CDS 1 2017 Answer Key

CDS 1 Exam 2017 – General Knowledge Paper (Answer Key)

UPSC (Union Public Service Commission) द्वारा आयोजित CDS – (Combined Defence Services) Exam (I) – 2017 की परीक्षा के  सामान्य अध्ययन (General Studies) की उत्तर कुंजी (Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है

परीक्षा – CDS I 2017
आयोजक  – UPSC
विषय  – सामान्य ज्ञान (General Knowledge)
परीक्षा दिनांक (Date of Exam) – 5 February 2017
कुल प्रश्न (Number of Question)  –
 120 

UPSC CDS (I) 2017 Exam Paper 
Subject – General Knowledge  

 

1. DNA की पॉलिन्यूक्लिओटाइड श्रृंखला में क्या समविष्ट होता है?
A. एक नाइट्रोजनी क्षारक, डीऑक्सीराइबोस शर्करा और फास्फेट समूह
B. एक नाइट्रोजनी क्षारक, राइबोस शर्करा और फास्फेट समूह
C. डीऑक्सीराइबोस शर्करा और राइबोस शर्करा और फास्फेट समूह
D. केवल एक नाइट्रोजनी क्षारक और फास्फेट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. DNA के एक तन्तुगुच्छ (स्टैण्डर्ड) से RNA में आनुवंशिक सूचना के प्रतिरूपण की प्रक्रिया क्या कहलाती है?
A. स्थानान्तरण
B. अनुलेखन
C. प्रतिकृतियन
D. उत्परिवर्तन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. AIDS का कारण ह्यूमन इम्युनोडेफिशिएन्सी वाइरस (HIV) है। सामान्यत: HIV संक्रमण का पारगमन किसके माध्यम से होता है?
A. संदूषित भोजन एवं जल ग्रहण करने से
B. संदूषित रक्त एवं उत्पादों के संचरण से
C. प्रदूषित हवा में साँस लेने से
D. संक्रमित व्यक्ति से हाथ मिलाने से

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. मानव शरीर में कोशिका वृधि एवं विभेदन अतिनियंत्रित एवं नियमित होते हैं, किन्तु कैन्सर कोशिकाओं में जाएगा
A. इन नियामक क्रियाविधियों के खराब हो जाने से सुदम (benign) एवं दुर्दम (malignant) अर्बुद (tumor) बनने लगते है
B. नियंत्रित कोशिका विभाजन एवं आनुवंशिक पदार्थ का अतिउत्पादन होता है।
C. RNA उत्परिवर्तित होता है एवं अल्प मात्रा में उत्पादित होता है।
D. DNA उत्परिवर्तित होता है एवं अल्प मात्रा में उत्पादित होता है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. पौधों को संक्रमित करने वाले अधिकांश विषाणुओं में क्या होता है?
A. एकल तन्तुगुच्छ वाला DNA
B. एकल तन्तुगुच्छ वाला RNA
C. दोहरे तन्तुगुच्छ वाला DNA और RNA
D. केवल दोहरे तन्तुगुच्छ वाला RNA

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. युग्मक-संलयन के परिणामस्वरूप क्या बनता है?
A. अगुणित युग्मनज
B. दिगुणित युग्मनज समूह
C. अचल पुंयुग्मक
D. गतिशील पुंयुग्मक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. मसूड़ों से रक्तस्राव, दाँतों का गिरना, अस्थियों का भंगुर होना एवं घाव भरने में देरी निम्नलिखित में से किस विटामिन की कमी से होती है?
A. विटामिन C
B. विटामिन K
C. विटामिन D
D. विटामिन B

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. जटुकड़े ब शुद्ध सिलिकन के एक को ऐलुमिनियम से मादित (रोगन) किया जाता है, तब
A. मादित सिलिकन के टुकड़े की चालकता अपरिवर्तित रहेगी
B. मादित सिलिकन का टुकड़ा n-प्ररुपी बन जाएगा
C. मादित सिलिकन का टुकड़ा p- प्ररुपी बन
D. मादित सिलिकन के टुकड़े की प्रतिरोधकता बढ़ जाएगी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. मान लीजिए, एक प्रतिरोध R पर वोल्टता V लगाते हैं। प्रतिरोध में ऊर्जा क्षय P है। अब तीन प्रतिरोधों, जिनमें से प्रत्येक का प्रतिरोध R है, के एक समांतर संयोजन में वही वोल्टता V लगाया जाता है। तब दूसरी स्थिति में होने वाला ऊर्जा क्षय कितना होगा?
A. P
B. 3P
C. p/3
D. 2p/3

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. निम्नलिखित में से कौन-सा एक अर्धचालक नहीं
A. सिलिकन
B. जर्मेनियम
C. कार्टूज
D. गैलियम आर्सेनाइड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

error: Content is protected !!