RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) द्वारा आयोजित राजस्थान पटवार/पटवारी की परीक्षा का आयोजन 24 अक्टूबर 2021 को द्वितीय पाली में आयोजित किया गया। RSMSSB Patwari Exam 2021 की परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है।
RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) Conduct the RSMSSB Patwar / Patwari Exam 2021 held on 24 October 2021 Evening Shift. RSMSSB Patwar / Patwari Exam 2021 exam paper with Official answer key available here.
Post — पटवार / पटवारी (Patwari)
Organized by — RSMSSB (Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board)
Date of Exam – 24, October 2021
Booklet Series – A
Total Question — 150
Read Also ..
Rajasthan Patwari Exam Paper 2021 (Evening Shift)
(Official Answer Key)
1. फिल्म-फेयर पुरस्कार 2021 में किसने सहायक भूमिका में श्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता ?
(A) फारोख जफर
(B) तापसी पन्नू
(C) तिलोतमा शोम
(D) आलिया फर्निचरवाला
Show Answer/Hide
2. भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा खुदरा निवेशकों के लिए कौन सी योजना शुरू की गई जिसके द्वारा वे प्राथमिक एवं द्वितीयक दोनों प्रकार की सरकारी प्रतिभूतियों (G- Secs) को सीधे खरीद और बेच सकते हैं ?
(A) आर.बी.आई. रिटेल डायरेक्ट स्कीम
(B) जी-सेक ऑन सेल स्कीम
(C) आर.बी.आई. इन्वेस्ट
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
3. भारत की प्रथम भूतापीय विद्युत परियोजना ______ में स्थापित की जाएगी।
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) लद्दाख
(C) जम्मू एवं कश्मीर
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
4. मोदी सरकार में निम्न में से कौन वर्तमान में केन्द्र सूचना एवं प्रसारण मंत्री है ?
(A) अनुराग सिंह ठाकुर
(B) नरेन्द्र सिंह तोमर
(C) निर्मला सीतारमण
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
5. वह सर्वप्रथम आई.ए.एस. अधिकारी कौन है जिसने पैरालिम्पिक पदक जीता ?
(A) सुमित अन्तिल
(B) सुहास यथिराज
(C) देवेन्द्र झाझरिया
(D) कृष्णा नागर
Show Answer/Hide
6. भारत के किस शहर को “नर्मदापुरम” पुनर्नामित किया गया ?
(A) भरुच
(B) होशंगाबाद
(C) जबलपुर
(D) नरसिंहपुर
Show Answer/Hide
7. भारत की प्रथम हवाई टैक्सी सेवाएँ कहाँ से शुरू की गई थी ?
(A) हैदराबाद
(B) चंडीगढ़
(C) कोलकाता
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
8. भारत का प्रथम देशी विकसित डी.एन.ए. प्लामिड टीका है
(A) जायकोव-डी
(B) कोवैक्सीन
(C) कोवीशील्ड
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
9. “बुलेट्स ओवर बॉम्बे : सत्या एण्ड दि हिन्दी फिल्म गैंगस्टर” शीर्षक वाली नई पुस्तक निम्न में से किसने लिखी है ?
(A) विशाल भारद्वाज
(B) गोपाल वर्मा
(C) अनुराग कश्यप
(D) उदय भाटिया
Show Answer/Hide
10. भारत का प्रथम समुद्री गाय संरक्षण रिजर्व स्थापित करने वाला प्रथम राज्य कौन सा है ?
(A) केरल
(B) ओडिशा
(C) तमिलनाडु
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
11. बॉक्साइट अयस्क है
(A) लोहे का
(B) एल्यूमिनियम का
(C) चाँदी का
(D) मरकरी (पारे) का
Show Answer/Hide
12. किसे लाफिंग गैस (हास गैस) के रूप में जाना जाता है ?
(A) SO2
(B) N2O
(C) CO
(D) CH4
Show Answer/Hide
13. मानव शरीर में फेफड़े कहाँ पर स्थित होते हैं ?
(A) उदरीय गुहा
(B) मुख गुहा
(C) हृदयावरणी गुहा
(D) वक्षीय गुहा
Show Answer/Hide
14. निम्न में से कौन सा एक सुमेलित है ?
(A) कोरोनरी अटैक – संवहनी विस्फारण
(B) एथिरोस्क्लेरोसिस – धमनियों में अवरोध
(C) हाइपरटेन्शन – निम्न रक्त चाप
(D) हाइपोटेन्शन – हृदयाघात
Show Answer/Hide
15. अरवी (यैम) का हिस्सा जिसे खाया जा सकता है, उगता है
(A) ज़मीन की सतह पर
(B) ज़मीन के अन्दर
(C) जलीय सतह के ऊपर
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
16. ब्रेड, अनाज और पास्ता समूह एक अच्छा स्रोत है
(A) विटामिन C
(B) कैल्शियम
(C) कार्बोहाइड्रेट
(D) वसा
Show Answer/Hide
17. प्रोटीन की कमी के कारण कौन सा रोग होता है ?
(A) क्वाशियोरकॉर
(B) एनीमिया
(C) रिकेट्स
(D) हेमरेज
Show Answer/Hide
18. निम्न को सुमेलित करें :
सूची-I – सूची-II
a. इल्तुतमिश 1. दौलताबाद
b. अलाउद्दीन खिलजी 2. पुराना किला
c. मोहम्मद-बिन तुगलक 3. कुतुबमीनार
d. शेरशाह सूरी 4. सीरी
नीचे दिए गए कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनें :
कूट :
. a b c d
(A) 3 4 1 2
(B) 2 3 1 4
(C) 4 2 1 3
(D) 1 2 3 4
Show Answer/Hide
19. भारत की यात्रा करने वाले इन यात्रियों का कालक्रमानुसार सही क्रम निम्न में से कौन सा है ?
a. टामस रो
b. फाह्यान
c. द्वेनसांग
(A) a, b, c
(B) c, a, b
(C) b, a, c
(D) b, c, a
Show Answer/Hide
20. निम्न वक्तव्यों पर विचार करें:
1857 के सिपाहियों के विद्रोह का तात्कालिक कारण था
1. ईस्ट इंडिया कंपनी के नियंत्रण का हस्तांतरण
2. अंग्रेजों द्वारा भारतीयों का शोषण
3. भारतीय एवं अंग्रेज सैनिकों के मध्य असमानता
4. नई एनफील्ड रायफलों के लिए सैनिकों को चरबीयुक्त कारतूसों की आपूर्ति
(A) 1 व 2 सही हैं।
(B) 2, 3 और 4 सही हैं।
(C) केवल 4 सही है।
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide