RRB NTPC Stage 1 Exam Paper

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 30 March 2016 (2nd Shift)

81. यदि TEACHER=&!#@*!$ है, तो CREATE = ?
(a) @$*#&*
(b) @$*&#*
(c) @$!#&!
(d) @$!&#!

Show Answer/Hide

Answer – (C)

82. निम्नलिखित में से कौन सा एक सर्च इंजन (search engine) नहीं है?
(a) याहू
(b) बिंग
(c) फ्लिपकार्ट
(d) गीगाब्लास्ट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

83. अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष विश्वविद्यालय का वैश्विक मुख्यालय है
(a) अमेरिका
(b) कनाड़ा
(c) ब्रिटेन
(d) फ्रांस

Show Answer/Hide

Answer – (D)

84. फाइटोलॉजी (Phytology) का अध्ययन है
(a) मानव शरीर रचना
(b) पौधे
(c) Posology
(d) मानव मनोविज्ञान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

85. किसी कोड में 413 का अर्थ ‘Black is bold” है; तथा 97685 का अर्थ ‘Birds like the blue sky’ है; और 10274 का अर्थ है ‘Peacock is blue and bold’, ‘Blue’ को कौनसा अंक प्रदर्शित करता है?
(a) 1
(b) 4
(c) 7
(d) 8

Show Answer/Hide

Answer – (C)

86. 30 पुरुष एक काम को 80 दिनों में कर सकते है। 20 पुरुष उसी काम के दोगुने काम को कितने दिनों में करेंगे?
(a) 120
(b) 180
(c) 240
(d) 280

Show Answer/Hide

Answer – (C)

87. F के पास नोटों की एक निश्चित संख्या है जिनका मूल्य-वर्ग निम्नलिखित है।
9 x 1 रुपये, 5 x 5 रुपये, 6 x 10 रुपये, 7 x 20 रुपये, 8 x 50 रुपये, 9 x 100 रुपये F के पास कुल राशि कितनी है?
(a) 1,525 रुपये
(b) 1,465 रुपये
(c) 1,534 रुपये
(d) 1,493 रुपये

Show Answer/Hide

Answer – (C)

88. पुस्तक ‘अग्नि की उड़ान’ (Wings of Fire) के लेखक कौन है?
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) डॉ. राधाकृष्णन
(c) डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
(d) वी. वी. गिरी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

निर्देश (89 – 91): नीचे दी गई आकृति का अध्ययन करें और उस पर आधारित सवालों के जवाब दें।
RRB NTPC Stage 1 Exam Paper

89. सरीसृप की कुल संख्या का अनुपात स्तनधारी प्राणियों की तुलना में ____ है।
(a) 35/124
(b) 35/123
(c) 35/66
(d) 35/67

Show Answer/Hide

Answer – (B)

90. कौन से दो वर्ग परस्पर विशिष्ट हैं?
(a) पक्षी-उभयचर
(b) पक्षी-सरीसृप
(c) स्तनधारी प्राणी-सरीसृप
(d) स्तनधारी प्राणी-उभयचर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

91. ऐसे स्तनधारी प्राणी जो पक्षी हैं, लेकिन उभयचर नहीं है, उनका अनुपात केवल स्तनधारी प्राणी की तुलना में _____ है
(a) ⅓
(b) ⅕
(c) ⅗
(d) ¼

Show Answer/Hide

Answer – (D)

92. 12, 11, 18, 28, 19, 13, 19, 18 इन अंकों का रेंज ज्ञात कीजिए।
(a) 11
(b) 17
(c) 18
(d) 19

Show Answer/Hide

Answer – (B)

93. श्रेणी 1 से 99 तक की गणना में दहाई के कुल अंक कितने अंक हैं?
(a) 98
(b) 90
(c) 99
(d) 100

Show Answer/Hide

Answer – (B)

94. एक कॉलेज में उन छात्रों को प्रवेश दिया जाता है, जो निम्नलिखित मापदंडों को संतुष्ट करते हैं :
1. जिन छात्रों ने भौतिक शास्त्र में 85%, गणित में 90% और रसायन शास्त्र में 80% अंक प्राप्त किये है।
2. जिन छात्रों ने अंग्रेजी में न्यूनतम 70% अंक प्राप्त किये है।
3. वे छात्र जो क्रीड़ा या वाद्य यंत्रों में सिद्धहस्त है।
कॉलेज निम्नलिखित में से किस छात्र को निश्चित रूप से प्रवेश देगा?
(a) R ने भौतिक शास्त्र में 90%, रसायन शास्त्र में 80%, गणित में 88%, और अंग्रेजी में 75% अंक प्राप्त किये हैं और वह बाँसुरी बजाता है।
(b) Q ने भौतिक शास्त्र में 89%, गणित में 91.5%, अंग्रेजी | में 80%, रसायन शास्त्र में 82% अंक प्राप्त किए हैं और वह एक नर्तक है।
(c) P ने रसायन शास्त्र में 78%, गणित में 88%, भौतिक शास्त्र में 89%, अंग्रेजी में 80% अंक प्राप्त किए हैं और वह हॉकी खेलता है।
(d) S ने भौतिकी में 90%, रसायन शास्त्र में 81%, गणित में 95%, और अंग्रेजी में 81% अंक प्राप्त किए हैं और वह वायलिन बजाता है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

95. Among five trees, Plam is taller than Neem which is shorter than Coconut Teak is taller than Mango which is same in height as Neem. Plam is the tallest of all. What is ‘Teak’s height compared to Coconut.
(a) Teak is taller than Coconut
(b) Teak is shorter than Coconut
(c) Both are of the same height
(d) Cannot be determined

Show Answer/Hide

Answer – (D)

96. नीचे दिये गए विवरणों को ध्यान से पढ़े और प्रश्नों के सही जवाब दीजिए।
मुद्रास्फीति को इस तरह के परिभाषित किया गया है कि ज्यादा मुद्रा में कम सामग्री मिलना, इससे कीमतें बढ़ती हैं। और मुद्रा की खरीद शक्ति कम हो जाती है। इसलिए किसी को समान स्तर के उपभोग के लिए ज्यादा मुद्रा खर्च करने पर बाध्य होना पड़ता है।
दिये गए कथन के अनुसार निम्नलिखित में से कौनसा सही है?
(a) ज्यादा उपभोग के कारण कीमतें बढ़ती है।
(b) कीमतों में वृद्धि, आपूर्ति और माँग से संबंधित है।
(c) सामग्री की ज्यादा आपूर्ति होने व कम मांग होने के कारण कीमतें बढ़ती है।
(d) सामग्री की कम आपूर्ति व ज्यादा मांग के करण कीमतें बढ़ती है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

97. एक निश्चित धनराशि पर 2 वर्षों में 10% साधारण ब्याज की दर से 2000 रुपये का ब्याज मिलता है। यदि इसी धनराशि पर वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है, तो प्रभावी ब्याज की दर क्या होगी?
(a) 10.25
(b) 10.50
(c) 10.75
(d) 10.15

Show Answer/Hide

Answer – (B)

98. सौर का संबंध सूर्य से है तो चंद्र का संबंध है ?
(a) चन्द्र ग्रहण
(b) ग्रह
(c) चांद
(d) तारा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

99. यदि x2 + 17x + 72= 0 तो x का मान क्या होगा?
(a) -9 या 8
(b) –8 या 9
(c) -8 या -9
(d) 8 या 9

Show Answer/Hide

Answer – (C)

100. विस्तार करें: (c – 3)3
(a) c3 + 9c2 + 27c + 27
(b) c3 – 9c2 + 27c – 9
(c) c3 – 9c2 + 27c – 27
(d) c3 – 9c2 – 27c – 27

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Read Also :

Read Related Posts

 

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!