RSMSSB Stenographer Pre Exam (Paper I) 21 March 2021 (Answer Key)

RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) द्वारा आयोजित राजस्थान आशुलिपिक की परीक्षा का आयोजन 21 मार्च 2021 को प्रथम पाली में आयोजित किया गयाRSMSSB Stenographer Pre Exam Paper I की परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है।

RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) Conduct the RSMSSB Stenographer Pre Exam Paper I held on 21 March 2021 Morning Shift. RSMSSB Stenographer Pre Exam Paper I 2021 Paper with answer key available here. 

पोस्ट (Post) — आशुलिपिक (Stenographer)
परीक्षा आयोजक (Organized by) — RSMSSB (Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board)
कुल प्रश्न (Total Question) — 150

RSMSSB Stenographer Pre Exam 2021 (Paper II) (Answer Key) Click Here 

Rajasthan Stenographer Exam Paper 2021
(Morning Shift)
(Answer Key)

1. गुप्त सैन्य संगठन वीर भारत सभा की स्थापना की
(A) लाला हरदयाल और महावत खान
(B) गोपाल सिंह खरवा और केसरी सिंह बारहठ
(C) अमरसिंह और सरदार सिंह
(D) रामसिंह और खुशाल सिंह

2. ट्रेंच कमीशन संबंधित है
(A) सीकर किसान आंदोलन
(B) बेगूं किसान आंदोलन
(C) अलवर किसान आंदोलन
(D) बिजोलिया किसान आंदोलन

3. राजस्थान में 1857 का संग्राम कहाँ से शुरू हुआ ?
(A) उदयपुर
(B) देओली
(C) नसीराबाद
(D) जयपुर

4. राजस्थान दिवस मनाया जाता है
(A) 30 मार्च
(B) 15 मई
(C) 18 अप्रैल
(D) 1 नवम्बर

5. राजस्थान के निम्नलिखित प्रजामंडलों पर विचार कीजिए :
1. किशनगढ़
2. बांसवाड़ा
3. जयपुर
इनकी स्थापना के अनुसार सही कालानुक्रम है
(A) 1, 2, 3
(B) 3, 1, 2
(C) 1, 3, 2
(D) 2, 1, 3

Read Also ...  RSMSSB Stenographer Pre Exam (Paper II) 21 March 2021 (Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. राजस्थान में भील और गरासिया लोगों को संगठित करने के लिए सम्प सभा की स्थापना की थी
(A) भोगीलाल पंड्या
(B) गोविंद गिरि
(C) जोरावर सिंह
(D) मोतीलाल तेजावत

7. मुख्यमंत्री का सात सूत्रीय कार्यक्रम संबंधित है
(A) नारी सशक्तिकरण से
(B) ग्रामीण विकास से
(C) वन्यजीव संरक्षण से
(D) शहरी विकास से

8. राजस्थान का एकीकरण कितने चरणों में पूरा हुआ ?
(A) सात
(B) आठ
(C) पाँच
(D) छह

9. ‘कू’ संबंधित है
(A) मीणा जनजाति के त्यौहार से
(B) भील जनजाति के घर से
(C) गरासिया जनजाति के हथियार से
(D) भील जनजाति के कपड़ों से

10. देश में त्रि-स्तरीय पंचायती राज प्रणाली को प्रारंभ करने वाला राजस्थान ___ राज्य था ।
(A) चौथा
(B) प्रथम
(C) द्वितीय
(D) तृतीय

11. जोड़ी मिलाइए:
पशु प्रजनन केंद्र – नस्ल
1. डग       a. राठी
2. चंदन    b. थारपारकर
3. नोहर    c. मालवी
 कूट :
.    1 2 3
(A) a c b
(B) c b a
(C) a b c
(D) b a c

12. शेखावटी ब्रिगेड का मुख्यालय कहाँ स्थित था ?
(A) फतेहपुर
(B) खेतड़ी
(C) सीकर
(D) झुंझुनू

13. राजस्थान का कौन सा शहर विश्व में रत्न बाजार के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) उदयपुर
(B) जयपुर
(C) अजमेर
(D) अलवर

14. राजेन्द्र कुमार भंडारी, जो हाल ही में चर्चा में थे, किस पुरस्कार के विजेता हैं ?
(A) अशोक चक्र, 2021
(B) सुभाषचंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार, 2021
(C) पद्म पुरस्कार, 2021
(D) परमवीर चक्र

Read Also ...  RSMSSB Forest Guard Exam 12 November 2022 (Second Shift) Answer Key

Click To Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. ‘एक्सरसाइज डेज़र्ट नाइट 21’ (भारत और फ्रांस के मध्य हवाई सैन्य अभ्यास) का आयोजन जनवरी, 2021 में किस स्थान पर हुआ था ?
(A) मुम्बई
(B) अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह
(C) गोवा
(D) जोधपुर

16. नवम्बर 2020 में राजस्थान के मुख्यमंत्री ने अपनी तरह के पहले ‘अंग दान स्मारक’ का वर्चुअली उद्घाटन यहाँ पर किया :
(A) कोटा

(B) जोधपुर
(C) जयपुर
(D) जैसलमेर

17. IUC’ का पूर्ण रूप क्या है, जो हाल ही में चर्चा में था ?
(A) Interconnect Utility Charges
(B) International Usage Charges
(C) Intermediate Usage Charges
(D) Interconnect Usage Charges

18. किस संस्थान ने ‘इंडिया इनोवेशन इंडेक्स’ का द्वितीय संस्करण जारी किया ?
(A) ISRO
(B) NITI आयोग
(C) CSIR
(D) RBI

19. जनवरी, 2021 में संपन्न WHO की कार्यकारी बोर्ड की अध्यक्षता किस देश ने की ?
(A) अमेरिका
(B) भारत
(C) चीन
(D) रूस

20. 1 जनवरी, 2021 को किस संस्था ने अपना 63वाँ स्थापना दिवस मनाया ? 7
(A) BSNL
(B) ISRO
(C) DRDO
(D) SBI

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!