RSMSSB Patwar Pre Exam 2015 (Answer Key)

RSMSSB Patwar Pre Exam 2015 (Answer Key)

41. एक बच्ची एक जादुई दर्पण के सामने खड़ी है । वह अपने प्रतिबिम्ब में अपना सिर बड़ा, शरीर का मद्य भाग समान आकार का तथा पैर छोटे देखती है । ऊपरी सिरे से जादुई दर्पण में संयोजन का क्रम होगा ?
1. समतल, उत्तल तथा अवतल
2. उत्तल, अवतल तथा समतल
3. उत्तल, समतल तथा अवतल
4. अवतल, समतल तथा उत्तल

Show Answer/Hide

Answer – (4)

42. किसी निकट दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति का दूर बिन्दु नेत्र के सामने 80 सेमी दूरी पर है । इस दोष को संबोधित करने के लिए आवश्यक लेन्स की प्रकृति तथा क्षमता होगी।
1. उत्तल लेन्स + 1.25 D क्षमता का
2. अवतल लेन्स – 1.25 D क्षमता का
3. उत्तल लेन्स – 1.25 D क्षमता का
4. अवतल लेन्स + 1.25 D क्षमता का

Show Answer/Hide

Answer – (2)

43. किसी विद्युत धारावाही सीधी लम्बी परिनालिका के भीतर चुम्बकीय क्षेत्र
1. शून्य, होता है।
2. इसके सिरे की ओर जाने पर घटता है ।
3. इसके सिरे की ओर जाने पर बढ़ता है।
4. सभी बिन्दुओं पर समान होता है ।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

44. Ti प्लास्मिड जो आनुवशिक इंजीनिरिंग में प्रयुक्त होता है, प्राप्त होता है ।
1. बैसीलस थूरिनजिएन्सिस से
2. ईश्चेरिचिया कोलाई से
3. एग्राबैक्टिरियम राइजोजीन्स से
4. एग्रोबैक्टिरियम ट्यूमिफेशिएन्स से

Show Answer/Hide

Answer – (4)

45. हार्मोन उत्पादन से सम्बन्धित एक फलन है ।
1. हाइपोथेलेमस
2. पोंस
3. समुद्री घोड़ा
4. मज्जा

Show Answer/Hide

Answer – (1)

46. आर. बी. सी का जीवनकाल है।
1. 100 दिन
2. 110 दिन
3. 120 दिन
4. 130 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (3)

47. निम्न लिखित विषाणु में से कौनसा आम सर्दी का कारण बनता है ?
1. राइनो विषाणु
2. टी – 4 विषाणु
3. MSZ – विषाणु
4. सिमियन विषाणु 40

Show Answer/Hide

Answer – (1)

48. निम्न लिखित में से कौन से पादप से कीटनाशी पाइरेत्रम बनाया जाता है ?
1. साइमो पोगोन
2. क्राइसेन्थीमम
3. टेफ्रोसिया
4. विटीबैरिया

Show Answer/Hide

Answer – (2)

49. जब n प्रतिरोध, प्रत्येक का मान r है को समान्तर क्रम में जोड़ा जाता है, तब परिणामी प्रतिरोध का मान x है । जब यही n प्रतिरोधों को श्रेणी क्रम में जोड़ा जाये तो कुल प्रतिरोध होगा।
1. nx
2. rnx
3. x/n
4. n2x

Show Answer/Hide

Answer – (4)

50. रोग प्रतिकारक होते हैं ।
1. ܓ ग्लोब्यूलिन्स
2. एलब्यूमिन्स
3. विटामिन्स
4. शर्करा

Show Answer/Hide

Answer – (1)

51. निम्न लिखित अभिक्रिया : 4NH3(g) + 5O2(g) → 4NO(g) + 6H2O(g) उदाहरण है।
A) विस्थापन अभिक्रिया का
B) संयोजन अभिक्रिया का
C) अपचयन आभक्रिया का
D) उदासीनीकरण क्रिया का
1. (A) तथा (D)
2. (B) तथा (C)
3. (A) तथा (C)
4. (C) तथा (D)

Show Answer/Hide

Answer – (3)

52. 18 कैरट सोने में होता है।
1. 50% सोना
2. 18% सोना
3. 60% सोना
4. 75% सोना

Show Answer/Hide

Answer – (4)

53. डी सी जनरेटर में, आर्मेचर में उत्पन्न विद्युत होती है।
1. डी सी
2. ए सी
3. डी सी जनरेटर में आर्मेचर उपस्थित नहीं होता है,
4. उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (1)

54. एक समान चुम्बकीय क्षेत्र में घूर्णन करती कुण्डली में प्रेरित वि. वा. बल अधिकतम होगा जब
1. कुन्डली से जुड़ा फ्लक्स अधिकतम हो
2. कुण्डली से जुड़े फ्लक्स में परिवर्तन की दर न्यूनतम हो
3. कुण्डली से जुड़े फ्लक्स में परिवर्तन की दर अधिकतम हो
4. उपरोक्त में से कोई नही

Show Answer/Hide

Answer – (3)

55. निम्न में से किस प्रकार का RNA, RNA प्रसंस्करण में भाग लेता है ?
1. m-RNA
2. t-RNA
3. छोटे नाभिकीय RNA (SnRNA)
4. विजातीय नाभिकीय RNA (hnRNA)

Show Answer/Hide

Answer – (4)

56. एक पारिस्थितिकी तंत्र में ऊर्जा का स्त्रोत है ।
1. एटीपी
2. सूरज की रोशनी
3. डी. एन. ए
4. आर. एन. ए.

Show Answer/Hide

Answer – (2)

57. प्राकृतिक गैस का मुख्य घटक है ।
1. मीथेन
2. ईथेन
3. ब्यूटेन
4. प्रोपेन

Show Answer/Hide

Answer – (1)

58. एक 4 हैनरी की कुण्डली में प्रेरित वि. वा. बल 16 वोल्ट है । धारा के परिवर्तन की दर होगी।
1. 64 A/S
2. 32 A/S
3. 16 A/S
4. 4 A/S

Show Answer/Hide

Answer – (4)

59. पी. सी. आर से जाँच होती है ।
1. H. I. V की
2. कैंसर की
3. क्षय रोग की
4. हैजा की

Show Answer/Hide

Answer – (1)

60. शरीर की सबसे बड़ी रक्त वाहिका निम्न में से कौनसी है।
1. महा धमनी
2. केशिकाएँ
3. पल्मोनरी शिरा
4. दिल

Show Answer/Hide

Answer – (1)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!