61. युग्म चुने जिनकी संख्याएँ दिए गए युग्म की भांति आपस से संबंधित हो
9 : 27 : : __ : __
(a) 5 : 125
(b) 8 : 64
(c) 15 : 135
(d) 81 : 729
Show Answer/Hide
62. 2000 रुपये का 8.25% की वार्षिक दर से 9 मार्च 2010 से 21 मई 2010 के बीच का सन्निकट साधारण ब्याज ज्ञात कीजिए।
(a) 43 रुपये
(b) 37 रुपये
(c) 33 रुपये
(d) 40 रुपये
Show Answer/Hide
63. वर्ष 2015 में नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में किसने शपथ ली?
(a) सुशील कोइराला
(b) बिध्या देवी भंडारी
(c) खड्गा प्रसाद शर्मा ओली
(d) कुल बहादुर गुरुंग
Show Answer/Hide
64. ‘?’ के स्थान पर क्या आयेगा?
3 : 243 : : 5 : ?
(a) 625
(b) 465
(c) 3125
(d) 425
Show Answer/Hide
65. रितेश एक पेन 20% लाभ पर 36 रुपये में बेचता है। यदि वह इसे 33 रुपये में बेचता तो लाभ/हानि प्रतिशत क्या होता?
(a) 10% लाभ
(b) 15% लाभ
(c) 12% हानि
(d) 18% हानि
Show Answer/Hide
66. निम्नलिखित में से रीढ़ की हड्डीवाला (वर्टिब्रेट) जीव कौन सा है?
(a) किवी
(b) स्पॉन्जस
(c) स्टार मछली
(d) श्रेडवर्म
Show Answer/Hide
67. अहमदनगर की किस रानी ने बादशाह अकबर का विरोध किया था?
(a) रानी दुर्गावती
(b) जीनत महल
(c) चांद बीबी
(d) रजिया सुल्तान
Show Answer/Hide
68. क्विक सिल्वर quicksilver किसे कहते है?
(a) टाइटेनियम
(b) मर्कारी
(c) प्लेटिनम
(d) रेडियम
Show Answer/Hide
69. मार्टिन क्रोव जिनका निधन हाल ही में हुआ, किस देश के पूर्व क्रिकेट कप्तान थे?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) इंग्लैंड
(c) न्यूजीलैंड
(d) दक्षिण अफ्रीका
Show Answer/Hide
निर्देश (70-72) : नीचे दी गई सारणी 5 शहरों में, 5 महीनों में हुई किताबों की बिक्री की संख्या दर्शाती है।
70. यदि जुलाई महीने में सिटी B, D और E द्वारा बिक्री की गई कुल किताबों में से 30% शैक्षिक किताबें थी तो उन्ही स्टोरों द्वारा उसी महीने में कितनी गैर-शैक्षिक किताबी की बिक्री हुई?
(a) 379
(b) 389
(c) 399
(d) 309
Show Answer/Hide
71. जुलाई, सितंबर और अक्टूबर में सिटी C द्वारा औसतन कितनी किताबें बेची गई?
(a) 243
(b) 242
(c) 234
(d) 224
Show Answer/Hide
72. स्टोर A द्वारा जून और सितंबर माह में किताबों की कुल बिक्री और सिटी E द्वारा अगस्त और अक्टूबर में किताबों की कुल बिक्री में संबंधित अनुपात क्या है?
(a) 57 : 49
(b) 49 : 57
(c) 58 : 47
(d) 47 : 58
Show Answer/Hide
73. जब दो तरल पदार्थ एक-दूसरे में घुलते नही और सोल्यूशन नहीं बनाते है, तो उसे क्या कहते है?
(a) सॉल्वेंट
(b) सोल्यूट
(c) अमिश्रणीय (इम्मिसिबल)
(d) डीकैटेशन
Show Answer/Hide
74. एक सुपरफास्ट दुरन्तों एक्सप्रेस 90 किमी/घंटा की चाल से दौड़ती हुई एक 36 किमी/घंटा की चाल से जा रही। मोटरसाइकिल को 25 सेकेंड में पार करती है। रेलगाड़ी की लंबाई मीटर में ज्ञात कीजिए।
(a) 375m
(b) 225m
(c) 275m
(d) 325m
Show Answer/Hide
75. पीहु और आयु 28 मी व्यास वाले एक वृत्ताकार पथ पर दौड़ रहे है। पीहु की चाल 48 मी/सेकंड तथा आयु की 40 मी/सेकंड है। वे एक बिंदु से एक ही समय पर और एक ही दिशा में पारंभ करते है। यह एक दूसरे से पहली बार कब मिलेंगे?
(a) 8 सेकंड
(b) 11 सेकंड
(c) 13 सेकंड
(d) 14 सेकंड
Show Answer/Hide
76. यदि E = 5, GUN = 42 और ROSE = 57 तो GATE का मान क्या होगा?
(a) 23
(b) 32
(c) 33
(d) 35
Show Answer/Hide
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न नीचे दिए गए विवरण पर आधारित है।
उत्पाद X, Y और Z के बारे में राय जानने के लिए एक सेल्समैन किसी शहर के 274 घरों का दौरा करता है। उसे पता चलता है कि 157 उत्पाद X का उपयोग करते है, 98 केवल उत्पाद X का उपयोग करत है, 22 तीनों का उपयोग करते है, 14 उत्पाद X और उत्पाद Z का तो उपयोग करते है। पर उत्पाद Y का उपयोग नहीं करते, 39 उत्पाद Y और उत्पाद Z का उपयोग करते है, 48 केवल उत्पाद Y का उपयोग कतरे है ।
77. कितने सिर्फ Z का उपयोग करते है?
(a) 10
(b) 50
(c) 52
(d) 25
Show Answer/Hide
78. कौन सा उत्पाद सर्वाधिक लोकप्रिय है?
(a) X
(b) Y
(c) Z
(d) X और Z दोनों
Show Answer/Hide
79. उपयोगकर्ताओं का कितना भाग कम से कम दो उत्पादों का उपयोग करता है?
(a) 67/274
(b) 76/274
(c) 73/274
(d) 37/274
Show Answer/Hide
80. अव्यवस्थित अक्षरो को उनके स्वाभाविक क्रम में पुनर्व्यवस्थित करें और असंगत को चुने।
(a) SAMR
(b) MOETC
(c) USVNE
(d) PUJIERT
Show Answer/Hide
Very good working you