CDS 1 Exam 2016 - General Knowledge Paper | TheExamPillar
CDS I Exam 2018 General Knowledge ANSWER KEY

CDS 1 Exam 2016 – General Knowledge Paper (Answer Key)

31. ग्लूकोस ऊर्जा का स्रोत है । ग्लूकोस निम्नलिखित में से किस प्रकार का अणु है ?
A. कार्बोहाइड्रेट
B. प्रोटीन
C. बसा
D. न्यूक्लीक अम्ल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

32. कोशिका का जीवित अंश जीवद्रव्य (प्रोटोप्लाज्म) कहलाता है । यह किससे बना होता है ?
A. केवल कोशिकाद्रव्य (साइटोप्लाज्म)
B. कोशिकाद्रव्य और केंद्रकद्रव्य
C. केवल केंद्रकद्रव्य
D. कोशिकाद्रव्य, केंद्रकद्रव्य और अन्य कोशिकांग

Show Answer/Hide

Answer – (A)

33. अपने किस योगदान के लिए नॉर्मन बोरलॉग ने नोबेल पुरस्कार जीता ?
1. अत्यधिक उपज वाली फसलों का विकास ।
2. सिंचाई की आधारिक संरचनाओं का आधुनिकीकरण ।
3. संश्लेषित उर्वरकों और पीड़कनाशियों का आरंभ ।
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
A. केवल 1
B. केवल 2
C. केवल 2 और 3
D. 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (A)

34. किसी निकटदृष्टिता (मायोपिया) से ग्रस्त व्यक्ति को -1.25 डाइऑप्टर पॉवर है । उसके लेंस की फोकस दूरी और स्वरूप क्या है ?
A. 50 cm और उत्तल लेंस
B. 80 cm और उत्तल लेंस
C. 50 cm और अवतल लेंस
D. 80 cm और अवतल लेंस

Show Answer/Hide

Answer – (D)

35. 100 g द्रव्यमान का कोई बर्फ का टुकड़ा 0.C पर रखा गया है । 0.C पर पिघलने के लिए इसे कितनी ऊष्मा मात्रा आवश्यक होगी ? (बर्फ के पिघलने की गुप्त ऊष्मा का मान 333.6 J/g लीजिए) :
A. 750.6 J
B. 83.4 J
C. 33360 J
D. 3.336 J

Show Answer/Hide

Answer – (C)

36. निम्नलिखित हॉर्मोनों में किस एक में पैप्टाइड शृंखला होती है ?
A. ऑक्सीटॉसिन
B. कॉर्टिकोट्रॉपिन
C. इंसुलिन
D. कॉर्टिसोन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

37. निम्नलिखित में से कौनसा एक, रासायनिक परिवर्तन का उदाहरण है ?
A. कागज का जलना
B. नर्म लोहे का चुंबकित होना
C. जल में शक्कर का घुलना
D. जल से बर्फ के घनों का बनना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

38. निम्नलिखित में से कौनसा एक, दीर्घकालीन समुद्र तल परिवर्तन का कारण है ?
A. वायुमंडलीय विक्षोभ
B. समुद्री जल घनत्व में परिवर्तन
C. हिमखंडों का पिघलना
D. बर्फ-चादरों का पिघलना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

39. ब्रह्मपुत्र नदी की निम्नलिखित सहायक नदियों पर विचार कीजिए :
1. लोहित
2. तीस्ता
3. सुबंसिरी
4. संकोष
उपर्युक्त नदियों को पश्चिम से पूर्व की ओर क्रमबद्ध कीजिए :
A. 2-4-3-1
B. 2-3-4-1
C. 4-2-3-1
D. 3-1-2-4

Show Answer/Hide

Answer – (A)

40. निम्नलिखित में से कौनसा एक, दक्षिणी गोलार्ध में पवन का अपनी बाई ओर विक्षेपित होने का कारण है ?
A. उत्तरी और दक्षिणी गोलार्द्ध की जल मात्राओं में भिन्नता
B. ताप और दाब विभिन्नताएं
C. पृथ्वी का आनत अक्ष
D. पृथ्वी का घूर्णन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!