RSMSSB Patwar Pre Exam 2015 (Answer Key)

RSMSSB Patwar Pre Exam 2015 (Answer Key)

141.एकसल वर्कशीट का प्रथम सैल को ऐसे लेबल किया जाता है –
1. AA
2. A1
3. Aa
4. A0

Show Answer/Hide

Answer – (2)

142. Ctrol+R को, के लिए प्रयुक्त किया जाता है –
1. आखिरी में बंद किये गये डाक्यूमैट को पुनः खोलने के लिए
2. अन्तिम मुद्रित पृष्ठ को पुनः मुद्रित करने के लिए
3. पैराग्राफ की अन्तिम फार्मेटिंग को पुनः लागू करने के लिए
4. चुने गये पैराग्राफ को राइट एलाइन करने के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (4)

143. MS Word में Ctrl+S होता है –
1. सिनेरियो के लिए
2. साइज के लिए
3. सेव करने के लिए
4. स्पैलिंग जाँचने के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (3)

144. कौनसा अनुप्रयोग (एप्लीकेशन) प्रदर्शन तैयार करने के लिए प्रयुक्त होता है ?
1. फोटोशाप
2. पावर पाइंट
3. आऊटलुक एक्सप्रैस
4. इन्टरनेट एक्सप्लोरर

Show Answer/Hide

Answer – (2)

145. कितने बिट 1 बाइट के बराबर होते है ?
1. 32
2. 1024
3. दस लाख
4. 8

Show Answer/Hide

Answer – (4)

146.ए पिक्सल होता है –
1. एक कम्प्यूटर प्रोग्राम जो तस्वीर बनाता है।
2. द्वितीयक स्मृति में संग्रहित तस्वीर
3. तस्वीर का सबसे छोटा ढूंढने वाला भाग
4. उक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (3)

147. डिजिटल सिग्नेचर है –
1. कम्प्यूटर पर स्कैन किये हुए हस्ताक्षर (सिग्नेचर)
2. हस्ताक्षर (सिग्नेचर) को पहचानने वाला अनुप्रयोग
3. पब्लिक की कुंजी इनक्रप्शन
4. सेन्डर का कोड़ नम्बर

Show Answer/Hide

Answer – (3)

148. ब्लूटूथ एक उदाहरण है –
1. व्यक्तिगत क्षेत्र नेटवर्क (पर्सनल एरिया नेटवर्क)
2. स्थानीय क्षेत्र नेटवर्क (लोकल एरिया नेटवर्क)
3. वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क
4. उल्लेखित में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (1)

149. नेटवर्क मे कन्जैशन घटित होता है ….
1. जब सिस्टम टर्मिनेट होता है ।
2. जब दो नोड़ के बीच कनैक्शन टर्मिनेट होता है।
3. ट्रैफिक (यातायात) ओवर लोडिंग की स्थिति मे।
4. उल्लेखित में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (3)

150. WI-Fi का विस्तार है –
1. वायरलैस फ्लो
2. वायर लेस फिड़ीलिटी
3. वाइड फिडीलिटी
4. उक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (2)

151. गुण संधि का उदाहरण है।
1. महोत्सव
2. महौषधि
3. अन्वेषण
4. गायन

Show Answer/Hide

Answer – (1)

152. अति + उक्ति शब्दों की संधि करने पर शब्द बनेगा :
1. अत्योक्ति
2. अत्युक्ति
3. अतियुक्ति
4. अतिउक्ति

Show Answer/Hide

Answer – (2)

153. बहुव्रीहि समास का उदाहरण है।
1. त्रिफला
2. चक्रधर
3. यथासंभव
4. धर्मवीर

Show Answer/Hide

Answer – (1), (2)

154. निम्न लिखित में कौन सा पद तत्पुरुष समास है ?
1. नवरात्र
2. अनुदिन
3. पदगत
4. धर्माधर्म

Show Answer/Hide

Answer – (3)

155. निम्न लिखित में से कौन से शब्द में ‘अभि’ उपसर्ग नहीं है ?
1. अधिपति
2. अभ्यागत
3. अभिमान
4. अभिभावक

Show Answer/Hide

Answer – (1)

156. प्रति उपसर्ग से कौन सा शब्द बना है ?
1. प्रयत्न
2. प्रबल
3. प्रत्यक्ष
4. पराजय

Show Answer/Hide

Answer – (3)

157. लिम्मा लिखित में से कौन सा शत है जिसमें हारा’ प्रत्यय नहीं है ।
1. पनिहाय
2. पालनहारा
3. लकड़हारा
4. किस्मतहारा

Show Answer/Hide

Answer – (4)

158. ‘गया’ शब्ट में कौन या प्रत्यय है ।
1. इवा
2. ऐया
3. एया
4. ईया

Show Answer/Hide

Answer – (2)

159. ‘भौंरा’ का पर्यायवाची शज है।
1. शिलीमुख
2. सारंग
3. पादप
4. केकी

Show Answer/Hide

Answer – (1), (2)

160. संधि शब्द का यही विलोम है।
1. विग्रह
2. लास
3. सृष्टि
4. व्यष्टि

Show Answer/Hide

Answer – (1)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!