161. पत्र शब्द का अनकार्थक शब्द समूह सही है।
1. पन्ना, पंख, मोती
2. पानी, पत्र, सूर्य
3. पन्ना, साँप, पवित्र
4. पत्ता, चिट्ठी, पंख
Show Answer/Hide
162. ‘शक्ति’ शब्द का अनेकार्थक शब्द समूह है।
1. शिवा, लक्ष्मी
2. शक्ति, दुर्गा
3. शिव, साँप
4. स्त्री, हनुमान
Show Answer/Hide
163. निम्नलिखित में से कौनसा शब्द – युग्म सही है ?
1. नारत-बादल. नारद कमल
2. नीर-जल, नीड़-मकान
3. मूल-जड़, मूल्य – माप
4. निर्झर-झरना, निर्जर-देवता
Show Answer/Hide
164. निम्न में से कौन सा शब्द युग्म सही है
1. प्रसाद भोग, प्रसाद-चारदीवारी
2. मेघ-बादल, मेघ-यज्ञ
3. रंक गई. रंग – वर्ण
4. बल- शक्ति, बल-पत्थर
165. निम्न में शत शुद्ध है।
1. मन : योग
2. पुरस्कार
3. युधिष्ठर
4. पुरस्कार
Show Answer/Hide
166 . निम्न में अशुद्ध शब्द है ।
1. मैथिली
2. प्रज्वलित
3. पैतृक
4. मान्यनीय
Show Answer/Hide
167. निम्न लिखित में से शुद्ध वाक्य है ।
1. हमतो अवश्य ही आयंगे ।
2. तब शायद यह काम जरुर हो जायेगा ।
3. यह कविता अनेक भाव प्रकट करती है ।
4. इस बात के कहने में किसी को संकोच न होगा ।
Show Answer/Hide
168. निम्नलिखित में से अशुद्ध वाक्य है।
1. कोयल आम की डार पर कूक रही है ।
2. इस कमरे की छत बहुत ऊँची है ।
3. मानव विधाता की श्रेष्टतम रचना है ।
4. व्यायाम स्वास्थ्य के लिए उपयोगी है ।
Show Answer/Hide
169. ‘अध्यापक ने कक्षा में गणित की परीक्षा ली’ वाक्य है –
1. कर्मवाच्य
2. कर्तृवाच्य
3. भाववाच्य
4. उपर्युक्त में से कोई नहीं ।
Show Answer/Hide
170. ‘मोहन से पढ़ा नहीं जाता है’ वाक्य है ।
1. भाव वाच्य
2. कर्तृवाच्य
3. कर्मवाच्य
4. उपर्युक्त में से कोई नहीं ।
Show Answer/Hide
171. निम्न लिखित में से कौन – सा वाक्य अकर्मक क्रिया का है ? –
1. रमेश ने सुरेश को पुस्तक दी ।
2. माली पेड़ों को पानी देता है ।
3. वीना सामान लाती है ।
4. बच्चा जोर से रोया।
Show Answer/Hide
172. जो क्रिया कर्म का बोध नहीं कराती है, उसे कहते है ।
1. प्रेरणार्थक क्रिया
2. संयुक्त क्रिया
3. अकर्मक क्रिया
4. सकर्मक क्रिया
Show Answer/Hide
173. पूर्वकालिक क्रिया का उदाहरण है ।
1. निशीय पानी पीकर दौड़ते चला गया ।
3. चोर भाग गया ।
2. दिनेश लड़कियों को पढ़ाता है ।
4. राम बैठा है।
Show Answer/Hide
174. ‘उर्वरा’ शब्द के लिए वाक्यांश है ।
1. बंजर भूमि
2. उपजाऊ भूमि
3. ऊसर भूमि
4. समतल भूमि
Show Answer/Hide
175. ‘व्याकरण जानने वाला’ वाक्य के लिए एक शब्द है।
1. व्याकरण ज्ञाता
2. व्याकरण – विशेषज्ञ
3. वैयाकरण
4. व्याकरण पंडित
Show Answer/Hide
176. ‘बाँहे खिलना’ मुहावरे का अर्थ है ।
1. बाल बिखर जाना
2. बहुत खुश होना
3. बगल झाँकना
4. कलि खिलना
Show Answer/Hide
177. ‘पक्षपात पूर्ण व्यवहार करना’ भाव की अभिव्यक्ति हुई है ।
1. चिराग तले अंधेरा ।
2. दाल में काला होना ।
3. अंधा बाँटे रेवडी फिर – फिर अपनों को दे।
4. तिनके की ओट में पहाड़ |
Show Answer/Hide
178. BALLOT का सही हिन्दी शब्द है ।
1. मतपत्र
2. परिपत्र
3. सूची पत्र
4. आवेदन – पत्र
Show Answer/Hide
179. BUREAUCRACY का समानार्थक हिन्दी शब्द है ।
1. जनतंत्र
2. शासन-तंत्र
3. अधिकारी – तंत्र
4. राजतंत्र
Show Answer/Hide
180. MINUTES का समानार्थक हिन्दी शब्द है ।
1. कार्यवृत्त
2. टिप्पणी
3. कार्यालय – ज्ञापन
4. निविदा
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|
Send me pdf