101. समीकरण 31/9 x 32/9 x 33/9 = (9)x में x का मान होगा –
1. ⅔
2. 1
3. ⅓
4. 2
Show Answer/Hide
102. तीन वर्ष पूर्व ‘ए’ तथा ‘बी’ की औसत आयु 18 वर्ष थी। ‘सी’ के साथ मिलने पर औसत आयु 22 वर्ष हो जाती है। तो ‘सी’ की वर्तमान आयु है ….. वर्ष
1. 24
2. 27
3. 28
4. 30
Show Answer/Hide
103. राम की आयु अपने पिता की आयु का छटवाँ भाग है । 10वर्ष बाद राम के पिता की आयु विमल की आयु से दुगनी होगी । यदि विमल का 8 वाँ जन्म दिवस 2 वर्ष पूर्व था तो राम की आयु है ………. वर्ष,
1. 24
2. 30
3. 6
4. कोई नहीं
Show Answer/Hide
104. एक परीक्षा में 80% विद्यार्थी अंग्रेजी में 85% विद्यार्थी गणित में और 75% विद्यार्थी दोनों विषयों में उत्तीर्ण हुये । यदि दोनों विषयों में अनुत्तीर्ण 40 विद्यार्थी हैं तो परीक्षार्थियों की संख्या है ………
1. 200
2. 400
3. 600
4. 500
Show Answer/Hide
105. ‘बी’ किसी कार्य को निचित समय में करता है इसके / समय में ‘ए’ इसका 1/, काम करता है । दोनों इसे 18 दिन में कर लेते हैं तो ‘बी’ अकेला ——- दिन में पूरा करेगा ।
1. 30
2. 35
3. 40
4. कोई नहीं
Show Answer/Hide
106. ‘ए’ किसी काम को 12 दिन में कर सकता है । ‘बी’ ‘ए’ से 60% अधिकतम है । ‘बी’ इसे पूरा कर लेगा …… दिन में
1. 6
2. 8
3. 6 ¼
4. 7 ½
Show Answer/Hide
107. दो नल एक टंकी को क्रमश 45 व 30 घंटे में भर सकते हैं। दोनों नल एक साथ खोले जावे तो कितने घंटों में भरेंगे ?
1. 37 ½
2. 7 ½
3. 15
4. 18
Show Answer/Hide
108.एक व्यक्ति 45 कि.मी. / घंटा की गति से कार से अपनी यात्रा 6 घंटे में पूरी करता है । इसे 5 घंटे में पूरी करने की कार की गति होगी …….. कि. मि / घंटा.
1. 55
2. 54
3. 53
4. 52
Show Answer/Hide
109. एक मोटर साइकिल सवार 39 कि.मी. की दूरी 45 मिनट में तय करता है । पहले 15 मिनट में x कि. मी. / घंटा की चाल से, आगामी 20 मिनट तक दुगनी चाल से तथा शेष दूरी पहली चाल से पूरी करता है । तो . का मान होगा ।
1. 31.2 कि. मी / घंटा
2. 36 कि. मी / घंटा
3. 40 कि. मी / घंटा
4. 52 कि. मी / घंटा
Show Answer/Hide
110. एक मनुष्य अपने घर से दफ्तर पैदल 4 कि. मी / घंटा की चाल से जाता है | वापस साईकिल से 16 कि. मी / घंटा की चाल से आता है । उसकी औसत चाल है ………. कि. मी / घंटा.
1. 10
2. 6
3. 6.4
4. कोई नहीं
Show Answer/Hide
111. एक व्यक्ति 6 कि. मी / घंटा की चाल से एक वर्गाकार मैदान के विकर्ण को 3 सेकण्ड में पार कर लेता है । मैदान का क्षेत्र फल है ……. वर्ग मीटर ।
1. 15.36
2. 13.60
3. 1.80
4. 12.50
Show Answer/Hide
112. यदि एक पोल की समतल धरती पर छाया की लम्बाई पोल की लम्बाई से दुगनी है तो सूर्य का उन्नयन कोण होगा ।
1. 30°
2. 45°
3. 60°
4. कोई नही
113. किसी धन का 4 वर्ष का साधारण ब्याज मूलधन का 1/5 है | व्याज की वार्षिक दर होगी-
1. 4%
2. 5%
3. 6%
4. उक्त में कोई नही
Show Answer/Hide
114. किसी धन का चक्रवृद्धि ब्याज पर 2 वर्ष का मिश्रधन रु. 3840/- तथा 3 वर्ष का मिश्रधन रु. 4096/- है । तो ब्याज दर है –
1. 7 ½ %
2. 8 ⅓ %
3. 6 ⅔ %
4. 8 %
Show Answer/Hide
115. एक व्यक्ति अपने गोलाकार खेत के 10 चक्कर लगाने पर 4.40 कि. मी की दूरी तय करता है । उसके खेत का क्षेत्रफल है –
1. 1.34 हैक्टेयर
2. 1.54 हैक्टेयर
3. 1.44 हैक्टेयर
4. 1.64 हैक्टेयर
Show Answer/Hide
116. एक 42 से. मी. त्रिज्या के वृत्तकार तार को काटकर उसकी वर्गाकार आकृति बनायी जाती है । वर्गाकार आकृति की भुजा होगी –
1. 66 से. मी
2. 64 से. मी
3. 72 से. मी
4. 68 से. मी
Show Answer/Hide
117. दी गयी फील्ड बुक में नापें मीटर में है । इसका फील्ड का कुल क्षेत्रफल है –
1. 1675 व. मी
2. 1880 व. मी
3. 1585 व. मी
4. 1625 व. मी
Show Answer/Hide
118. नीचे दी गई तालिका में विभिन्न आयु वर्ग लोगों की जनसंख्या प्रतिशत मे दी है।
किस आयु वर्ग में अधिकतम जन संख्या है ?
1. 16-25
2. 36-45
3. 56-65
4. इनमें कोई नहीं
Show Answer/Hide
119. प्रश्न संख्या 118 में दी गयी सारणी के आधार पर उत्तर देवे – प्रत्येक 10,000 पर 25 वर्ष तक के व्यक्तियों की संख्या है –
1. 4775
2. 4825
3. 4275
4. 1775
Show Answer/Hide
120. दिये गये पाई चार्ट से निम्न प्रश्न का उत्तर देवे – नौकरी तथा परिवहन में लगे व्यक्तियों की संख्या का योग निम्न व्यवसायों में से किस के योग के बराबर है ।
1. कृषि तथा परिवहन
2. व्यापार तथा उद्योग
3. कृषि तथा व्यापार
4. उद्योग तथा कृषि
Show Answer/Hide
Send me pdf