CDS 1 Exam 2016 - General Knowledge Paper | TheExamPillar
CDS I Exam 2018 General Knowledge ANSWER KEY

CDS 1 Exam 2016 – General Knowledge Paper (Answer Key)

51. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. ‘हिन्द स्वराज’ में, महात्मा गाँधी ने व्यक्ति और साथ ही समाज के लिए उत्तम जीवन की संकल्पना का निरूपण किया है
2. ‘हिन्द स्वराज’, भारत में औपनिवेशिक राज के विरुद्ध गाँधी जी के लंबे संघर्ष प्राप्त अनुभव का परिणाम था
उपर्युक्त कथनों में से कौनसा/से सही है/हैं ?
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D. न तो 1, न ही 2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

52. निम्नलिखित में से कौनसा/से सांविधानिक निकाय है/हैं ?
1. राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग
2. राष्ट्रीय महिला आयोग
3. राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग
4. राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
A. केवल 1
B. केवल 1, 3 और 4
C. केवल 3 और 4
D. 1, 2, 3 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

53. अफ्रीकी-एशियाई पुनरुत्थान विषय पर बांदुंग सम्मेलन (1955) के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है ?
1. बांदुंग सम्मेलन इंडोनेशिया, म्यांमार (बर्मा), सीलोन (श्रीलंका), भारत और पाकिस्तान द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें विश्व की आधी से ज्यादा आबादी का प्रतिनिधित्व करने वाले 29 देशों ने प्रतिनिधि भेजे
2. इस सम्मेलन ने पाँचो प्रायोजकों के इस असंतोष को प्रतिबिंबित किया कि एशिया को प्रभावित करने वाले निर्णयों के विषय में उनसे परामर्श करने में पश्चिमी शक्तियों की अनिच्छा है
3. यह सम्मेलन चीनी जनवादी गणराज्य और संयुक्त राज्य अमरीका के बीच तनाव से चिंतित था
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
A. केवल 1 और 2
B. केवल 2 और 3
C. केवल 1 और 3
D. 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

54. निम्नलिखित में से किस पुरातत्त्वज्ञ ने पूर्व-हड़प्पा संस्कृति और परिपक्व हड़प्पा संस्कृति के बीच समानताओं को सर्वप्रथम अभिज्ञात किया ?
A. अमलानंद घोष
B. राखालदास बनर्जी
C. दया राम साहनी
D. सर जॉन मार्शल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

55. एलोरा स्थित कैलाशनाथ मंदिर और मामल्लपुरम स्थित शोर मंदिर के बीच निम्नलिखित में से कौनसी एक समानता है ?
A. दोनों ही नागर वास्तुकला के उदाहरण हैं
B. दोनों ही ठोस चट्टानों में से उत्कीर्ण किए गए हैं
C. दोनों ही गुप्त-काल के मंदिर हैं
D. दोनों ही पल्ल्व राजाओं के संरक्षण में निर्मित किए गए थे

Show Answer/Hide

Answer – (D)

56. निम्नलिखित में से किसका /किनका राजपूत चित्रकला में चित्रण नहीं किया गया है ?
1. कृष्ण की कथाएँ
2. राग और रागिनियाँ
3. हम्ज़ा के कार्य
4. बाबर के कार्य
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
A. 1, 2 और 3
B. 2, 3 और 4
C. केवल 3 और 4
D. केवल 4

Show Answer/Hide

Answer – (C)

57. किस एक पंचवर्षीय योजना की उच्च प्राथमिकता, मुद्रा स्फीति को नियंत्रित करने और आर्थिक स्थिति में स्थिरता लाने की थी ?
A. चौथी योजना (1969-74)
B. पाँचवी योजना (1974-79)
C. छठी योजना (1980-85)
D. सातवीं योजना (1985-90)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

58. फिलिप्स वक्र के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं ?
1. यह बेरोजगारी और मुद्रा स्फीति के बीच परस्पर प्रतिलोम संबंध (ट्रेड-ऑफ) दर्शाता है
2. फिलिप्स वक्र का अधोमुखी ढलवाँ वक्र सामान्यतः केवल अल्पकाल के लिए ही प्रामाणिक माना जाता है
3. दीर्घकाल में फिलिप्स वक्र को सामान्यतः बेरोजगारी की त्वरणहीन मुद्रा-स्फीति दर (NAIRU) पर क्षैतिज समझा जाता है
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
A. केवल 1
B. केवल 2 और 3
C. केवल 1 और 2
D. 1, 2 और 3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

59. निम्नलिखित में से कौनसा एक देश, यूरेशियाई आर्थिक संघ सदस्य नहीं है ?
A. बेलारूस
B. रूस
C. कज़ाखस्तान
D. उज़्बेकिस्तान

Show Answer/Hide

Answer – (D)

60. BRICS नेताओं ने कहाँ पर हुए शिखर-सम्मेलन में एक नए विकास बैंक को स्थापित करने के लिए करार पर हस्ताक्षर किए ?
A. नई दिल्ली, भारत (2012)
B. डर्बन, दक्षिण अफ्रीका (2013)
C. फोर्टालीजा, ब्राजील (2014)
D. ऊफा, रूस (2015)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!