RSMSSB Patwar Pre Exam 2015 (Answer Key)

RSMSSB Patwar Pre Exam 2015 (Answer Key)

21. हम्मीर ने सुल्तान अल्लाउद्दीन खिलजी के किस विद्रोही सेनापति को रणथम्भौर दुर्ग में शरण दी थी ?
1. अमीर खाँ
2. मीर अलाबन्दे खाँ
3. मीर जुबेर खाँ
4. मीर मुहम्मद शाह

Show Answer/Hide

Answer – (4)

22. सुमेलित कीजिए।
सम्प्रदाय                 प्रमुख पीठ (गद्दी)
A) गूदड सम्प्रदाय           i) जोधपूर
B) नवल सम्प्रदाय           ii) दाँतडा (भीलवाड़ा)
C) चरणदासी सम्प्रदाय   iii) दिल्ली
D) अलखिया सम्प्रदाय   iv) बीकानेर
कूट –
.    A B C D
1. (i) (ii) (iii) (iv)
2. (ii) (i) (iii) (iv)
3. (ii) (iii) (i) (iv)
4. (i) (iv) (iii) (ii)

Show Answer/Hide

Answer – (2)

23. मारवाड़ में ‘दामणी’ क्या था ?
1. ओढ़नी का एक प्रकार
2. कलात्मक जूतियाँ
3. एक राजस्व कर
4. सिंचाई करने का औजार

Show Answer/Hide

Answer – (1)

24. महाराणा कुम्भा द्वारा रचित ग्रंथ ‘संगीत राज’ कितने कोषों में विभक्त हैं ?
1. 7 (सात)
2. 4 (चार)
3. 9 (नौ)
4. 5 (पाँच)

Show Answer/Hide

Answer – (4)

25. राजस्थान में ‘घुडला त्यौहार’ कब मनाया जाता है ?
1. श्रावण शुक्ल अष्टमी
2. श्रावण कृष्ण अष्टमी
3. चैत्र कृष्ण अष्टमी
4. भाद्रपद शुक्ल अष्टमी

Show Answer/Hide

Answer – (3)

26. रामा, नाथा, छज्जू और सेफू चित्रकला की किस शैली से सम्बंधित चित्रकार हैं?
1. अलवर शैली
2. जोधपूर शैली
3. मेवाड़ शैली
4. जयपुर शैली

Show Answer/Hide

Answer – (2)

27. 17th July 1946 को किस राज्य में ‘बीरबल दिवस’ मनाया गया ?
1. बीकानेर
2. भरतपुर
3. जयपुर
4. उदयपुर

Show Answer/Hide

Answer – (1)

28. ‘चिडावा का गाँधी’ किसे कहा गया है ?
1. सरदार हरलाल सिंह
2. सेह घनश्याम दास बिड़ला
3. मास्टर प्यारेलाल गुप्ता
4. राधाकृष्ण बोहरा

Show Answer/Hide

Answer – (3)

29. “इतिहास में तांत्या तोपे को फाँसी देना ब्रिटिश सरकार का अपराध समझा जायेगा और आनेवाली पीढ़ी पूछेगी कि इस सजा के लिए किसने स्वीकृति दी और किसने पुष्टि की ?” ये कथन किसने कहा है ?
1. केप्टन शाँवर्स
2. ए.जी.जी लॉरेंस
3. जवाहरलाल नेहरू
4. मदनमोहन मालवीय

Show Answer/Hide

Answer – (1)

30. मारवाड़ पब्लिक सोसाइटी ओर्डीनेंस कब जारी किया गया ?
1. 1938 ई.
2. 1928 ई.
3. 1941 ई.
4. 1934 ई.

Show Answer/Hide

Answer – (4)

31. राष्ट्रपति की शक्तियाँ हैं ?
A) कार्यपालिका एवं विधायी शक्तियाँ
B) न्यायिक एवं वित्तीय शक्तियाँ
C) आपातकालीन एवं सैनिक शक्तियाँ
D) राष्ट्रपति शासन एवं प्रतिरक्षा शक्तियाँ
नीचे दिए हुए कूट के आधार पर सही उत्तर चुनिए
1. ‘A’ और ‘B’ केवल
2. ‘A’, ‘B’ एवं ‘D’ केवल
3. ‘B’, ‘C’ एवं ‘D’ केवल
4. ‘A’, ‘B’ और ‘C’ केवल

Show Answer/Hide

Answer – (3)

32. निम्न में से एक असत्य है । पता लगाइये ।
1. राजस्थान उच्च न्यायालय की स्थापना 1950 में की गई थी।
2. उच्च न्यायालय का क्षेत्राधिकार जयपुर एवं जोधपुर है।
3. उच्च न्यायालय की पीठ जोधपुर में है।
4. उच्च न्यायालय का एक न्यायासन जयपुर में है।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

33. निम्न कथनों में से कौनसा एक असत्य हैं ?
1. भारतीय संविधान में मई 2015 तक 100 संशोधन किए गए हैं ।
2. सातवें संशोधन 1956 से अप्रैल 2015 तक भारत के क्षेमाधिकार में 29 राज्य और 7 केन्द्र शासित प्रदेश हैं ।
3. गुजरात की राजधानी गान्धी नगर है ।
4. गंगटोक की राजधानी सिक्किम है ।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

34. संविधान 73 के संशोधन एक्ट 1992 विचार करता है देश में त्री – स्तरीय पंचायत व्यवस्था पर, ने निम्न में से क्या प्रावधान किए ?
A) जिला आयोजना समिति का गठन करना ।
B) राज्य चुनाव आयोग का गठन करना ।
C) पंचायतों की वित्तीय स्थिति की समीक्षा के लिए वित्त आयोग नियुक्त करना ।
नीचे दिए गए कूट के आधार पर सही उत्तर चुनिए।
1. ‘A’ केवल
2. ‘A’ एवं ‘B’ केवल
3. ‘B’ एवं ‘C’ केवल
4. ‘A’, ‘B’ एवं ‘C’

Show Answer/Hide

Answer – (4)

35. पंचायत राज व्यवस्था है ।
1. स्थानीय शासन की
2. स्थानीय प्रशासन की
3. स्थानीय स्वशासन की
4. ग्रामीण स्थानीय शासन की

Show Answer/Hide

Answer – (3)

36. निम्न में से एक असत्य है । पता कीजिए.
1. सरपंच ग्राम सभा की बैठक बुलाने के लिए उत्तरदायी है ।
2. ग्राम सेवक पंचायत के अभिलेखों के संधारण के लिए उत्तरदायी है ।
3. सरपंच पंचायत कर्मचारियों पर प्रशासनिक पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण रखता है ।
4. सरपंच राज्य सरकार को प्रतिवेदन एवं अभिलेख उपलब्ध करवाता है

Show Answer/Hide

Answer – (3)

37. भारत में सबसे ऊँचा विधि अधिकारी कौन है ?
1. महा न्यायवादी
2. महाधिवक्ता
3. न्यायामिकर्ता
4. विधि विभाग का महासचिव

Show Answer/Hide

Answer – (1)

38. एक राज्य के राज्यपाल के सन्दर्भ में निम्न कथनों में कौन से सही है ?
A) राज्य की कार्यपालिका की शक्तियाँ इसमें निहित हैं।
B) इनकी उम्र 35 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए।
C) यह अपने पद पर राष्ट्रपति की मर्जी पर ही बने रहते है ।
D) इनकी बरखास्तगी के कारण संविधान में उल्लेखित है ।
नीचे दिए हुए कूट के आधार पर सही उत्तर को चुनिए।
1. ‘A’, ‘B’ एवं ‘D’
2. ‘A’, ‘B’ एवं ‘C’
3. ‘A’, ‘C’ एवं ‘D’ 03-A
4. ‘A’, ‘B’, ‘C’ एवं ‘D’.

Show Answer/Hide

Answer – (2)

39. निम्न में से एक मौलिक अधिकार नही है ।
1. संवैधानिक उपचारों का अधिकार
2. संस्कृति एवं शिक्षा सम्बधी अधिकार
3. भारत की प्रभुता बनाए रखने का अधिकार
4. धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार

Show Answer/Hide

Answer – (3)

40. राजस्थान में पहली विधान सभा का समय है।
1. 1952-57
2. 1951 – 56
3. 1954 – 59
4. 1953 – 58

Show Answer/Hide

Answer – (1)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!