RRB NTPC Tire 1 Exam 2016

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 12 April 2016 (3rd Shift)

61. युग्म चुने जिनकी संख्याएँ दिए गए युग्म की भांति आपस से संबंधित हो
9 : 27 : : __ : __
(a) 5 : 125
(b) 8 : 64
(c) 15 : 135
(d) 81 : 729

Show Answer/Hide

Answer – (D)

62. 2000 रुपये का 8.25% की वार्षिक दर से 9 मार्च 2010 से 21 मई 2010 के बीच का सन्निकट साधारण ब्याज ज्ञात कीजिए।
(a) 43 रुपये
(b) 37 रुपये
(c) 33 रुपये
(d) 40 रुपये

Show Answer/Hide

Answer – (C)

63. वर्ष 2015 में नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में किसने शपथ ली?
(a) सुशील कोइराला
(b) बिध्या देवी भंडारी
(c) खड्गा प्रसाद शर्मा ओली
(d) कुल बहादुर गुरुंग

Show Answer/Hide

Answer – (C)

64. ‘?’ के स्थान पर क्या आयेगा?
3 : 243 : : 5 : ?
(a) 625
(b) 465
(c) 3125
(d) 425

Show Answer/Hide

Answer – (C)

65. रितेश एक पेन 20% लाभ पर 36 रुपये में बेचता है। यदि वह इसे 33 रुपये में बेचता तो लाभ/हानि प्रतिशत क्या होता?
(a) 10% लाभ
(b) 15% लाभ
(c) 12% हानि
(d) 18% हानि

Show Answer/Hide

Answer – (A)

66. निम्नलिखित में से रीढ़ की हड्डीवाला (वर्टिब्रेट) जीव कौन सा है?
(a) किवी
(b) स्पॉन्जस
(c) स्टार मछली
(d) श्रेडवर्म

Show Answer/Hide

Answer – (A)

67. अहमदनगर की किस रानी ने बादशाह अकबर का विरोध किया था?
(a) रानी दुर्गावती
(b) जीनत महल
(c) चांद बीबी
(d) रजिया सुल्तान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

68. क्विक सिल्वर quicksilver किसे कहते है?
(a) टाइटेनियम
(b) मर्कारी
(c) प्लेटिनम
(d) रेडियम

Show Answer/Hide

Answer – (B)

69. मार्टिन क्रोव जिनका निधन हाल ही में हुआ, किस देश के पूर्व क्रिकेट कप्तान थे?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) इंग्लैंड
(c) न्यूजीलैंड
(d) दक्षिण अफ्रीका

Show Answer/Hide

Answer – (C)

निर्देश (70-72) : नीचे दी गई सारणी 5 शहरों में, 5 महीनों में हुई किताबों की बिक्री की संख्या दर्शाती है।
RRB NTPC Tire 1 Exam 2016

70. यदि जुलाई महीने में सिटी B, D और E द्वारा बिक्री की गई कुल किताबों में से 30% शैक्षिक किताबें थी तो उन्ही स्टोरों द्वारा उसी महीने में कितनी गैर-शैक्षिक किताबी की बिक्री हुई?
(a) 379
(b) 389
(c) 399
(d) 309

Show Answer/Hide

Answer – (C)

71. जुलाई, सितंबर और अक्टूबर में सिटी C द्वारा औसतन कितनी किताबें बेची गई?
(a) 243
(b) 242
(c) 234
(d) 224

Show Answer/Hide

Answer – (A)

72. स्टोर A द्वारा जून और सितंबर माह में किताबों की कुल बिक्री और सिटी E द्वारा अगस्त और अक्टूबर में किताबों की कुल बिक्री में संबंधित अनुपात क्या है?
(a) 57 : 49
(b) 49 : 57
(c) 58 : 47
(d) 47 : 58

Show Answer/Hide

Answer – (D)

73. जब दो तरल पदार्थ एक-दूसरे में घुलते नही और सोल्यूशन नहीं बनाते है, तो उसे क्या कहते है?
(a) सॉल्वेंट
(b) सोल्यूट
(c) अमिश्रणीय (इम्मिसिबल)
(d) डीकैटेशन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

74. एक सुपरफास्ट दुरन्तों एक्सप्रेस 90 किमी/घंटा की चाल से दौड़ती हुई एक 36 किमी/घंटा की चाल से जा रही। मोटरसाइकिल को 25 सेकेंड में पार करती है। रेलगाड़ी की लंबाई मीटर में ज्ञात कीजिए।
(a) 375m
(b) 225m
(c) 275m
(d) 325m

Show Answer/Hide

Answer – (A)

75. पीहु और आयु 28 मी व्यास वाले एक वृत्ताकार पथ पर दौड़ रहे है। पीहु की चाल 48 मी/सेकंड तथा आयु की 40 मी/सेकंड है। वे एक बिंदु से एक ही समय पर और एक ही दिशा में पारंभ करते है। यह एक दूसरे से पहली बार कब मिलेंगे?
(a) 8 सेकंड
(b) 11 सेकंड
(c) 13 सेकंड
(d) 14 सेकंड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

76. यदि E = 5, GUN = 42 और ROSE = 57 तो GATE का मान क्या होगा?
(a) 23
(b) 32
(c) 33
(d) 35

Show Answer/Hide

Answer – (C)

निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न नीचे दिए गए विवरण पर आधारित है।

उत्पाद X, Y और Z के बारे में राय जानने के लिए एक सेल्समैन किसी शहर के 274 घरों का दौरा करता है। उसे पता चलता है कि 157 उत्पाद X का उपयोग करते है, 98 केवल उत्पाद X का उपयोग करत है, 22 तीनों का उपयोग करते है, 14 उत्पाद X और उत्पाद Z का तो उपयोग करते है। पर उत्पाद Y का उपयोग नहीं करते, 39 उत्पाद Y और उत्पाद Z का उपयोग करते है, 48 केवल उत्पाद Y का उपयोग कतरे है ।

77. कितने सिर्फ Z का उपयोग करते है?
(a) 10
(b) 50
(c) 52
(d) 25

Show Answer/Hide

Answer – (C)

78. कौन सा उत्पाद सर्वाधिक लोकप्रिय है?
(a) X
(b) Y
(c) Z
(d) X और Z दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (A)

79. उपयोगकर्ताओं का कितना भाग कम से कम दो उत्पादों का उपयोग करता है?
(a) 67/274
(b) 76/274
(c) 73/274
(d) 37/274

Show Answer/Hide

Answer – (B)

80. अव्यवस्थित अक्षरो को उनके स्वाभाविक क्रम में पुनर्व्यवस्थित करें और असंगत को चुने।
(a) SAMR
(b) MOETC
(c) USVNE
(d) PUJIERT

Show Answer/Hide

Answer – (B)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!