लिए आंतरिक आरोपण का एक उदाहरण है ?
(1) मुझे निम्न ग्रेड प्राप्त हुआ क्योंकि शिक्षक कठोर तरीके से आँकते हैं।
(2) मैं परीक्षा में फेल हो गया क्योंकि मैंने पर्याप्त पढ़ाई नहीं की।
(3) शिक्षक के पक्षपाती होने के कारण मुझे अच्छे अंक नहीं मिले।
(4) मैं परीक्षा में फेल हो गया क्योंकि मेरे दोस्त मेरा ध्यान भटका रहे थे।
Show Answer/Hide
22. निम्नलिखित कथनों को पढ़िए तथा सही विकल्प का चयन कीजिए:
अभिकथन (A) :
बहुत कम उम्र में, दुनिया भर में अधिकांश संस्कृतियों में लड़कियाँ गुड़िया को खिलौने के रूप में चुनती हैं जबकि लड़के कारों के साथ खेलना पसंद करते हैं।
कारण (R) :
बच्चे किसी विशेष संस्कृति की अपेक्षाओं के आधार पर एक लड़के या लड़की के लिए क्या उपयुक्त माना जाता है, इसके बारे में जानकारी व्यवस्थित करते हैं और उसके अनुसार व्यवहार करते हैं।
(1) (A) और (R) दोनों ग़लत हैं।
(2) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(3) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(4) (A) सही है, परन्तु (R) ग़लत है।
Show Answer/Hide
23. लेव वायगोत्स्की के अनुसार, ________ बच्चों के संकल्पनात्मक योग्यताओं के विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
(1) मूर्त पुरस्कार
(2) सहकर्मी सहयोग
(3) सामाजिक अलगाव
(4) मानकीकृत पाठ्यक्रम
Show Answer/Hide
24. लेव वायगोत्स्की के सिद्धांत के अनुसार, आंतरिक वाक् :
(1) बच्चों के लिए एक काल्पनिक दोस्त के साथ संप्रेषण करने का एक तरीका है।
(2) संज्ञानात्मक अपरिपक्वता का प्रतीक है।
(3) विकासात्मक देरी का संकेत है।
(4) बच्चों के लिए अपनी सोच को नियंत्रित करने का एक तरीका है।
Show Answer/Hide
25. चार वर्ष की अपर्णा कहती है कि एक बटन जिंदा है क्योंकि यह उसकी शर्ट को एक साथ बाँधने में मदद करता है। जीन पिया के अनुसार, उसकी सोच की विशेषता है :
(1) पारगमनात्मक तर्क
(2) जीववादी चिंतन
(3) केंद्रीयन
(4) परिकल्पित-निगमनात्मक चिंतन
Show Answer/Hide
26. निम्नलिखित में से स्वलीनता वाले विद्यार्थियों की विशिष्ट विशेषता कौन-सी है ?
(1) कल्पना को तथ्य से अलग करने की श्रेष्ठ क्षमता
(2) उन्नत सामाजिक भावनात्मक पारस्परिकता
(3) बार-बार दोहराव और आवर्ती व्यवहार
(4) संवाद कौशलों का उच्च स्तर
Show Answer/Hide
27. निम्नलिखित कथनों को पढ़िए तथा सही विकल्प का चयन कीजिए:
अभिकथन (A) :
शिक्षार्थियों के बीच समालोचनात्मक चिंतन को सुगम बनाने के लिए शिक्षकों को उन्हें विविध परिस्थितियों और विभिन्न दृष्टिकोणों से अवगत कराना चाहिए।
कारण (R) :
जब विद्यार्थी विविध मदभेदों के बीच बातचीत में संलग्न होते हैं तो वे समालोचनात्मक और रचनात्मक रूप से सोचने की अपनी क्षमताओं को सीखते और समृद्ध करते हैं।
(1) (A) और (R) दोनों ग़लत हैं।
(2) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
(3) (A) और (R) दोनों सही हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(4) (A) सही है, परन्तु (R) ग़लत है।
Show Answer/Hide
28. निम्नलिखित में से अधिगम का प्राथमिक लक्ष्य कौन-सा होना चाहिए ?
(1) तथ्यों को रटना
(2) यंत्रवत याद करने के पूर्वाभ्यास में उत्कृष्ट बनना
(3) समकक्षियों के साथ प्रतिस्पर्धा
(4) समालोचनात्मक चिंतन का विकास
Show Answer/Hide
29. बच्चे सबसे प्रभावी ढंग से तब सीखते हैं यदि कोई अवधारणा :
(1) सामान्य से विशिष्ट की ओर बढ़ती है।
(2) अमूर्त से मूर्त की ओर बढ़ती है।
(3) जटिल से सरल की ओर बढ़ती है।
(4) तर्कसंगत से अनुभवजन्य की ओर बढ़ती है।
Show Answer/Hide
30. विद्यार्थियों की सीखने की शैलियों में विविधता :
(1) को महत्त्व दिया जाना चाहिए और मानव विविधता के प्रतिबिंब के रूप में देखा जाना चाहिए।
(2) की उपेक्षा की जानी चाहिए और सीखने की शैलियों में एकरूपता लाने का प्रयास किया जाना चाहिए।
(3) को शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया के दौरान ध्यान में नहीं रखा जाना चाहिए।
(4) को शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में बाधा और अवरोध के रूप में देखा जाना चाहिए।
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|
CTET answer key results
Menka kumari
Good 👍
Very 👍
Answer key
Send me all this pdf
Answer kay
2 question ka answer galat bataya gya hai . Q- 11 aur Q- 12
Question no. 11 ka answer glt h.
👌👌👌👌
Mera cate me p 1to 5 thaaugust
13