61. आद्योगिक विकास से रोजगार के अवसर बढ़ते है । उक्त कथन से निम्न से कौन सा निष्कर्ष निकलता है ।
1. मंदी से बेरोजगारी बढती है ।
2. बेरोजगारी से व्यक्ति की क्रय शक्ति घटती है ।
3. बेरोजगारी मंदी बढाती है ।
4. औद्योगिक दृष्टि विकसित देशों में बेरोजगारी की समस्या नगण्य है ।
Show Answer/Hide
62. सभी कुत्ते गधे हैं और सभी गधे बैल हैं। निम्न से कौनसा कथन सही है ।
1. कुछ कुत्ते गधे हैं ।
2. कुछ गधे बैल हैं ।
3. सभी कुत्ते और गधे बैल हैं ।
4. उक्त सभी
Show Answer/Hide
63. सरकारी स्कूलों में उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत कम होता है । उक्त कथन इंगित करता है कि –
1 सरकारी स्कूल में विद्यालय भवन नही है।
2. सरकारी स्कूलों में अच्छे पुस्तकालय नही हैं ।
3. सरकारी स्कूलों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा नहीं दी जाती है
4. सरकारी स्कूलों मे खेल मैदानों की कमी है ।
Show Answer/Hide
64. निम्न में बेमेल शब्द कौन सा है।
1. फूल गोभी, 2. मशरूम, 3. गाज़र, 4. आलू, 5. बैंगन
1. फूल गोभी
2. गाज़र
3. मशरूम
4. आलू
Show Answer/Hide
65. बेमेल शब्द कौन सा है।
1. पृथ्वी, 2. चन्द्रमा, 3. मंगल, 4. बुध
1. चन्द्रमा
2. बध
3. मंगल
4. पृथ्वी
Show Answer/Hide
66. यदि x = 2 + √3 हो तो √x + 1/√x का मान होगा ?
1. √3
2. √6
3. 2√6
4. 6
Show Answer/Hide
67. दो संख्याओं के वर्गों का योग 68 है और उनके अंतर का वर्ग 36 है, तो उनका गुणनफल होगा
1. 16
2. 32
3. 58
4. 30
Show Answer/Hide
68. पाँच व्यक्तियों क, ख, ग, घ तथा ड. का कोई एक समूह है । जिसमे —
i) ‘क’, ‘ख’ से नाटा है परन्तु ड. से लम्बा है ।
ii) ‘ग’ सबसे लम्बा है ।
iii) ‘घ’, ‘ख’ से नाटा परन्तु ‘क’ से लम्बा है । उक्त सूचना के आधार निम्न प्रश्नों का उत्तर दो । उनमें सबसे नाटा कौन है ?
1. ‘क’
2. ‘ख’
3. ‘घ’
4. ‘ड.’
Show Answer/Hide
69. प्रश्न संख्या 68 में दी गयी सूचना के आधार बतावें कि उनमें लम्बाई में दूसरे स्थान पर कौन है ?
1. ‘क’
2. ‘ख’
3. ‘घ’
4. ‘ड.’
Show Answer/Hide
70. प्रश्न संख्या 68 में दी गयी सूचना के आधार पर बतायें कि यदि पाँचों व्यक्तियों को लम्बाई आधार खडा करें तो बीच कौन होगा?
1. ‘क’
2. ‘ख’
3. ‘ग’
4. ‘घ’
Show Answer/Hide
71. निम्न लिखित सूचनाओं को पढकर नीचे दिये प्रश्नों के उत्तर देवे। P + Q का अर्थ है P, Q का पुत्र है। P – Q का अर्थ है P, Q की पत्नी है। P x Q का अर्थ है P, Q का भाई है। P ÷ Q का अर्थ है P, Q की बहन है । A + B – C का अर्थ हुआ ।
1. ‘C’ ‘A’ का पिता है।
2. ‘C’ ‘A’ का पुत्र है।
3. ‘C’ ‘A’ का चाचा है।
4. ‘C’ ‘A’ का भाई है ।
Show Answer/Hide
72. प्रश्न संख्या 71 में दी गयी सूचना के आधार पर बतायें कि A x B ÷ C का अर्थ हुआ ?
1. A और B आपस में भाई-भाई हैं ।
2. A,C का पिता है।
3. B, A की बहिन है।
4. A और C आपस में भाई बहिन हैं ।
Show Answer/Hide
73. मनोज को परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 36% अंक प्राप्त करने थे। उसने 24% अंक प्राप्त किये और वह 9 अंकों से अनुत्तीर्ण हुआ। पेपर का पूर्णांक था ?
1. 66
2. 75
3. 50
4. 60
Show Answer/Hide
74. एक कस्बे की वर्तमान जन संख्या 1,76,400 है । इसमें 5% की दर से प्रतिवर्ष वृद्धि हुयी है । 2 वर्ष पूर्व कस्बे की जनसंख्या थी.
1. 150 000
2. 160 000
3. 175 000
4. 180 000
Show Answer/Hide
75. एक घडी को Rs. 1440/- में बेचने पर 10% की हानि होती है । उसे कितने रुपये में बेचा जावे कि 15% का लाभ हो ।
1. Rs. 1840/-
2. Rs. 1850/-
3. Rs. 1800/-
4. Rs. 1860/-
Show Answer/Hide
76. एक नल एक टंकी को 16 घंटे में भर सकता है । परन्तु उसके तल में छेद होने के कारण उसे 24 घंटे में भर पाता है । यदि टंकी पूरी भरी है तो वह छेद से कितने घंटे में खाली हो जावेगी ।
1. 40
2. 36
3. 45
4. 48
Show Answer/Hide
77. किसी धन का 10% वार्षिक दर से 2 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज Rs. 420/- रुपये है । इस धन पर इसी दर से 3 वर्ष का सरल ब्याज होगा।
1. 500
2. 550
3. 600
4. 525
Show Answer/Hide
78. किसी संख्या के धन और वर्ग के मानों का अंतर 100 है और उसके वर्ग और संख्या का अंतर 20 है तो संख्या का मान । होगा
1. 3
2. 5
3. 4
4. इसन से कोई नहा
Show Answer/Hide
79. एक नाविक नदी की धारा के विरुद्ध 5 घंटे में 12 कि.मी. की दूरी तय करता है । उसी समय में धारा की दिशा में 22 कि.मी. की दूरी तय करता है ! तो धारा का वेग है ।
1. 1 कि.मी प्रति घंटा
2. 2 कि.मी प्रति घंटा
3. 1.5 कि.मी प्रति घंटा
4. 2.5 कि.मी प्रति घंटा
Show Answer/Hide
80. समान r त्रिज्या वाले वृत निम्न चित्रानुसार एक दूसरे को स्पर्श करते हैं । छायांकित क्षेत्र का क्षेत्र फल होगा ।
1. 5/7 r2
2. 3/7 r2
3. 6/7 r2
4. 4/7 r2
Show Answer/Hide
Send me pdf