81. ऑप्टिकल कैरेक्टर रीडर (Optical Character Reader) (OCR) किस का एक उदाहरण है?
(a) आउटपुट डिवाइस (Output Device)
(b) इनपुट डिवाइस (Input Device)
(c) इंटरफेस डिवाइस (Interface Device)
(d) स्टोरेज डिवाइस (Storage Device)
Show Answer/Hide
82. “ऑल इंडिया मुस्लिम लीग” की स्थापना कब हुई थी?
(a) 1905
(b) 1906
(c) 1914
(d) 1918
Show Answer/Hide
83. चित्रकोट झरना इंद्रावती नदी पर पड़ता है जिसे अक्सर भारत के नियाया झरने के रूप में जाना जाता है वह में स्थित है।
(a) मध्य प्रदेश
(b) छत्तीसगढ़
(c) उत्तराखंड
(d) झारखंड
Show Answer/Hide
84. स्पुतनिक 1 निम्नलिखित देशों में से किसके द्वारा प्रक्षेपित किया गया था?
(a) अमेरिका
(b) यूके
(c) सोवियत संघ
(d) फ्रांस
Show Answer/Hide
85. कथनों को पढ़े और दिए गए विकल्पों में से एक निष्कर्ष का चयन करें:
कथनः
राजनीति में धन महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
निष्कर्षः
I. गरीब व्यक्ति कभी भी राजनीतिज्ञ नहीं बन सकते हैं।
II. सभी धनी व्यक्ति राजनीति में हिस्सा ले सकते हैं।
(a) केवल निष्कर्ष निकलता है।
(b) केवल निष्कर्ष II निकलता है।
(c) या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II निकलता है।
(d) ना ही निष्कर्ष I ना ही निष्कर्ष II निकलता है।
Show Answer/Hide
86. भारत के राष्ट्रपति का नाम बताएँ, जिन्होंने 1986 में भारतीय डाकघर (संशोधन) विधेयक के संबंध में पॉकेट वीटो का प्रयोग किया था?
(a) राजेन्द्र प्रसाद
(b) नीलम संजीव रेड्डी
(c) शंकर दयाल शर्मा
(d) ज्ञानी जैल सिंह
Show Answer/Hide
87. एक व्यक्ति को एक निश्चित संख्या के छोटे बॉक्सों को पार्सल में पैक करना है। यदि वह 3, 4, 5 या 6 छोटे बॉक्स प्रत्येक पार्सल में पैक करता है, तो उसके पास एक अतिरिक्त बॉक्स रह जाता है। यदि वह प्रत्येक पार्सल में 7 बॉक्स पैक करता है, तो कोई बॉक्स नहीं बचता। छोटे बॉक्सों की उपलब्ध संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 301
(b) 105
(c) 154
(d) 405
Show Answer/Hide
88. पहला हिंदी अखबार 30 मई 1826 को शुरू किया गया था, यह दिन “हिन्दी पत्रकारिता दिवस” के रूप में भी मनाया जाता है। उस अखबार का नाम क्या था?
(a) बंगाल गजट
(b) अमर उजाला
(c) उदन्त मार्तण्ड
(d) समाचार सुधा दर्शन
Show Answer/Hide
89. तस्वीर की तरफ ईशारा करते, रोमी ने कहा, “मेरा कोई भाई या बहन नहीं है लेकिन इस आदमी का पिता मेरे पिता का बेटा है।” वह तस्वीर किसकी थी?
(a) उसकी खुद की
(b) उसके बेटे की
(c) उसके पिता की
(d) उसके भतीजे की
Show Answer/Hide
90. विश्व का सबसे पुराना वेब ब्राउजर कौन सा है?
(a) वर्ल्ड वाइड वेब
(b) मौजेक
(c) ओपेरा
(d) नेटस्केप
Show Answer/Hide
91. कथनों को पढ़े और दिए गए विकल्पों में से एक निष्कर्ष का चयन करें:
कथनः
कुछ दरवाजे आलमारी हैं। सभी आलमारी खिड़कियाँ हैं।
निष्कर्षः
1) कुछ दरवाजे खिडकियाँ हैं।
2) कोई भी आलमारी दरवाजा नहीं है।
(a) केवल निष्कर्ष (1) निकलता है।
(b) केवल निष्कर्ष (2) निकलता है।
(c) या तो निष्कर्ष (1) या निष्कर्ष (2) निकलता है।
(d) न ही निष्कर्ष (1) न ही निष्कर्ष (2) निकलता है।
Show Answer/Hide
92. मनीष 2 वर्षों के लिए क्रमश: 5% की साधारण ब्याज तथा 5% की चक्रवृद्धि ब्याज की वार्षिक ब्याज की दर पर दो ऋण लेता है। चक्रवर्ती ब्याज तथा साधारण ब्याज का अन्तर ज्ञात कीजिए।
(a) 5 रुपये
(b) 50 रुपये
(c) 25 रुपये
(d) 15 रुपये
Show Answer/Hide
93. रोहित और सचिन के मासिक वेतन का अनुपात 5:7 तथा उनके व्यय का अनुपात 2:3 है। यदि उन दोनों की मासिक बचत 1000 रुपये हो, तो रोहित का वेतन (रुपये में) क्या है?
(a) 3500
(b) 5000
(c) 7000
(d) 4000
Show Answer/Hide
94. नीचे शब्दो के चार जोड़े दिए गए हैं जिनमें से तीन किसी तरीके से समान है और एक जोड़ा अलग है। कौन सा जोड़ा बाकियों से अलग है?
(a) Needle : Prick
(b) Gun : Fire
(c) Auger : Bore
(d) Chisel : Carve
Show Answer/Hide
95. “आधुनिक रसायन शास्त्र का जनक” किसे माना जाता है?
(a) अर्नेस्ट रदरफोर्ड
(b) ओटो हैन
(c) मेंडलीफ
(d) एंटोनी लवोइसिएर
Show Answer/Hide
96. यदि √225= 15; तो (√0.00000225)/15 =
(a) 0.0015
(b) 0.001
(c) 0.0001
(d) 0.015
Show Answer/Hide
97. निम्न में से कौन सी एक, वेक्टर मात्रा नहीं है?
(a) गति/अवेग
(b) बल का गुरुत्व
(c) विद्युत प्रवाह
(d) विस्थापन
Show Answer/Hide
निर्देश (98-100) : नीचे दी गई तालिका का अध्ययन करें और प्रश्नों का उत्तर दें:
कॉस्मेटिक कंपनी लोरेअल (Lo’real) पाँच अलग-अलग उत्पाद प्रदान करती है।
वर्ष 1995 और 2000 के दौरान इन पाँच उत्पादों की बिक्री (पैकटों की संख्या लाखों में)
निम्नलिखित बार ग्राफ में दिखाई गई है।
98. वर्ष 1995 से 2000 तक किस उत्पाद के लिए लगभग 55% बिक्री में बढ़ोत्तरी हुई है?
(a) L o’real Lipsticks (लोरियल लिपस्टिक)
(b) L o’real Nail enamels (लोरियल नेल एनमेइल्स)
(c) L o’real Talcum powders (लोरियल टालकम पाउडर)
(d) L o’real Shampoos (लोरियल शैम्पू)
Show Answer/Hide
99. वर्ष 1995-2000 की अवधि के दौरान, बिक्री में बढ़ोत्तरी की न्यूनतम दर किस उत्पाद की है?
(a) लोरेअल शैम्पू
(b) लोरेअल नेल इनैमल
(c) लोरेअल टेलकम पाउडर
(d) लोरेअल लिपस्टिक
Show Answer/Hide
100. वर्ष 2000 में लोरेअल नेल इनैमल की बिक्री और वर्ष 1995 में लोरेअल टेलकम पाउडर की बिक्री का लगभग अनुपात कितना है?
(a) 7:2
(b) 5:2
(c) 4:3
(d) 2:1
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|