RSMSSB Patwar Pre Exam 2015 (Answer Key) | TheExamPillar
RSMSSB Patwar Pre Exam 2015 (Answer Key)

RSMSSB Patwar Pre Exam 2015 (Answer Key)

121. किस शार्टकट कुंजी (की) द्वारा वर्तमान प्रजेन्टेशन में नई स्लाइट इर्स्ट (डाली) की जा सकती है ?
1. Ctrl + N
2. Ctrl + M
3. Ctrl+S
4. उक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (2)

122. ALU है –
1 अर्थमैटिक लाजिक यूनिट
2. ऐरे लाज़िक यूनिट
3. ऐप्लीकेशन लाज़िक यूनिट
4. उक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (1)

123. सैल सीमा G2 से M12 के लिए सैल संदर्भ होगा –
1. G2.M12
2. G2;M12
3. G2:M12
4 . G2-M12

Show Answer/Hide

Answer – (3)

124. अगर कोई कम्प्यूटर दूसरे को डाटाबेस सुविधा प्रदान करता है तो वह जाना जाता है ।
1. वैब सर्वर

2. एप्लीकेशन सर्वर
3. डाटाबेस सर्वर
4. FTP सर्वर

Show Answer/Hide

Answer – (3)

125. दिनांक एवं समय प्रदर्शित होता है ..
1. टास्कबार पर
2. स्टैटस बार पर
3. सिस्टम ट्रे पर
4. लाँच पैड़ पर

Show Answer/Hide

Answer – (3)

126. निम्न में कौन फाँट स्टाइल (अंदाज) नहीं है ?
1. बोल्ड
2. इटैलिक
3. गेग्यूलर
4. सूपर स्क्रिप्ट

Show Answer/Hide

Answer – (4)

127. काम्यैक्ट डिस्क में किस तकनीकि का इस्तेमाल होता है ।
1. यात्रिंक (मैकेनिकल)
2. वैद्युतिक (एलेकट्रीकल)
3. एलैक्ट्रो मैगनैटिक
4. लेजर

Show Answer/Hide

Answer – (4)

128. URL से तात्पर्य है
1. युनिवर्सल रिसर्च लिस्ट
2. युनिवर्सल रिसोर्स (संसाधन) लिस्ट
3. युनिफार्म रिसोर्स लोकेटर
4. युनिफार्म रिसर्च लोकेटर

Show Answer/Hide

Answer – (3)

129. आप अपने हैंडआऊट में हैडर एवं फूटर जोड़ने के लिए प्रयोग कर सकते है –
1. टाइटल मास्टर
2. स्लाइड मास्टर
3. हैंडआऊट मास्टर
4. उक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (3)

130. कस्टम एनिमेशन टास्क पैन का कौनसा विकल्प आपको प्रीसैट अथवा कस्टम घूर्णन पथ (माशन पाथ) लागू करने की अनुमति प्रदान करता है ?
1. एड इफैक्ट
2. एमफैसिस
3. एनिमैट नाऊ
4. उक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (1)

131. प्रस्तोता (प्रजेन्टर) पर उपलब्ध स्लाइड शो विकल्प सभी को समाहित करता है केवल निम्न को छोड़कर –
1. ट्रांजिसन (संक्रमण) कमाण्ड
2. स्पीकर नोट कमाण्ड
3. मीटिंग रिमाइण्डर कमाण्ड
4. नेविगेशन कमाण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (1)

132.अगर सिस्टम टाइम एव दिनांक (डेट) गलत प्रदर्शित हो रही है तो इसका प्रयोग कर रिसैट कर सकते हैं ।
1. राइट
2. कलैण्डर
3. राइट फाइल
4. कन्ट्रोल पैनल

Show Answer/Hide

Answer – (4)

133. प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर में प्रयुक्त होता है ।
1. ट्रान्जिस्टर
2. वैक्यूम ट्यूब
3. मैगनैटिक कोरस
4. सिलिकान चिप

Show Answer/Hide

Answer – (2)

134. गिगाबाइट से तात्पर्य है ..
1. 1024 बाइट
2. 1024 किलोबाइट
3. 1024 मेगा बाइट
4. उक्त में कोई नही

Show Answer/Hide

Answer – (3)

135. निम्न में से कौन आपके प्रदर्शन (प्रजेन्टेशन) की मुद्रित प्रतिलिपि उपलब्ध करवाता है ?
1. आउट लाइन्स
2. स्पीकर नोट
3. आंडियन्स हैन्डआउट
4. उक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (3)

136. सिक्रेट की इन्क्रशन, के रूप में भी जाना जाता है –
1. प्राइवेट इन्क्रप्शन
2. सिक्रेट इन्क्रप्शन
3. सिमैट्रिक इन्क्रप्शन
4. असिमैट्रिक इन्क्रप्शन

Show Answer/Hide

Answer – (1)

137. वह साधन जिससे इन्टरनेट के द्वारा दूसरे कम्प्यूटर्स के बीच डाटा एवं फाइल्स का स्थानान्तरण किया जा सकता है –
1. TCP
2. FTP
3. आर्ची
4. गोफर

Show Answer/Hide

Answer – (1)

138. सूचना तकनीकी अधिनियम भारत में संशोधित किया गया –
1. 2000
2. 2005
3. 2008
4. 2010

Show Answer/Hide

Answer – (3)

139. इलेकट्रानिक कियोस्क एक रुप है –
1. गैर दुकान – खुदरा बिक्रि / नान – स्टोर रिटेलिंग
2. सूपर मार्केट
3. छूट – खुदरा विक्रेता / डिस्काउंट रिटेलर
4. सीमित लाइन विक्रेता / सीमित लाइन रिटेलर

Show Answer/Hide

Answer – (1)

140. कीबोर्ड इस तरह का एक यंत्र है –
1. इनपुट
2. आउटपुट
3. वर्ड प्रोसेसिंग
4. उक्त मे कोई नही

Show Answer/Hide

Answer – (1)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!