RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) द्वारा आयोजित राजस्थान पटवार की प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन वर्ष 2015 में संपन्न हुई थी। RSMSSB Patwar Pre Exam 2015 के परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है ।
पोस्ट (Post) — पटवार (Patwar)
परीक्षा आयोजक (Organized by) — RSMSSB (Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board)
कुल प्रश्न (Total Question) — 180
Rajasthan Patwar Pre Exam 2015 (Answer Key)
1. निम्नलिखित में से राजस्थान का कौन-सा / कौन – से भौतिक विभाग अपने धरातलीय लक्षणों से सही सुमेलित है/हैं? नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –
भौतिक विभाग | शैल समूह | धरातलीय लक्षण |
(i) दक्षिण | पूर्वी पहार आर्कियन | विन्ध्यन क्रम गौंडवाना लैण्ड का विस्तारित भाग |
(ii) पश्चिमी बालुका मैदान रायलो | क्रिटेशस क्रम | टैथिस सागर का अवशेष रूप |
(iii) अरावली अरावली | दिल्ली क्रम | प्राचीनतम वलित पर्वत श्रेणी |
(iv) उत्तर-पूर्वी मैदान | दक्कन लावा | विन्ध्यन क्रम सिन्धु नदी निर्मित मैदान का भाग |
कूट –
1. (ii) और (iii)
2. (i) और (iv)
3. (i), (ii) और (iii)
4. (ii), (iii) और (iv)
Click To Show Answer/Hide
2. निम्नलिखित में से कौन – सा समूह राजस्थान की पर्वत चोटियों का उनकी ऊँचाई के अनुसार अवरोही क्रम में सही क्रम दर्शाता है?
1. टाटगढ़ – खो – बीलाली – रोजा भाखर
2. खो – टाटगढ़ – रोजा भाखर – बीलाली
3. बीलाली – खो – टाटगढ़ – रोजा भाखर
4. रोजा भाखर – बीलाली – टाटगढ़ – खो
Click To Show Answer/Hide
3. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –
सूची – I सूची – II
(नदियाँ) (त्रिवेणी संगम)
A. बीगोद i) बनास, बेड़च, मेनाली
B. राजमहल ii) बनास, डाई, खारी
C. रामेश्वर घाट iii) बनास, चम्बल, सीप
D. बेणेश्वर iv) सोम, माही, जाखम
कूट –
. A B C D
1) (i) (iv) (iii) (ii)
2) (ii) (iv) (iii) (i)
3) (i) (ii) (iii) (iv)
4) (i) (iii) (ii) (iv)
Click To Show Answer/Hide
4. कोपेन द्वारा प्रस्तुत जलवायु प्रदेशों में से राजस्थान में कौन – सा सुमेलित नहीं है ?
1. Aw – दक्षिणी राजस्थान
2. Cwg – उत्तरी राजस्थान
3. BWhw – शुष्क मरुस्थल
4. BShw – अर्द्ध – शुष्क मरुस्थल
Click To Show Answer/Hide
5. राजस्थान की मिट्टी के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन – सा / कौन – से कथन सत्य है । हैं ? नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –
i) थार मरुस्थल में ग्रेनाइट और बलुआ-पत्थर शैलों से बलुई मिट्टी का निर्माण हुआ है।
ii) दक्षिणी भाग में ग्रेनाइट, नीस और क्वार्ट्जाइट शैलों से लाल लोमी मिट्टी का निर्माण हुआ है ।
iii) दक्षिण – पूर्वीभाग में बेसाल्ट लावा के क्षरण से काली मिट्टी का निर्माण हुआ है।
iv) दक्षिणी भाग में फास्फेटिक शैलों के क्षरण से मिश्रित लाल मिट्टी का मिमाण हुआ है ।
कूट –
1. (i), (ii) – और (iv)
2. (ii), (iii) और (iv)
3. (i), (ii) और (iii)
4. (iii) और (iv)
6. राजस्थान के वनों के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों का परीक्षण कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –
(i) शुष्क सागवान के वन राजस्थान के दक्षिणी भाग में संकेन्द्रित हैं।
(ii) सागवान के वन 75 से 110 सेमी. औसत वार्षिक वर्षा वाले क्षेत्रों में पाए जाते हैं ।
(iii) उपोष्ण – कटिबन्धीय सदाबहार वन माँउण्ट आबू पर पाए जाते हैं ।
(iv) पश्चिमी राजस्थान के वन मिश्रित पतझड़ वाले हैं।
कूट –
1. (i) और (ii)
2. (ii) और (iii)
3. (iii) और (iv)
4. (i), (ii) और (iii)
Click To Show Answer/Hide
7. कथन (A) – अरावली पर्वत श्रेणी निकटवर्ती क्षेत्रों में मरुस्थलीकरण के प्रसार को सीमित करती है ।
कारण (R) – अरावली पर्वत क्षेणी सम्पूर्ण राज्य में दक्षिण – पश्चिम से उत्तर – पूर्व की और अविच्छिन्न फैली हुई है ।
कूट –
1. (A) और (R) दोनों सही हैं, तथा (R) (A) की पूर्ण व्याख्या करता है।
2. (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R) (A) की आंशिक व्याख्या करता है ।
3. (A) सही हैं, किन्तु (R) गलत है ।
4. (A) गलत है, किन्तु (R) सही है।
Click To Show Answer/Hide
8. क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा कृषि – जलवायु खण्ड कौन – सा है ?
1. आर्द्र दक्षिणी मैदानी खण्ड
2. शुष्क पश्चिमी मैदानी खण्ड
3. बाढ़ संभाव्य पूर्वी मैदानी खण्ड
4. सिंचित उत्तर – पश्चिमी मैदानी खण्ड
Click To Show Answer/Hide
9. सूची – I को सूची – JI से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –
सूची – I सूची – II
(गाय की नस्लें) (राजस्थान के क्षेत्र)
A. उत्तर – पश्चिम i) गिर
B. दक्षिण – पश्चिम ii) कांकरेज
C. पश्चिम iii) थारपारकर
D. दक्षिण – पूर्व – मध्यवर्ती iv) राठी
कूट –
. A B C D
1. (iii) (ii) (i) (iv)
2. (i) (ii) (iii) (iv)
3. (i) (ii) (iv) (iii)
4. (iv) (ii) (iii) (i)
10. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –
सूची – I सूची – II
(जिला) (सिंचाई परियोजना)
A. गागरिन i) बूंदी
B. ताकली ii) बाराँ
C. ल्हासी iii) कोटा
D. चाकन iv) झालावाड़
कूट –
. A B C D
1. (iv) (iii) (ii) (i)
2. (iii) (iv) (i) (ii)
3. (iii) (iv) (ii) (i)
4. (i) (iv) (ii) (iii)
Click To Show Answer/Hide
11. केन्द्रीय भू-जल प्राधिकरण ने राजस्थान के निम्न में से कौन – से प्रशासनिक खण्डों (ब्लॉक्स) में भूमिगत जल दोहन पर रोक लगा दी है ?
1. बहरोड़, ओसियाँ, महुवा
2. सूरजगढ़, देसूरी, देवली
3. भीनमाल, टोडाभीम, टोडा रायसिंह
4. बहरोड़, भीनमाल, सूरजगढ़, धोंड व श्रीमाधोपूर
Click To Show Answer/Hide
12. राजस्थान का वह राष्ट्रीय राजमार्ग जो एक ही जिले में सीमित है –
1. 11A
2. 79A
3. 76 B
4. 3A
Click To Show Answer/Hide
13. सूची – I को सूची – II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –
सूची – I सूची – II
(खनन क्षेत्र) (खनिज)
A. सीसा एवं जस्ता i) लीलवानी
B. टंगस्टन ii) कोल्हन
C. मैंगनीज iii) गुढ़ा किसोरीदास
D. तांबा iv) वाल्टा
कूट –
. A B C D
1. (iii) (iv) (iii) (ii)
2. (iii) (ii) (iv) (i)
3. (iv) (i) (iii) (ii)
4. (iv) (ii) (iii) (i)
Click To Show Answer/Hide
14. ज़रीब – फीता सर्वेक्षण में गुनिया यन्त्र के प्रयोग के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों का परीक्षण कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –
i) जरीब रेखा पर शुद्धता से अन्तर्लम्ब डालने के लिए साधारण गुनिया की अपेक्षा प्रकाशीय गुनिया का प्रयोग अधिक उपयोगी है।
ii) प्रकाशीय गुनिया में दोनों आयताकार दर्पण परस्पर 450 कोण पर झुके होते हैं।
iii) दो ज़रीब रेखाओं के मध्य उचित संरेखन बनाए रखने हेतु समायोज्य गुनिया का प्रयोग किया जाता है ।
iv) प्रकाशीय गुनिया की कार्यप्रणाली दो अवतल दर्पणों से किसी प्रकाश-किरण के उत्तरोत्तर परावर्तन नियम पर आधारित है।
कूट –
1. (i), (ii) और (iv)
2. (i), (ii) और (iii)
3. (ii), (iii) और (iv)
4. (i) और (iv)
15. मील – फर्लाग में दूरियाँ तथा एकड़ों में क्षेत्रफल मापने के लिए निम्न में से कौन – सी ज़रीब प्रयोग में लाई जाती है/हैं ?
1. मीटरी और गन्टर ज़रीब
2. इन्जीनियर और गन्टर ज़रीब
3. इस्पाती फीता ज़रीब
4. गन्टर ज़रीब
Click To Show Answer/Hide
16. ‘ब्रोचगुर्जर’ नामक एक ताम्रपत्र के आधार पर राजपूतों को यू-ची जाति का वंशज मानते हुए इनका सम्बंध कुषाण जाति से किसने जोडा है ?
1. जार्ज थॉमस
2. डॉ. भण्डारकर
3. कनिंघम
4. डॉ. कानूनगो
Click To Show Answer/Hide
17. निम्न लिखित कथनों में से कौनसा / कौन से कथन चीरवा शिलालेख के बारे में सही है ?
i) यह 1273 ई में संस्कृत भाषा में उत्कीर्ण है।
ii) रत्नप्रभसूरी इसके प्रशस्तिकार थे ।
iii) इसके शिल्पी देल्हण थे ।
iv) अग्नि कुण्ड से उत्पन्न राजपूतों का इसमें उल्लेख है ।
1. (i), (ii) और (iv)
2. (i), (ii) और (iii)
3. (ii), (iii) और (iv)
4. (i), (ii), (iii) और (iv)
Click To Show Answer/Hide
18. किस शिलालेख में चौहानों को ‘वत्सगोत्र’ ब्राह्मण कहा गया है ?
1. चीरवा शिलालेख
2. श्रृंग ऋषि का शिलालेख
3. बिचोलिया शिलालेख
4. अपराजित का शिलालेख
Click To Show Answer/Hide
19. निम्न लिखित कथनों में कौनसा कथन / कौनसे कथन हिन्दू त्यौहारों के बारे में सही है।
i) अक्षय तृतीया —- वैशाख मास की शुक्ल पक्ष तृतीया
ii) निर्जला एकादशी —– ज्येष्ट मास की शुक्ल पक्ष एकादशी
iii) अक्षय तृतीया —– चैत्र मास की शुक्ल पक्ष ततीया
iv) निर्जला एकादशी —— आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष एकादशी
1. (i) और (ii)
2. (iii) और (iv)
3. केवल (iii)
4. (i) और (iv)
Click To Show Answer/Hide
20. बडवा ग्राम (कोटा) से कितने मौखरी यूप अभिलेख प्राप्त हुए है ?
1. 5 (पाँच)
2. 3 (तीन)
3. 4 (चार)
4. 7 (सात)
Click To Show Answer/Hide