CDS 1 Exam 2016 - General Knowledge Paper | TheExamPillar
CDS I Exam 2018 General Knowledge ANSWER KEY

CDS 1 Exam 2016 – General Knowledge Paper (Answer Key)

11. पादपों और प्राणियों में प्रवर्धन के लिए जननद्रव्य (जर्मप्लाज़्म) की आवश्यकता होती है । जननद्रव्य क्या होता है ?
1. आनुवंशिक संसाधन
2. प्रजनन के लिए बीज या तंतु
3. अंड और शुक्राणु आधान
4. किसी जनन कोशिका का निर्धारण जोन
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
A. केवल 1
B. 1, 2 और 3
C. केवल 2 और 3
D. 2 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. डेंगू विषाणु किसके द्वारा रोगी के रक्त में पट्टिकाणु गणना को कम करने के लिए जाना जाता है ?
1. अस्थि मज्जा में पट्टिकाणुओं के उत्पादन की प्रक्रिया में व्यतिकरण कर
2. एन्डोथीलियल कोशिकाओं में संक्रमण कर
3. पट्टिकाणुओं के साथ बंधकर
4. आंत्र में पट्टिकाणुओं का संचय कर
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
A. केवल 1 और 2
B. केवल 1 और 3
C. 3 और 4
D. 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. यांत्रिक ऊर्जा की SI इकाई क्या है ?
A. जूल
B. वाट
C. न्यूटन-सेकण्ड
D. जूल-सेकण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. दो निकाय तापीय साम्य में कहे जाते हैं, यदि और केवल यदि :
A. उनके विभिन्न तापमानों पर होने पर भी उनके बीच ऊष्मा प्रवाह हो सकता हो
B. उनके विभिन्न तापमानों पर होने पर भी उनके बीच ऊष्मा प्रवाह नहीं हो सकता हो
C. उनके बीच कोई ऊष्मा प्रवाह न हो
D. उनके तापमान थोड़े भिन्न हों

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. ‘जर्मन सिल्वर’ का उपयोग सजावटी वस्तुओं, मुद्रा धातु, आभूषणों आदि के बनाने में होता है । इसको यह नाम देने का कारण क्या है ?
A. यह ताम्र की मिश्र धातु है और इसमें चाँदी एक घटक के रूप में होती है
B. चाँदी का उपयोग सर्वप्रथम जर्मनों ने किया
C. यह देखने में चाँदी जैसी होती है
D. यह चाँदी की मिश्रधातु है

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. पादपों में स्टिगमैस्टेरॉल, अर्गोस्टेरॉल, साइटोस्टेरॉल आदि जैसे विभिन्न स्टेरॉल होते है, जो कॉलेस्टेरॉल से अति निकट सादृश्य रखते हैं । ये पादप स्टेरॉल क्या कहलाते हैं ?
A. फाइटोस्टेरॉल
B. कैल्सिफेरॉल
C. आर्गोकैल्सिफेरॉल
D. ल्यूमिस्टेरॉल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. ब्रह्मपुत्र और सतलुज नदियों पर अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के अंतर्गत निम्नलिखित में से किस एक देश के साथ भारत ने समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं ?
A. पाकिस्तान
B. चीन
C. बांग्लादेश
D. नेपाल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. भारत में निम्नलिखित रेलवे क्षेत्रों (ज़ोन) में से किस एक का मुख्यालय, माध्य समुद्र तल से अधिकतम ऊँचाई पर स्थित है ?
A. पूर्व-मध्य रेलवे
B. दक्षिण-पूर्व रेलवे
C. दक्षिण-पश्चिम रेलवे
D. पश्चिम-मध्य रेलवे

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. स्टैलैक्टाइट और स्टैलैग्माइट किसके अभिलक्षण है ?
A. हिमनदीय स्थलाकृति
B. ज्वालामुखीय स्थलाकृति
C. कार्स्ट स्थलाकृति
D. नदीय स्थलाकृति

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. निम्नलिखित में से कौनसा एक, दिए गए ग्रहों का, उनके आमाप (व्यास) के बढ़ते हुए क्रम में, सही अनुक्रम है ?
A. मंगल – शुक्र – पृथ्वी – बुध – यूरेनस
B. बुध – मंगल – शुक्र – पृथ्वी – यूरेनस
C. बुध – मंगल – शुक्र – यूरेनस – पृथ्वी
D. शुक्र – बुध – मंगल – पृथ्वी – यूरेनस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!