CTET PAPER IN HIND Archives | TheExamPillar

CTET PAPER IN HIND

CTET Exam 2018 – Language – I (Hindi) Answer Key

CBSE conducted the CTET (Central Teacher Eligibility Test) Exam Paper held on 09th Dec 2018 Evening Shift. Here The CTET Solved Question Paper I (Class I to V) Answer-key. 

CTET (Central Teachers Eligibility Test) Paper First : Primary Level (Class 1 to Class 5).

परीक्षा (Exam) : CTET Paper I (Class I to V) 
भाग (Part) : भाषा – I हिंदी (Language – I Hindi)
परीक्षा आयोजक (Organized) : CBSE 
कुल प्रश्न (Number of Question) : 30
Paper Set – L
परीक्षा तिथि (
Exam Date) – 09th Dec 2018

 

Read Also …

CTET Exam 2018 Paper – 1 (Primary Level)
भाषा – I हिंदी (Language – I Hindi)

 

निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्नों (प्रश्न सं० 1 से 5) के सही/सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए।

1. सुनने और लिखने की कुशलता का आकलन करने का सबसे अच्छा तरीका है
(1) कविता सुनकर प्रश्नों के उत्तर लिखना
(2) सुनी गई कहानी को अपने शब्दों में लिखना
(3) सुनी गई कहानी को शब्दशः लिखना
(4) कविता सुनना और शब्दशः लिखना

Show Answer/Hide

उत्तर – (2)

2. सार्थक पढ़ते समय कभी-कभी वाक्यों, शब्दों की पुनरावृत्ति करता है। यह भाषायी व्यवहार दर्शाता है कि –
(1) वह अटक-अटक कर ही पढ़ सकता है।
(2) वह समझ के साथ पढ़ने की कोशिश करता है।
(3) उसे लंबे शब्दों को पढ़ने में कठिनाई होती है।
(4) वह पढ़ने में अधिक समय लेता है।

Show Answer/Hide

उत्तर – (2)

3. हिंदी भाषा में आकलन का उद्देश्य नहीं है
(1) भाषा सीखने के संदर्भ में प्रत्येक बच्चे की विशेष आवश्यकता की पहचान करना
(2) भाषा सीखने-सिखाने की प्रक्रिया को उन्नत बनाना
(3) बच्चों की भाषागत त्रुटियों की ही पहचान करना।
(4) बच्चों की भाषा-प्रगति को अभिभावकों और अन्य शिक्षकों को बताना।

Show Answer/Hide

उत्तर – (3)

4. आपके विचार से प्राथमिक स्तर पर उत्कृष्ट लेखन कार्य का उदाहरण है –
(1) ‘मेरे सपनों का भारत’ विषय पर अनुच्छेद लिखना
(2) पाठ्य-पुस्तक से इतर कठिन शब्दों का श्रुतलेखन
(3) किसी आँखों-देखी घटना का लिखित वर्णन करना
(4) छुट्टियाँ कैसे मनाईं?’ इस विषय पर अनुच्छेद लिखना

Show Answer/Hide

उत्तर – (3)

5. भाषा सीखने के संदर्भ में कौन-सा कथन सही है?
(1) बच्चों में भाषा अर्जित करने की जन्मजात क्षमता नहीं होती।
(2) बच्चे विद्यालय आकर ही भाषा सीखते हैं।
(3) बच्चे विभिन्न संचार माध्यमों से ही भाषा सीखते हैं।
(4) बच्चों में भाषा अर्जित करने की जन्मजात क्षमता होती है।

Show Answer/Hide

उत्तर – (3)

6. डिस्ग्राफ़िया से प्रभावित बच्चों को मुख्य रूप से ______ में कठिनाई होती है।
(1) बोलने
(2) पढ़ने
(3) लिखने
(4) सुनने

Show Answer/Hide

उत्तर – (3)

7. प्राथमिक स्तर की हिंदी भाषा की पाठ्य-पुस्तक में आप किसे सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण मानते हैं?
(1) नैतिक मूल्यों वाली कहानी-कविताएँ
(2) बहुतायत में दिए गए अभ्यास कार्य
(3) हिंदी भाषा को विविध रूप देने वाली रचनाएँ
(4) बहुत प्रसिद्ध लेखकों की प्रसिद्ध रचनाएँ

Show Answer/Hide

उत्तर – (3)

8. बहुभाषिक कक्षा में बच्चों की भाषाएँ –
(1) शिक्षक के लिए बेहद जटिल चुनौती हैं।
(2) आकलन की प्रक्रिया को बाधित करती हैं।
(3) भाषा सीखने की प्रक्रिया को बाधित करती हैं।
(4) संसाधन के रूप में कार्य कर सकती हैं।

Show Answer/Hide

उत्तर – (4)

9. भाषा सीखने और भाषा अर्जित करने में अंतर का मुख्य आधार है-
(1) भाषा का लिखित आकलन
(2) भाषा का उपलब्ध परिवेश
(3) भाषा की जटिल संरचनाएँ
(4) भाषा की पाठ्य-पुस्तकें

Show Answer/Hide

उत्तर – (2)

10. प्राथमिक स्तर पर हिंदी भाषा सिखाने के लिए सबसे अधिक ज़रूरी है –
(1) कक्षा में रंगीन पाठ्य-पुस्तकें
(2) कक्षा में प्रिंट समृद्ध परिवेश
(3) कक्षा में लिखित आकलन
(4) भाषा शिक्षक का भाषा-ज्ञान

Show Answer/Hide

उत्तर – (2)

11. बच्चे बोल-चाल की भाषा का अनुभव लेकर विद्यालय आते हैं। इसका निहितार्थ है कि –
(1) बच्चों की बोल-चाल की भाषा को सुधारा जाए
(2) बच्चों के भाषायी अनुभवों का उचित प्रयोग किया जाए।
(3) बच्चों के भाषायी अनुभवों को कक्षा के बाहर रखा जाए।
(4) बच्चों को बोल-चाल की भाषा न सिखाई जाए।

Show Answer/Hide

उत्तर – (2)

12. भाषा सीखने-सिखाने में आप किसे सबसे अधिक महत्त्वपूर्ण मानते हैं?
(1) सामाजिक अंतःक्रिया
(2) दृश्य-श्रव्य सामग्री
(3) बाल साहित्य
(4) संज्ञानात्मक विकास

Show Answer/Hide

उत्तर – (1)

13. हिंदी भाषा शिक्षक का यह प्रयास होना चाहिए कि वे –
(1) बच्चों की मातृभाषा के स्थान पर हिंदी भाषा को ही कक्षा में स्थान दें
(2) बच्चों द्वारा मानक भाषा का ही प्रयोग करने के लिए अवसर दें
(3) बच्चों को शिक्षाप्रद बाल साहित्य पढ़ने के भरपूर अवसर दें
(4) बच्चों की भाषा संबंधी सहज रचनाशक्ति को बढ़ने के अवसर दें

Show Answer/Hide

उत्तर – (4)

14. कक्षा पाँच के बच्चों के भाषा आकलन के संदर्भ में आप किस सवाल को सबसे कमज़ोर मानते हैं?
(1) यदि इला तुम्हारे स्कूल में आए तो उसे किन-किन कामों में परेशानी होगी?
(2) अपने दोस्तों से पूछकर पता करो कि कौन किस बात से घबराता है।
(3) ‘ईदगाह’ कहानी में हामिद ने मेले से क्या खरीदा?
(4) केशव सबसे क्या कहता होगा? कल्पना करके केशव के शब्दों में लिखो।

Show Answer/Hide

उत्तर – (3)

15. _____ भाषा का अति महत्त्वपूर्ण प्रकार्य है।
(1) अक्षर-ज्ञान
(2) संप्रेषण
(3) लेखन
(4) सुनना

Show Answer/Hide

उत्तर – (2)

CTET Exam 2018 – Mathematics Answer Key

CBSE conducted the CTET (Central Teacher Eligibility Test) Exam Paper held on 09th Dec 2018 Evening Shift. Here The CTET Solved Question Paper I (Class I to V) Answer-key. 

CTET (Central Teachers Eligibility Test) Paper First : Primary Level (Class 1 to Class 5).

परीक्षा (Exam) : CTET Paper I (Class I to V) 
भाग (Part) : गणित (Mathematics)
परीक्षा आयोजक (Organized) : CBSE 
कुल प्रश्न (Number of Question) : 30
Paper Set – I
परीक्षा तिथि (
Exam Date) – 09th Dec 2018

 

Read Also …

CTET Exam 2018 Paper – 1 (Primary Level)
गणित (Mathematics)

 

निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए सही/सबसे उपयुक्त विकल्प चुनिए।

1. प्राथमिक कक्षाओं में बच्चे गणित में क्या सीखते हैं, इसके आकलन का ध्यान किस पर नहीं होना चाहिए?
(1) गणितीय अवधारणाओं को समझना
(2) गणितीय भाषा का विकास
(3) गणित की समस्याओं का जवाब देने में सटीकता
(4) तर्क कौशल का विकास

Show Answer/Hide

उत्तर – (3)

2. प्रारम्भिक कक्षाओं में एक गणितीय अवधारणा के विकास में निम्नलिखित निर्देशों का अनुक्रम किस प्रकार किया जाना चाहिए?
I. चित्र बनाना
II. प्रतीकात्मक प्रतिनिधित्व का उपयोग करना
II. अनुभव प्रदान करना
IV. भाषा के माध्यम से समझाना
(1) IV, III, I, II
(2) III, IV, I, II
(3) IV, III, II, I
(4) III, I, II, IV

Show Answer/Hide

उत्तर – (2)

3. एक बच्चे ने नीचे दिखाए अनुसार दो संख्याएं घटाई :
CTET 2018 AnsweKey

निम्नलिखित में से कौन-सा कथन बच्चे के घटाव सीखने का बोध कराता है?
(1) बच्चे को घटाव की प्रक्रिया में स्थानीय मान के बारे में गलत धारणाएँ हैं।
(2) बच्चा नहीं जानता कि कैसे घटाना है।
(3) बच्चा दो अंकों वाली संख्याओं के घटाव की प्रक्रिया जानता है।
(4) यह एक गलती है और इसे बार-बार अभ्यास करके सुधार किया जा सकता है।

Show Answer/Hide

उत्तर – (1)

4. अधिगम और आकलन के चक्र के निम्नलिखित चरणों को क्रम में व्यवस्थित कीजिए :
I. शिक्षण-अधिगम के साथ एकीकृत आकलन
II. शिक्षण-अधिगम और आकलने की योजन बनाना और उसका संगठन
III. प्रगति रिपोर्ट का विकास
IV. बच्चों के अधिगम और प्रगति की अतिपुष्टि की रिपोर्टिग और उसका संचार
(1) II, I, III, IV
(2) I, II, IV, III
(3) IV, I, II, III
(4) II, IV, I, III

Show Answer/Hide

उत्तर – (1)

5. रोमन अंकों का उपयोग आमतौर पर हिंदू-अरबी अंकों जैसी संख्याओं के लेखन में क्यों नहीं किया जाता?
(1) रोमन अंक स्थानीय मान का नियोजन नहीं करते हैं, इसलिए इन अंकों का उपयोग करके गणना करना मुश्किल होता है।
(2) रोमन अंकों को याद करना मुश्किल है।
(3) रोमन अंकों का उपयोग करके संख्याओं को बनाना एक जटिल कार्य है।
(4) बच्चे अंग्रेजी वर्णमाला और रोमन अंकों में भ्रमित हो जाते हैं।

Show Answer/Hide

उत्तर – (1)

6. एक शिक्षक अपनी कक्षा में बच्चों को उनके परिवेश में मौजूद वस्तुओं के भौतिक गुणों को अपने शब्दों में समझाने के लिए प्रोत्साहित करता है।
अपने छात्रों के साथ ऐसी गतिविधि करने के पीछे शिक्षक का सबसे उचित उद्देश्य क्या है?
(1) यह एक बहुत ही रोचक गतिविधि है जिसे आकार की अवधारणा को पुनः देखने के लिए। खाली समय में किया जा सकता है।
(2) बच्चे अपनी भाषा में वस्तुओं को समझाने का आनंद लेते हैं जैसे कि वे डंब शराड्स खेलने का आनंद लेते हैं।
(3) यह बच्चों को अनौपचारिक रूप से किसी वस्तु के भौतिक गुणों का निरीक्षण करने का अवसर देता है जो आकारों के बारे में उनकी समझ को गहन बनाता है।
(4) यह एक उपयोगी गतिविधि है जो एक बच्चे को आकारों का परिचय कराती है।

Show Answer/Hide

उत्तर – (3)

7. अशिक्षित दुकानदार द्वारा उपयोग किए जाने वाले गणित –
(1) गणित कक्षा में उपयोगी नहीं हैं
(2) सभी गणितीय समस्याओं को हल करने में बहुत उपयोगी है।
(3) में अस्पष्टता और बहुत कम स्तर की शुद्धता है।
(4) की संबंधित समस्याओं को हल करने में वैकल्पिक रणनीति के रूप में कक्षाओं में शिक्षकों द्वारा चर्चा की जानी चाहिए।

Show Answer/Hide

उत्तर – (4)

8. एक शिक्षक को गणित कक्षा में बच्चों के एक विषय समूह को कैसे संभालना चाहिए?
(1) एक ही क्षमता वाले बच्चों को एक साथ समूहित रखकर और उनकी क्षमता के अनुसार प्रश्न देकर
(2) एक ही कक्षा में सभी बच्चों को एक साथ समूहित रखकर
(3) अलग-अलग क्षमताओं वाले बच्चों को एक साथ समूहित रखकर ताकि वे एक-दूसरे से सीख सकें
(4) कम क्षमता वाले बच्चों के अनुसार कक्षा में प्रश्न हल करके और उच्च क्षमता वाले बच्चों को जटिल प्रश्न गृहकार्य के रूप में देकर

Show Answer/Hide

उत्तर – (3)

9. गणित में सीखने के प्रतिफल इसलिए विकसित किए गए हैं ताकि
(1) गणना के लिए बच्चों को लघु विधियाँ बताई जाए।
(2) विभिन्न शैक्षणिक सर्वेक्षणों में बच्चों की उपलब्धि बढ़ाई जाए ।
(3) बच्चों द्वारा हासिल की जाने वाली कक्षावार दक्षता और कौशल को परिभाषित किया जाए।
(4) वर्ष की अंत परीक्षाओं के लिए बच्चों को तैयार किया जाए ।

Show Answer/Hide

उत्तर – (3)

10. निम्नलिखित में से कक्षा में हो रहा कौन-सा कार्य एक गतिविधि है?
(1) शिक्षक समझाते हैं कि प्रश्न कैसे हल करें
(2) बच्चों द्वारा कविता के रूप में गिनती का वाचन
(3) बच्चों द्वारा श्यामपट्ट से नकल करना
(4) बच्चों का अन्वेषण में लगना ।

Show Answer/Hide

उत्तर – (4)

11. बच्चों के बीच गिनती के कौशल को विकसित करने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा, पूर्व-संख्या अवधारणा के रूप में सीखने के लिए आवश्यक नहीं है?
(1) एक-एक संगतता
(2) क्रमबद्धता
(3) संख्या नाम यादृच्छिक रूप से पढ़ना
(4) समूह बनाना

Show Answer/Hide

उत्तर – (3)

12. एक बच्चे से यह पूछने पर कि “क्षेत्रफल क्या है?”, उसने लंबाई x चौड़ाई उत्तर दिया। क्षेत्रफल की अवधारणा के बारे में बच्चे की समझ के बारे में। आप क्या कह सकते हैं?
(1) बच्चे को क्षेत्रफल की अवधारणा के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
(2) बच्चे ने किसी भी बंद आकार के क्षेत्रफल के सामान्य विचार को आयत के क्षेत्रफल के रूप में उपयोग किया।
(3) बच्चा सही कह रहा है कि लंबाई x चौड़ाई है।
(4) बच्चा क्षेत्रफल और परिमाप की अवधारणा के बीच उलझन में है।

Show Answer/Hide

उत्तर – (2)

13. गणित सीखने के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
(1) गणित सीखने के लिए एक कठिन विषय है।
(2) आमतौर पर लड़कियाँ गणित में कमजोर होती हैं।
(3) हर कोई गणित सीख सकता है।
(4) गणित केवल कठोर अभ्यास से सीखा जा सकता है।

Show Answer/Hide

उत्तर – (3)

14. पायथागोरस प्रमेय को सिखाने के लिए एक शिक्षक ने एक शीट वितरित की है जिस पर समकोण वाले चार त्रिभुजों को खींचा गया था और बच्चे को त्रिभुज की भुजाओं के बीच संबंध खोजने के लिए कहा जाता है।
उपर्युक्त परिस्थिति में शिक्षक ने प्रयोग किया
(1) आगमन विधि
(2) निगमन विधि
(3) व्याख्यान विधि
(4) प्रयोगशाला विधि

Show Answer/Hide

उत्तर – (1)

15. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन ‘संकलना मानचित्र’ के बारे में सत्य नहीं है?
(1) संकल्पना मानचित्र अन्तःसंबंधित अवधारणाओं और उन्हें जोड़ने वाले लिंक का संग्रह प्रस्तुत करते हैं।
(2) संकल्पना मानचित्र केवल शिक्षकों द्वारा बनाया जाना चाहिए।
(3) संकल्पना मानचित्र प्रकृति में पदानुक्रमित है।
(4) संकल्पना मानचित्र नए शिक्षण को पूर्व ज्ञान से जोड़ने में सहायक हैं।

Show Answer/Hide

उत्तर – (2)

CTET Exam Sep 2016 Paper – 1 (English Language)

CBSE conducted the CTET (Central Teacher Eligibility Test) Exam Paper held on 18th Sep 2016 Morning and Evening Shift. Here The CTET Solved Question Paper I (Class I to V) Solved Paper. 

CTET (Central Teachers Eligibility Test) Paper First Session : Primary Level (Class 1 to Class 5).

परीक्षा (Exam) : CTET Paper I (Class I to V) 
भाग (Part) : English Language 
परीक्षा आयोजक (Organized) : CBSE 
कुल प्रश्न (Number of Question) : 30
परीक्षा तिथि (Exam Date) – 18th Sept 2016

Read Also …

CTET Exam Sep 2016 Paper -1 (Junior Level)
Part – English Language

Directions (Qs. 1-8) : Answer the following questions 1 honey. This st. by selecting the correct/most appropriate options.

The art of Madhubani painting is the traditional style developed in the Mithila region, in the villages around Madhubani, Bihar. Madhubani literally means a forest of honey. This style of painting has been traditionally used by the women of the region, though today men are also involved to meet the demand. The work is done on freshly plan mud walls. For commercial purposes, it is now being done on paper, cloth, etc.

The paintings are basically of religious nature. They are done in the special rooms of their homes (in the Pooja room, ritual. area, bridal room), on the main village walls, etc., for ceremonial or ritualistic purposes. The women offer prayers to the deity before starting the work. Figures from nature and mythology are adapted to suit their style. The themes and designs widely painted are the worship of Hindu deities such as Krishna, Rama, Shiva, Durga, Lakshmi, Saraswati, Sun and Moon, Tulsi plant, court scenes, wedding scenes and other social events taking place around them.

Floral, animal and bird motifs, geometrical designs are used to fill up all the gaps. There is hardly any empty space in this style. Cotton wrapped around a bamboo stick forms the brush. The colours applied are prepared by the artists. The skill is handed down the generations, and hence the traditional designs and patterns are widely maintained. It is believed that the genesis of Madhubani paintings came about when King Janaka asked for paintings to be developed for his daughter Sita’s wedding.

1. Madhubani paintings are no longer done exclusively by women on walls
A. as men are better painters
B. as paper is cheaper
C. because cloth is more durable
D. to meet their widespread demand

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

2. Madhubani paintings are essentially of religious nature when they are done
A. on the village walls
B. using figures from nature
C. in the Pooja room
D. in the bridal room

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

3. These paintings become secular when they depict
A. Tulsi plant
B. wedding scenes.
C. court scenes
D. worship of Saraswati

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

4. A Madhubani painting shows only:
A. flowers and plants
B. geometrical designs
C. a balanced portrayal of all of them
D. Hindu deities

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

5. The art of Madhubani painting is learnt in the:
A. families at home
B. homes of renowned artists
C. Ashrams of Madhubani
D. schools of art

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

6. ‘Floral’ is an adjective derived from the noun, ‘flower’.
Aural is derived from the noun:
A. ear
B. eye
C. mouth
D. morning

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

7. “_____ on freshly plastered mud walls.”
The word ‘plastered‘ is a/an:
A. infinitive
B. participle
C. particle
D. gerund

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

8. The word ‘genesis’ means the same as:
A. original
B. spirit
C. growth
D. birth

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

Directions (Qs. 9-13) : Answer the following questions by selecting the correct/most appropriate options.

9. Language is not:
A. symbolic
B. instinctive
C. social
D. arbitrary

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

10. When language development is a deliberate and conscious effort, language is:
A. acquired
B. honed
C. brushed up
D. learned

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

11. What is a ‘task’ in task-based language learning?
A. A piece of work which exposes learners to language
B. A piece of work which enables learners to do an activity
C. A piece of work for the parents to do their children’s homework
D. A piece of activity for teachers to do in the classroom

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

12. Travelogue is a genre of:
A. poetry .
B. criticism
C. bibliography
D. literature

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

13. The most important aspect of an effective language classroom is to provide learners with an opportunity to:
A. imitate
B. interact
C. interfere
D. assess

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

14. A teacher of Class V is practicing ‘interactive listening’ in the class. She should focus on:
A. listening and responding
B. listening and observing speakers’ attitude
C. listening to word stress and intonation
D. listening to the pronunciation

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

15. A word with same spelling and same pronunciation as another, but with a different meaning is a/an:
A. synonym
B. homonym
C. homophone
D. antonym

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

16. A shorter form of a group of words, which usually occurs in an auxiliary verb, is:
A. conjunction
B. connotation
C. connector
D. contraction

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

17. Aditi, a visually challenged child in Class IV, does not have any text in braille. How can a teacher facilitate her in reading the English textbook?
A. She may ask the principal to arrange a special teacher for her.
B. She may arrange and give the audio CD of the textbook to the child.
C. Instead of focussing on this single child, she may use her energy in teaching the remaining class.
D. She may ask her parents to look after their child.

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

18. Poetry teaching is generally meant for:
A. language learning
B. learning grammar
C. learning punctuation
D. enjoyment and appreciation

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

19. Reading English as a second language means:
A. decoding of letters and words
B. reading aloud
C. reading for grammar
D. meaning making

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

20. When learners give feedback on each other’s language, work, learning strategies, performance, etc., it is called:
A. peer assessment
B. formal assessment
C. group assessment
D. self-assessment

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

21. A teacher after completing a chapter asks the students some questions to review their learning and check their understanding. The questions she is asking will be based on:
A. middle-order thinking skills
B. lower-order thinking skills
C. hyper-order thinking skills
D. higher-order thinking skills

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

22. A good teaching-learning material (TLM) can best:
A. facilitate the teaching-learning process
B. be a source of entertainment
C. help the teacher to transact material without any modification
D. help the learners acquire a language

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

23. While providing feedback to the parents, a teacher should not:
A. compare the current performance of the child with her previous performance
B. give qualitative feedback about the child
C. share the incidents recorded in the anecdotes
D. compare their child with other children

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

Directions (Qs. 24 – 30): Answer the following questions by selecting the correct/most appropriate options.

A remarkable feature of Edison’s inventions was their basic simplicity. There were innumerable scientists possessing deep knowledge of electricity, chemistry, etc., but it was this unschooled genius who succeeded where they failed. What were his unique qualities? Firstly, he had an uncanny ability to judge the practical use of any scientific fact. Secondly, he was blessed with patience and perseverance. He would try out countless ideas till he found the right one. Third was his business acumen, which enabled him to earn the large sums of money necessary to conduct experimental work.
Edison’s enthusiasm for work and optimistic attitude ensured a long and productive life. Only after crossing the age of seventy-five did he start slowing down. During his final illness, his curiosity about his condition, medicines, and treatment, made the doctors think that that possibly he was taking this too as one of his scientific investigations! He passed away on 18 October, 1931, at the ripe old age of eighty-four.
During his lifetime itself Edison became one of the most famous men in the world. Honours were showered on him. Among them was the congressional gold medal in 1960, he was for his contributions to human welfare. In 1960, he posthumously elected to the Hall of Fame for Great Americans at New York University. But the tribute that was most eloquent was quite unintended. The authorities contemplated switching off the power supply in New York, the scene of his triumph in 1882, for two minutes as a mark of respect on his death. But 1931 was not 1882. Since normal life would have come to a standstill by the two-minute power cutoff, the idea was given up. There could be no greater tribute to the man than this negative tribute!

24. The most remarkable feature of Edison’s inventions was their:
A. multiple usefulness
B. low cost
C. aesthetic aspect
D. fundamental simplicity

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

25. According to the author, Edison became prosperous because he:
A. made the best use of his time
B. had great business sense
C. had luck on his side
D. worked very hard

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

26. To conduct experimental work, Edison needed:
A. huge amounts of money
B. calm and quiet atmosphere
C. sophisticated gadgets
D. support of generous patrons

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

27. Edison’s long and productive life can be attributed to:
A. his involvement in charitable work
B. his positive attitude
C. his immensely good health
D. a large circle of friends

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

28. The word “uncanny’ as used in the passage me
A. terrific
B. astonishing
C. weird
D. great

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

29. The opposite of ‘famous’ is:
A. unknown
B. negligible
C. unnoticeable
D. unpopular

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

30. Which part of speech is the underlined word!
“___ any scientific fact.”
A. Adjective
B. Adverb
C. Preposition
D. Noun

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

 

Read Also …. 

CTET Exam Sep 2016 Paper – 1 Part – Hindi Language (हिंदी भाषा)

CBSE conducted the CTET (Central Teacher Eligibility Test) Exam Paper held on 18th Sep 2016 Morning and Evening Shift. Here The CTET Solved Question Paper I (Class I to V) Solved Paper. 

CTET (Central Teachers Eligibility Test) Paper First Session : Primary Level (Class 1 to Class 5).

परीक्षा (Exam) : CTET Paper I (Class I to V) 
भाग (Part) : हिंदी भाषा (Hindi Language)
परीक्षा आयोजक (Organized) : CBSE 
कुल प्रश्न (Number of Question) : 30
परीक्षा तिथि (Exam Date) – 18th Sept 2016

Read Also …

CTET Exam Sep 2016 Paper -1 (Junior Level)
भाग – V हिंदी भाषा (Hindi Language)

निर्देश (प्र.सं. 1 से 9): नीचे दिए गए गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सही सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए।

लघु उद्योग उन उद्योगों को कहा जाता है जिनके समारम्भ एवं आयोजन के लिए भारी-भरकम साधनों की आवश्यकता नहीं पड़ती। वे थोड़े-से स्थान पर, थोडी पूँजी और अल्प साधनों से ही आरम्भ किए जा सकते हैं। फिर भी उनसे सुनियोजित ढंग से अधिकाधिक लाभ प्राप्त करके देश की निर्धनता, गरीबी और विषमताओं से एक सीमा तक लड़ा जा सकता है। अपने आकार-प्रकार तथा साधनों की लघता व अल्पता के कारण ही इस प्रकार के उद्योग-धंधों को कुटीर उद्योग भी कहा जाता है। इस प्रकार के उद्योग-धंधे अपने घर में भी आरंभ किए जा सकते हैं और अपने सीमित साधना का सदुपयोग करके आर्थिक लाभ कमाया जा सकता है और सुखी-समृद्ध बना जा सकता है। भारत जैसे देश के लिए तो इस प्रकार के लघु उद्योगों का महत्व और भी बढ़ जाता है क्योंकि यहाँ युवाओं की एक बहुत बड़ी संख्या बेरोजगार है। इसी कारण महात्मा गांधी ने मशीनीकरण का विरोध किया था। उनकी यह स्पष्ट धारणा थी कि लघु उद्योगों को प्रश्रय देने से लोग स्वावलम्बी बनेंगे, मजद-किसान फसलों की बुआई-कटाई से फर्सत पाकर अपने खाली समय का सदपयोग भी करेंगे। इस प्रकार आर्थिक समृद्धि तो बढेगी ही, साथ ही लोगों को अपने घर के पास रोजगार मिल सकेगा।

1. उन उद्योगों को लघु उद्योग कहा जाता है :
A. जो कम साधनों से शुरू किए जा सकते हैं।
B. जिन्हें निर्धन व्यक्ति आयोजित करते हैं।
C. जिन्हें अल्प लाभ मिलता है।
D. जो अल्प अवधि तक चलते हैं।

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

2. ‘मशीनीकरण’ से तात्पर्य है :
A. मशीनों की अधिकाधिक खरीद
B. मशीनों का अधिकाधिक उपयोग
C. मशीनों का अधिकाधिक निर्माण
D. मशीनों की अधिकाधिक उपलब्धता

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

3. लघु उद्योगों को प्रश्रय देने के संदर्भ में गांधीजी की क्या धारणा थी?
A. समय का सदुपयोग किया जा सके।
B. किसानों को बुआई-कटाई से फुर्सत मिल सके।
C. मशीनीकरण का विरोध किया जा सके।
D. लोगों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाया जा सके।

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

4. भारत जैसे देश के लिए लघु उद्योग-धंधों का महत्त्व क्यों बढ़ जाता है?
A. क्योंकि यहाँ बहुत-से लोगों को काम की जरूरत है।
B. क्योंकि यहाँ मशीनों की उपलब्धता बहुत कम है।
C. क्योंकि यहाँ युवा वर्ग को मशीनों पर काम करना नहीं आता
D. क्योंकि यहाँ कम पूंजी वाले लोग अधिक संख्या में हैं।

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

5. ‘विषमता’ का विपरीतार्थी है:
A. प्रतिकूलता
B. सामान्यतः
C. समानता
D. असमानता

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

6. ‘समृद्ध’ शब्द में भाव है।
A. धनी होने का
B. समर्थ होने का
C. रोजगार पाने का
D. खुशहाल होने का

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

7. ‘अल्पता’ शब्द है:
A. तद्भव
B. तत्सम
C. देशज
D. विदेशी

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

8: कौन-सा शब्द-युग्म शेष से भिन्न है?
A. दिन-रात
B. भारी-भरकम
C. पशु-पक्षी
D. माता-पिता

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

9. गद्यांश के अनुसार ‘प्रश्रय’ शब्द का भाव हैः
A. संरक्षण देना
B. नियुक्ति करना
C. अनुमोदन करना
D. स्वीकृति देना।

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

निर्देश (प्र.संः 10 से 14) : नीचे दिए गए प्रश्नों के सही/सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए।

10. पूरी पाठ्यचर्या में _____ में भाषा की भूमिका को अनदेखा नहीं किया जा सकता।
A. आकलन-निर्माण
B. मूल्य-निर्धारण ।
C. ज्ञान-निर्माण ।
D. व्याकरण-निर्माण

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

11. प्राथमिक कक्षाओं के भाषा-शिक्षक होने के नाते आपकी सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका है:
A. कक्षा में पाठ्य-पुस्तक का सही तरह से निर्वाह करना
B. बच्चों की भाषाई क्षमता के विकास के लिए तरह-तरह के अवसर जुटाना
C. बच्चों को वाद-विवाद के लिए तैयार करना
D. विद्यार्थियों को सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के लिए तैयार करना

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

12. दूसरी कक्षा में पढ़ने वाला रोहित हिन्दी की कक्षा में अपनी मातृभाषा में बात करता है। आप क्या करेंगे?
A. उसे बिल्कुल अनदेखा कर पढ़ाते रहेंगे ।
B. उसकी भाषा को समझने की कोशिश करेंगे ।
C. बाकी बच्चों से उसकी भाषा सीखने के लिए कहेंगे।
D. उसे डाँटेंगे कि वह कक्षा में मातृभाषा का प्रयोग न करे।

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

13. ‘पढ़ना सीखने के लिए कौन-सा उपकौशल अनिवार्य नहीं है?
A. भाषा की संरचना की समझ
B. भावनात्मक संबंध
C. वर्णमाला याद करने का कौशल
D. अनुमान लगाने का कौशल

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

14. द्विभाषिक बच्चे ____ विकास, सामाजिक सहिष्णुता और चिंतन में अपेक्षाकृत बेहतर होते हैं।
A. संक्रियात्मक, केंद्रित
B. संज्ञानात्मक, सीमित
C. संज्ञानात्मक, विस्तृत
D. संक्रियात्मक, सीमित

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

15. निम्नलिखित में से किसके अभाव में हम पढ़ नहीं सकते?
A. संयुक्ताक्षरों की पहचान
B. लिपि से परिचय
C. बारहखड़ी से परिचय
D. वर्णमाला की क्रमबद्धता का ज्ञान

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

CTET Exam Sep 2016 Paper – 1 Part – Environmental Studies

CBSE conducted the CTET (Central Teacher Eligibility Test) Exam Paper held on 18th Sep 2016 Morning and Evening Shift. Here The CTET Solved Question Paper I (Class I to V) Solved Paper. 

CTET (Central Teachers Eligibility Test) Paper First Session : Primary Level (Class 1 to Class 5).

परीक्षा (Exam) : CTET Paper I (Class I to V) 
भाग (Part) : पर्यावरण अध्ययन (Environmental Studies)
परीक्षा आयोजक (Organized) : CBSE 
कुल प्रश्न (Number of Question) : 30
परीक्षा तिथि (Exam Date) – 18th Sept 2016

Read Also …

CTET Exam Sep 2016 Paper -1 (Junior Level)
भाग – पर्यावरण अध्ययन (Environmental Studies)

1. नीचे दिए गए जीवों के समूहों में से किनकी दृष्टि श्रेष्ठ होती है तथा वे मनुष्यों की तुलना में चार गुना अधिक दूरी की वस्तुओं को देख सकते हैं? ने हैं
A. मधुमक्खी, मच्छर, तितली
B. बाघ, तेंदुआ, साँड़
C. साँप, रेशम-कीट, छिपकली ।
D. चील, गरुड़, गिद्ध ।

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

2. नीचे दिए गए खेती करने के विवरण को पढ़िए और इस ढंग की पहचान कीजिए :

“एक फसल को काटने के पश्चात खेत को कुछ वर्षों के लिए खाली छोड़ दिया जाता है। उसमें कुछ भी नहीं उगाया जाता है। इस भूमि में बाँस या अन्य खरपतवार, जो भी कुछ उग आता है, उन्हें उखाड़ा नहीं जाता, काटकर जला दिया जाता है। यह राख भूमि को उर्वर बनाती है। जब यह भूमि खेती के लिए तैयार हो जाती है, तब उसे हल्का-सा खोदा जाता है, भूमि को जोता नहीं जाता और उसमें बीज छिड़क दिए जाते हैं।”
A सिंचाई खेती
B. सहकारी खेती
C. झूम खेती
D. सीढ़ीनुमा खेती

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

3. जब कोई सपेरा अपने वाद्य-यंत्र बीन को बजाता है तो साँप उसकी ध्वनि पर अपने सिर को इधर-उधर घुमाता है। आपके विचार से साँप वाद्य-यंत्र के प्रति अनुक्रिया कैसे कर रहा है?
A. उस वाद्य-यंत्र की गति को देखकर 
B. उस वाद्य-यंत्र द्वारा उत्पन्न कम्पनों के प्रति अनुक्रिया करके
C. उस वाद्य-यंत्र को सँघकर
D. उस वाद्य-यंत्र की ध्वनि को सुनकर

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

4. “परिवार एक इकाई होता है जिसमें माँ, पिता और उनके दो बच्चे होते हैं।” यह कथनः
A. सत्य है, क्योंकि सभी भारतीय परिवार इसी प्रकार के होते हैं।
B. सही नहीं है, क्योंकि इस कथन में यह स्पष्ट करना चाहिए कि बच्चे जैविक होते हैं
C. सही नहीं है, क्योंकि परिवार कई प्रकार के होते हैं तथा परिवार का केवल एक ही प्रकार में वर्गीकरण नहीं किया जा सकता
D. सत्य है, क्योंकि यह किसी आदर्श परिवार का आकार है

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

5. मानवों के पेट में आमाशय रस की प्रकृति ………. होती है और वह भोजन के पाचन में सहायता करता है।
A. क्षारीय
B. उभयधर्मी
C. उदासीन
D. अम्लीय

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

6. कक्षा III के एक शिक्षक ने अपने बच्चों को निम्नलिखित पेड़ो/पौधों की पत्तियों को विभिन्न वर्गों में वर्गीकृत करने को कहा जैसे-नींबू, आम, तुलसी, पुदीना, नीम, केला आदि विद्यार्थियों ने पत्तियों का वर्गीकरण इस प्रकार किया
(a) दवाओं के गुणों वाली पत्तियाँ और दवाओं के गुण से रहित पत्तियाँ,
(b) बड़ी पत्तियाँ और छोटी पत्तियाँ।
शिक्षक ने समूह (a) को सही माना और समूह (b) को गलत।

निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन अधिगम और आकलन के प्रति शिक्षक के दृष्टिकोण को प्रतिबिंबित करता है?
A. वर्गीकरण का काम बहुत विशिष्ट और स्तरीकृत है तथा इसका एक ही सही उत्तर होता है।
B. यह क्रियाकलाप पत्तियों से सूचना ग्रहण करने पर केंद्रित है, जिसका भिन्न अर्थ लगाया जा सकता है।
C. बच्चे बहुत प्रकार के संदर्भो को कक्षा में ले आते हैं, जिसकी सराहना होनी चाहिए।
D. अपने अनुभवों पर निर्भर करते हुए बच्चे वर्गीकरण के बहुत-से तरीकों का उपयोग कर सकते हैं।

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

7. पर्यावरण अध्ययन की अपनी कक्षा में समूह क्रियाकलाप का निर्माण करते हुए आप निम्नलिखित विचारों में से किनका ध्यान रखेंगे?
1. बच्चों की रुचियों का ध्यान हो।
2. लड़कों और लड़कियों को समान रूप से रुचिकर लगे।
3. इसमें मूल्यवान सामग्री लगी हो।
4. सभी धार्मिक और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि के बच्चों को रुचिकर लगे।
A. 2 और 4
B. 2 और 3
C. 1, 2 और 4
D. 1, 3 और 4

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

8. निम्नलिखित सभी कथन पर्यावरण अध्ययन में सामूहिक रूप से क्रियाकलापों में संलग्न शिक्षकों और विद्यार्थियों के पक्ष में तर्क प्रस्तुत करते हैं, केवल एक कथन को छोड़कर। वह कथन कौन-सा है?
A. प्रौढ़ों के समर्थन से बच्चों को अपनी क्षमता से अधिक ज्ञान के निर्माण में सहायता मिल सकती है।
B. बच्चे परस्पर सामंजस्य और सहयोग करना सीखते हैं।
C. बच्चे दूसरे बच्चों से बात और बहस करने से अधिक सीखते हैं।
D. समूह क्रियाकलापों की वजह से बच्चे अंक उपलब्धि में अच्छा सुधार प्रदर्शित करते हैं।

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

9. समूह कार्य से पर्यावरण अध्ययन कर रहे बच्चों की सामाजिक-वैयक्तिक विशेषताओं के आकलन के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा उपकरण सर्वाधिक उपयुक्त होगा?
A. निर्धारण मापनियाँ
C. कागज-पेंसिल परीक्षण
B. दत्तकार्य
D. मौखिक प्रश्न

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

10. नीचे पौधों के बारे में बच्चों के कुछ सहजानुभूत विचार दिए गए हैं। इनमें से कौन-सा विचार वैज्ञानिक दृष्टि से ठीक है?
A. घास पौधा नहीं है।
B. कुछ सब्जियाँ फल होती हैं।
C. बीज किसी पौधे का हिस्सा नहीं होते।
D. गाजर और बंदगोभी पौधे नहीं हैं।

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

11. कक्षा IV की एक शिक्षिका ने अपने विद्यार्थियों से कहा-“कुछ वयोवृद्ध लोगों से यह पूछिए कि जब वे जवान थे तो क्या उन्होंने कुछ ऐसे पौधे देखे थे जो आजकल नहीं दिखाई पड़ते।”
उपर्युक्त प्रश्न के पूछे जाने पर निम्नलिखित में से किस कौशल के आकलन की संभावना नहीं है?
A. प्रयोग
B. चर्चा
C. प्रश्न पूछना
D. अभिव्यक्ति

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

12. एक शिक्षक प्रत्येक बच्चे को अपने घरों की रद्दी-सामग्री से कुछ उपयोगी वस्तु बनाने को कहता है। शिक्षक का शैक्षिक अभिप्राय नहीं है।
A. बच्चों को पुनश्चक्रण, पुनःप्रयोग और रूपांतरण को समझने देना
B. कूड़े से बनी श्रेष्ठ वस्तुओं की प्रदर्शनी आयोजित करना
C. कक्षा के श्रेष्ठ विद्यार्थी के बारे में निर्णय करना।
D. बच्चों में सृजनशीलता का विकास करना।

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

13. निम्नलिखित प्रश्नों को पढ़िएः 
A. मैंने क्रियाकलाप की योजना कितनी अच्छी बनाई?
B. मैंने योजना का अनुसरण कितना अच्छा किया?
C. मेरी शक्तियाँ क्या थीं?
D. मुझे सचमुच कठिन क्या लगा?
ऊपर दिए गए चार प्रकार के प्रश्नों के उत्तरों से होगा :
A. शिक्षकों का स्व-आकलन
B. बच्चों और शिक्षकों, दोनों का स्व-आकलन
C. शिक्षक द्वारा समग्र आकलन
D. बच्चों का स्व-आकलन ।

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

14. पर्यावरण अध्ययन की पाठ्य-पुस्तक में प्रयुक्त भाषाः
A. रूखी और बच्चों के द्वारा समझने में कठिनाई होनी चाहिए।
B. परिभाषाओं पर बल देते हुए औपचारिक बनाई जानी चाहिए।
C. तकनीकी और औपचारिक होनी चाहिए।
D. बच्चे की दिन-प्रतिदिन की भाषा से संबद्ध होनी चाहिए।

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

15. एक शिक्षक अपने विद्यार्थियों को विभिन्न पशुओं के चित्र देता है और उन पशुओं पर रंग भरने को कहता है जो हमारे घरों में नहीं रहते। इस क्रियाकलाप का उद्देश्य है।
1. सृजनात्मकता का विकास करना
2. अवलोकन का विकास करना
3. वर्गीकरण कौशल का विकास करना
4. डाटा संग्रह का विकास करना उपर्युक्त में से कौन-से सही हैं?
A. 1, 2 और 4
B. 2, 3 और 4
C. 1, 3 और 4
D. 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

error: Content is protected !!