RSMSSB Patwar Pre Exam 2015 (Answer Key)

RSMSSB Patwar Pre Exam 2015 (Answer Key)

101. समीकरण 31/9 x 32/9 x 33/9 = (9)x में x का मान होगा –
1. ⅔
2. 1
3. ⅓
4. 2

Show Answer/Hide

Answer – (3)

102. तीन वर्ष पूर्व ‘ए’ तथा ‘बी’ की औसत आयु 18 वर्ष थी। ‘सी’ के साथ मिलने पर औसत आयु 22 वर्ष हो जाती है। तो ‘सी’ की वर्तमान आयु है ….. वर्ष
1. 24
2. 27
3. 28
4. 30

Show Answer/Hide

Answer – (1)

103. राम की आयु अपने पिता की आयु का छटवाँ भाग है । 10वर्ष बाद राम के पिता की आयु विमल की आयु से दुगनी होगी । यदि विमल का 8 वाँ जन्म दिवस 2 वर्ष पूर्व था तो राम की आयु है ………. वर्ष,
1. 24
2. 30
3. 6
4. कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (4)

104. एक परीक्षा में 80% विद्यार्थी अंग्रेजी में 85% विद्यार्थी गणित में और 75% विद्यार्थी दोनों विषयों में उत्तीर्ण हुये । यदि दोनों विषयों में अनुत्तीर्ण 40 विद्यार्थी हैं तो परीक्षार्थियों की संख्या है ………
1. 200
2. 400
3. 600
4. 500

Show Answer/Hide

Answer – (2)

105. ‘बी’ किसी कार्य को निचित समय में करता है इसके / समय में ‘ए’ इसका 1/, काम करता है । दोनों इसे 18 दिन में कर लेते हैं तो ‘बी’ अकेला ——- दिन में पूरा करेगा ।
1. 30
2. 35
3. 40
4. कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (1)

106. ‘ए’ किसी काम को 12 दिन में कर सकता है । ‘बी’ ‘ए’ से 60% अधिकतम है । ‘बी’ इसे पूरा कर लेगा …… दिन में
1. 6
2. 8
3. 6 ¼
4. 7 ½

Show Answer/Hide

Answer – (4)

107. दो नल एक टंकी को क्रमश 45 व 30 घंटे में भर सकते हैं। दोनों नल एक साथ खोले जावे तो कितने घंटों में भरेंगे ?
1. 37 ½
2. 7 ½
3. 15
4. 18

Show Answer/Hide

Answer – (4)

108.एक व्यक्ति 45 कि.मी. / घंटा की गति से कार से अपनी यात्रा 6 घंटे में पूरी करता है । इसे 5 घंटे में पूरी करने की कार की गति होगी …….. कि. मि / घंटा.
1. 55
2. 54
3. 53
4. 52

Show Answer/Hide

Answer – (2)

109. एक मोटर साइकिल सवार 39 कि.मी. की दूरी 45 मिनट में तय करता है । पहले 15 मिनट में x कि. मी. / घंटा की चाल से, आगामी 20 मिनट तक दुगनी चाल से तथा शेष दूरी पहली चाल से पूरी करता है । तो . का मान होगा ।
1. 31.2 कि. मी / घंटा
2. 36 कि. मी / घंटा
3. 40 कि. मी / घंटा
4. 52 कि. मी / घंटा

Show Answer/Hide

Answer – (2)

110. एक मनुष्य अपने घर से दफ्तर पैदल 4 कि. मी / घंटा की चाल से जाता है | वापस साईकिल से 16 कि. मी / घंटा की चाल से आता है । उसकी औसत चाल है ………. कि. मी / घंटा.
1. 10
2. 6
3. 6.4
4. कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (3)

111. एक व्यक्ति 6 कि. मी / घंटा की चाल से एक वर्गाकार मैदान के विकर्ण को 3 सेकण्ड में पार कर लेता है । मैदान का क्षेत्र फल है ……. वर्ग मीटर ।
1. 15.36
2. 13.60
3. 1.80
4. 12.50

Show Answer/Hide

Answer – (4)

112. यदि एक पोल की समतल धरती पर छाया की लम्बाई पोल की लम्बाई से दुगनी है तो सूर्य का उन्नयन कोण होगा ।
1. 30°
2. 45°
3. 60°
4. कोई नही

113. किसी धन का 4 वर्ष का साधारण ब्याज मूलधन का 1/5 है | व्याज की वार्षिक दर होगी-
1. 4%
2. 5%
3. 6%
4. उक्त में कोई नही

Show Answer/Hide

Answer – (2)

114. किसी धन का चक्रवृद्धि ब्याज पर 2 वर्ष का मिश्रधन रु. 3840/- तथा 3 वर्ष का मिश्रधन रु. 4096/- है । तो ब्याज दर है –
1. 7 ½ %
2. 8 ⅓ %
3. 6 ⅔ %
4. 8 %

Show Answer/Hide

Answer – (3)

115. एक व्यक्ति अपने गोलाकार खेत के 10 चक्कर लगाने पर 4.40 कि. मी की दूरी तय करता है । उसके खेत का क्षेत्रफल है –
1. 1.34 हैक्टेयर
2. 1.54 हैक्टेयर
3. 1.44 हैक्टेयर
4. 1.64 हैक्टेयर

Show Answer/Hide

Answer – (2)

116. एक 42 से. मी. त्रिज्या के वृत्तकार तार को काटकर उसकी वर्गाकार आकृति बनायी जाती है । वर्गाकार आकृति की भुजा होगी –
1. 66 से. मी
2. 64 से. मी
3. 72 से. मी
4. 68 से. मी

Show Answer/Hide

Answer – (1)

117. दी गयी फील्ड बुक में नापें मीटर में है । इसका फील्ड का कुल क्षेत्रफल है –
RSMSSB Patwar Pre Exam 2015 Answer Key
1. 1675 व. मी
2. 1880 व. मी
3. 1585 व. मी
4. 1625 व. मी

Show Answer/Hide

Answer – (3)

118. नीचे दी गई तालिका में विभिन्न आयु वर्ग लोगों की जनसंख्या प्रतिशत मे दी है।
RSMSSB Patwar Pre Exam 2015 Answer Key
किस आयु वर्ग में अधिकतम जन संख्या है ?
1. 16-25
2. 36-45
3. 56-65
4. इनमें कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (4)

119. प्रश्न संख्या 118 में दी गयी सारणी के आधार पर उत्तर देवे – प्रत्येक 10,000 पर 25 वर्ष तक के व्यक्तियों की संख्या है –
1. 4775
2. 4825
3. 4275
4. 1775

Show Answer/Hide

Answer – (1)

120. दिये गये पाई चार्ट से निम्न प्रश्न का उत्तर देवे – नौकरी तथा परिवहन में लगे व्यक्तियों की संख्या का योग निम्न व्यवसायों में से किस के योग के बराबर है ।
RSMSSB Patwar Pre Exam 2015 Answer Key
1. कृषि तथा परिवहन
2. व्यापार तथा उद्योग
3. कृषि तथा व्यापार
4. उद्योग तथा कृषि

Show Answer/Hide

Answer – (3)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!