RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) द्वारा आयोजित राजस्थान शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा ग्रेड-III (Physical Training Instructor Grade-III) की परीक्षा का आयोजन 25 सितम्बर, 2022 में संपन्न हुई। RSMSSB शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा ग्रेड-III (Physical Training Instructor Grade-III) के परीक्षा का प्रथम प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है ।
RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) Conduct the RSMSSB Physical Training Instructor Grade-III held on 25 September, 2022. RSMSSB Physical Training Instructor Grade-III Exam 2022 Paper-I with answer key available here.
पोस्ट (Post) — शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा ग्रेड-III (Physical Training Instructor Grade-III)
परीक्षा आयोजक (Organized by) — RSMSSB (Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board)
कुल प्रश्न (Total Question) — 100
Rajasthan Physical Training Instructor Grade-III Exam 2022
Paper – I (Answer Key)
1. भारतीय संविधान की कौन सी विशेषताएँ अमेरिका (USA) के संविधान से ली गई हैं ?
i. राष्ट्रपति का महाभियोग
ii. सुदृढ केंद्रीय व्यवस्था के साथ संघवाद
iii.उपराष्ट्रपति का पद
iv. न्यायपालिका की स्वतंत्रता
सही कूट चुनिये :
(A) i, iii, iv
(B) i, ii, iv
(C) i, iv
(D) ii, iii
Show Answer/Hide
2. किस मंदिर को ‘हाडौती का खजुराहो’ कहा जाता है ?
(A) शिव मंदिर, बाडौली
(B) शिव मंदिर, भण्डदेवरा
(C) शिव मंदिर, मेनाल
(D) शिव मंदिर, कंसुआ
Show Answer/Hide
3. एक खिलाड़ी खेल में भाग लेना पसन्द करता है, परन्तु वह किसी भी प्रकार की चोट से बचना भी चाहता है । उपरोक्त परिस्थिति में वह किस प्रकार की संघर्ष परिस्थिति को अनुभव कर रहा है ?
(A) स्वीकार्य स्वीकार्य संघर्ष –
(B) अस्वीकार्य अस्वीकार्य संघर्ष
(C) स्वीकार्य – अस्वीकार्य संघर्ष
(D) वैयक्तिक अस्वीकार्य संघर्ष
Show Answer/Hide
4. कौन सा भारतीय संविधान का लक्षण नहीं है ?
(A) संघात्मक व्यवस्था
(B) द्विसदनी विधानमंडल
(C) संवैधानिक परिषद
(D) न्यायिक पुनरवलोकन
Show Answer/Hide
5. निम्न में से किस व्यवस्था की विशेषताओं को भारत के संविधान में सम्मिलित किया गया है ?
(A) संघीय व्यवस्था की विशेषताएँ
(B) एकात्मक व्यवस्था की विशेषताएँ
(C) दोनों संघीय एवं एकात्मक व्यवस्था की विशेषताएँ
(D) परिसंघ व्यवस्था की विशेषताएँ
Show Answer/Hide
6. अधिगम का अनुक्रमणिक वर्गीकरण किसके द्वारा दिया गया था ?
(A) गैने द्वारा
(B) स्कीनर द्वारा
(C) लॉव द्वारा
(D) मर्फी द्वारा द्वारा
Show Answer/Hide
7. राजस्थान की किस सभ्यता को “ताम्रसंचयी” के नाम से भी जाना जाता है ?
(A) गणेश्वर
(B) बागौर
(C) आहाड
(D) गिलुण्ड
Show Answer/Hide
8. शिक्षा मनोविज्ञान का योगदान है
(A) उद्देश्य केन्द्रित शिक्षा
(B) शिक्षक केन्द्रित शिक्षा
(C) बाल केन्द्रित शिक्ष
(D) विषय केन्द्रित शिक्षा
Show Answer/Hide
9. निम्न में से कौन सा सम्प्रत्यय निर्माण का प्रथम पद है ?
(A) संवेदीकरण
(B) प्रत्यक्षीकरण
(C) समांगीकरण
(D) प्रत्ययीकरण
Show Answer/Hide
10. चिड़ावा के नानूराम एवं दुलियाराणा किस ख्याल के प्रसिद्ध कलाकार हैं ?
(A) शेखावाटी (शेखावटी) ख्याल
(B) कुचामनी ख्याल
(C) हेला ख्याल
(D) कन्हैया ख्याल
Show Answer/Hide
11. निम्न में से कौन सी भारतीय विदेश नीति की विशेषता नहीं है ?
(A) शांति
(B) मैत्री
(C) सह-अस्तित्व
(D) साम्राज्यवाद
Show Answer/Hide
12. निम्नांकित में से कौन सा देश महा जैव-विविधता प्रदेश में सम्मिलित है ?
(A) ग्रीनलैण्ड
(B) कोलम्बिया
(C) न्यूजीलैण्ड
(D) मिस्र
Show Answer/Hide
13. राज्य के किस जिले में बकरियों की संख्या सर्वाधिक है ?
(A) जोधपुर
(B) नागौर
(C) जैसलमेर
(D) बाड़मेर
Show Answer/Hide
14. किस देश ने सबसे पहले संयुक्त राष्ट्र संघ को छोड़ा ?
(A) इंडोनेशिया
(B) यूक्रेन
(C) रूस
(D) उत्तरी कोरिया
Show Answer/Hide
15. वापणी (बामणी) किस नदी की सहायक नदी है ?
(A) काली सिंध
(B) चम्बल
(C) बनास
(D) पार्बती
Show Answer/Hide
16. ‘अजारा की ओवरी’ किस शैली का भित्ति चित्र है ?
(A) जोधपुर
(B) नागौर
(C) किशनगढ़
(D) देवगढ़
Show Answer/Hide
17. एक कक्षा की पिकनिक में कुछ विद्यार्थी क्रिकेट खेल रहे हैं, कुछ बैठकर बातचीत कर रहे हैं तथा बाकी विद्यार्थी डांस कर रहे हैं । यह विद्यार्थियों की ______ भिन्नता के कारण होता है ।
(A) अभिक्षमता
(B) अभिवृत्ति
(C) रुचि
(D) बुद्धि
Show Answer/Hide
18. राजस्थान में 1857 का विप्लव सर्वप्रथम कहाँ प्रारम्भ हुआ था ?
(A) कोटा
(B) नीमच
(C) नसीराबाद
(D) आऊवा
Show Answer/Hide
19. त्रिनेत्र गणेशजी का मंदिर कहाँ स्थित है ?
(A) रणथम्भौर दुर्ग
(B) कुम्भलगढ़ दुर्ग
(C) अचलगढ़ दुर्ग
(D) जयगढ़ दुर्ग
Show Answer/Hide
20. व्यावसायिक अभियोग्यता परीक्षण का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
(A) अन्तर्निहित योग्यताओं का पता लगाना ।
(B) मानसिक योग्यताओं का पता लगाना ।
(C) कौशलों का पता लगाना ।
(D) मनोगत्यात्मक योग्यताओं का पता लगाना ।
Show Answer/Hide
Pti cut of janne ke lie rajasthan ke sabse bde group se jude msg kre 9982507556 par
Very nice