CDS 2016 GK Paper Answe Key

CDS II Exam 2016 – General Knowledge Paper (Answer Key)

UPSC (Union Public Service Commission) द्वारा आयोजित CDS – (Combined Defence Services) Exam (II) – 2016 की परीक्षा के  सामान्य अध्ययन (General Studies) की उत्तर कुंजी (Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है

परीक्षा – CDS II 2016
आयोजक  – UPSC
विषय  – सामान्य ज्ञान (General Knowledge)
परीक्षा दिनांक (Date of Exam) – 23 Oct, 2016
कुल प्रश्न (Number of Question)  –
 120 

UPSC CDS (II) 2016 Exam Paper 
Subject – General Knowledge  

 

1. निम्नलिखित में से कौन-सी एक. गैस शहरी क्षेत्रों में कचरा-भराव क्षेत्रों (लैंडफिल) से अधिकतर निकलती हैं ?
A. नाइट्रोजन
B. हाइड्रोजन
C. मेथेन
D. ऑक्सीजन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. निम्नलिखित में से कौन-सा एक पर्यावरणीय परिवर्तन के प्रति सर्वाधिक संवेदनशील है ?
A. उभयचर
B. सरीसृप
C. स्तनपायी
D. कीट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. निम्नलिखित में से कौन-सा एक भारत में विद्युत् का सबसे बड़ा स्रोत है ?
A. पन-बिजली संयंत्र
B. नाभिकीय बिजली संयंत्र
C. ताप-विद्युत् संयंत्र
D. पवन ऊर्जा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. HIV विषाणु किसी व्यक्ति की रोधक्षमता किस प्रकार कमजोर करते हैं ?
A. मस्तूल कोशिकाओं को नष्ट करके
B. पट्टिकाणुओं (प्लेटलेट) को नष्ट करके
C. रक्ताणुओं को नष्ट करके
D. लसीकाणुओं को नष्ट करके

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. निम्नलिखित में से कौन-सा एक वायु प्रदूषक मानव रक्त के हीमोग्लोबिन के साथ संयोजित होकर ऑक्सीजन ले जाने की इसकी क्षमता को कम करता है, जिससे श्वासावरोध होता है और मृत्यु भी हो सकती है ?
A. क्लोरोफ्लुओकार्बन
B. फ्लाइ ऐश
C. कार्बन मोनॉक्साइड
D. सल्फर डाइऑक्साइड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. जनन की एक अनियमित विधि, जिसके परिणामस्वरूप निषेचन के बिना ही भ्रूण का विकास होता है, क्या कहलाती है ?
1. अनिषेकजनन (पर्थेनोजिनेसिस)
2. अपयुग्मन (एेपोगैमी)
3. बीजाणु-उद्भिदीय मुकुलन (स्पोरोफाइटिक बडिंग)
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
A. केवल 1
B. केवल 2
C. केवल 2 और 3
D. 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कार्बन का अपररूप नहीं है ?
A. कोयला
B. हीरा
C. लिखिज (ग्रैफाइट)
D. ग्रैफीन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. कागज निर्माण में, कच्चे माल का विर्गोदन किसके प्रयोग से किया जाता है ?
A. सल्फ्यूरिक अम्ल
B. विरंजक चूर्ण
C. दाहक सोडा (कॉस्टिक सोडा)
D. नाइट्रिक अम्ल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. डोलोमाइट चूर्ण का प्रयोग कुछ कृषि भूमियों में किया जाता है। इसके प्रयोग का क्या उद्देश्य होता है ?
A. मृदा के pH को बढ़ाना
B. मृदा के pH को कम करना
C. मृदा की फॉस्फोरस मात्रा को बढ़ाना
D. मृदा की नाइट्रोजन मात्रा को बढ़ाना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. निम्नलिखित में से कौन-सी एक स्वास्थ्य समस्या फ्लुओराइड की कमी के कारण होती है ?
A. दाँत का क्षरण
B. दाँत का कर्बुरण
C. अस्थियों का बंकन
D. जोड़ों की अकड़न

Show Answer/Hide

Answer – (A)

CDS 1 Exam 2016 – General Knowledge Paper (Answer Key)

UPSC (Union Public Service Commission) द्वारा आयोजित CDS – (Combined Defence Services) Exam (I) – 2016 की परीक्षा के  सामान्य अध्ययन (General Studies) की उत्तर कुंजी (Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है

परीक्षा – CDS I 2016
आयोजक  – UPSC
विषय  – सामान्य ज्ञान (General Knowledge)
परीक्षा दिनांक (Date of Exam) – 14 February 2016
कुल प्रश्न (Number of Question)  –
 120 

UPSC CDS (I) 2016 Exam Paper 
Subject – General Knowledge  

 

1. हृद्वाहिका रोग और अतिरक्तदाब के खतरों का सामना कर रहे व्यक्तियों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा एक ‘अच्छा कोलेस्टेरॉल’ माना जाता है ?
A. उच्च-घनत्व लिपोप्रोटीन (HDL)
B. निम्न-घनत्व लिपोप्रोटीन (LDL)
C. ट्राइग्लिसरॉइड
D. वसीय-अम्ल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. विटामिन और रोग के निम्नलिखित युग्मों में कौन-सा/से सही सुमेलित है/हैं ?
1. विटामिन A : रिकेट्स
2. विटामिन B1 : बेरी-बेरी
3. विटामिन C : स्कर्वी
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये :
A. केवल 2
B. केवल 2 और 3
C. केवल 1 और 3
D. 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. किसी पिण्ड के संवेग परिवर्तन की दर किसके बराबर होती है ?
A. परिणामी ऊर्जा
B. परिणामी शक्ति
C. परिणामी बल
D. परिणामी आवेग

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. किसी गर्म आतप दिवस के पश्चात् लोग छतों पर जल छिड़कते हैं, क्योंकि :
A. जल छत के आस-पास की वायु की ऊष्मा को तुरंत अवशोषित करने में सहायक है ।
B. जल की विशिष्ट ऊष्मा-धारिता निम्नतर होती है ।
C. जल आसानी से उपलब्ध है ।
D. जल की वाष्पीकरण की गुप्त ऊष्मा अधिक होती है ।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. नीचे दिये गये भारत के मानचित्र पर विचार कीजिये :
CDS I Exam 2018 General Knowledge ANSWER KEY

ऊपर दिये गये मानचित्र में अंकित क्षेत्र निम्नलिखित में से किस एक नकदी फसल के उत्पादन के लिए जाने जाते हैं ?
A. कपास
B. मूँगफली
C. गन्ना
D. तंबाकू

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. हिमालय की पीर पंजाल पर्वतमाला किसका भाग है ?
A. शिवालिक
B. पार हिमालय
C. केन्द्रवर्ती हिमालय
D. निम्न हिमालय

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. भारत की लैटेराइट मृदाओं के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

1. लैटेराइट मृदाएं सामान्यत: लाल रंग की होती हैं
2. लैटेराइट मृदाओं में नाइट्रोजन और पोटाश की प्रचुरता होती है
3. लैटेराइट मृदाएं राजस्थान और उत्तर प्रदेश में सुविकसित हैं
4. इस मृदा में टैपियोका और काजू की उपज अच्छी होती हैं
ऊपर दिये गये कथनों में से कौनसा/से सही है/हैं ?
A. केवल 1
B. 2, 3 और 4
C. केवल 1 और 4
D. 1, 2 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. भूमध्यसागरीय और मानसून जलवायु के संबंध में निम्नलिखित कथनों में से कौनसा/से सही है/हैं ?
1. भूमध्यसागरीय जलवायु में वर्षण शीतकाल में होता है, जबकि मानसून जलवायु में यह अधिकतर ग्रीष्मकाल में होता है
2. भूमध्यसागरीय जलवायु में, मानसून जलवायु की अपेक्षा, तापमान का वार्षिक परिसर अधिक होता है
3. दोनों ही जलवायुओं में वर्षा ऋतु और शुष्क ऋतु होती है
नीचे दिये गये कूट प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
A. केवल 1
B. केवल 2 और 3
C. केवल 1 और 3
D. 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. प्रेशर कुकरों का हैंडल प्लास्टिक का बना होता है, क्योंकि इसको ऊष्मा का कुचालक बनाया जाना चाहिए । इसमें कौनसा प्लास्टिक प्रयुक्त होता है, जो कि प्रथम मानव-निर्मित प्लास्टिक है ?
A. पॉलिथीन
B. टैरीलीन
C. नायलॉन
D. बेकेलाइट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. मेथिल आइसोसायनेट गैस, जिसके कारण दिसंबर 1984 में भोपाल में आपदा हुई थी, यूनियन कार्बाइड फैक्टरी में किसके उत्पादन के लिए प्रयुक्त होती थी ?
A. रंजक (डाई)
B. अपमार्जक (डिटर्जेंट)
C. विस्फोटक
D. पीड़कनाशी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

error: Content is protected !!