41. सानिया के खेले गये 27 मैचों में से उसने 18 जीते है। हारे गये मैचों की संख्या दशमलव के रूप में ज्ञात कीजिए।
(a) 0.333
(b) 0.033
(c) 0.50
(d) 0.667
Click to show/hide
42. एक रेलगाड़ी की निर्बाधित औसत चाल 45 किमी/घंटा तथा बाधित औसत चाल 36 किमी/घंटा है। रेलगाड़ी के रूकने के समय का औसत ज्ञात कीजिए।
(a) 9
(b) 15
(c) 12
(d) 10
Click to show/hide
43. शंघाई इंटरनेशनल सर्किट में ‘2015 चीनी ग्रैंड प्रिक्स’ दौड़ के डीफेन्डिंग विजेता का नाम क्या था? यह उसकी चौथी चीनी ग्रांड प्रिक्स जीत और कुल मिलाकर 35वीं ग्रैंड प्रिक्स जीत थी।
(a) सेबेस्टियन बेट्टल (Sebastian Vettel)
(b) रोमेन ग्रोसजीन (Romain Grosjean)
(c) जोल्योन पामर (Jolyon Palmer)
(d) लुईस हैमिल्टन (Lewis Hamilton)
Click to show/hide
44. 5000 रुपये का 3 वर्ष के लिए 10% की वार्षिक दर से चक्रवृद्धि ब्याज ज्ञात कीजिए।
(a) 1655
(b) 1500
(c) 1600
(d) 1800
Click to show/hide
45. A से B तक एक कार की चाल 60 किमी/घंटा तथा वापसी की चाल 40 किमी/घंटा है। कार की औसत चाल (किमी/घंटा में) ज्ञात कीजिए।
(a) 50
(b) 45
(c) 48
(d) 52
Click to show/hide
46. एक समकोण त्रिभुज में, सबसे लंबी भुजा मध्य भुजा से 2 सेमी अधिक है और मध्य भुजा सबसे छोटी भुजा से 2 सेमी अधिक है। सबसे बड़ी भुजा की लम्बाई ज्ञात कीजिए।
(a) 6cm
(b) 9cm
(c) 10 cm
(d) 8cm
Click to show/hide
47. यदि √3 tan θ = 1 है, तो cos 2θ का मान ज्ञात कीजिए।
(a) 1/2
(b) 1/√3
(c) 1/3
(d) 1
Click to show/hide
48. किस देश में 2015 में, “Heart of Asia-Istanbul Process” (हार्ट ऑफ एशिया-इस्तानबुल प्रोसेस) की मेजबानी की थी?
(a) इस्लामाबाद, पाकिस्तान (Islamabad, Pakistan)
(b) नई दिल्ली , भारत (New Delhi, India)
(c) बीजिंग, चाइना (Beijing, China)
(d) अस्ताना, कजाखस्तान (Almaty, Kazakhstan)
Click to show/hide
49. यदि विक्रय मूल्य 100 रुपये है तथा लाभ प्रतिशत 25% है, तो क्रय मूल्य ज्ञात कीजिए।
(a) 80 रुपये
(b) 75 रुपये
(c) 125 रुपये
(d) 70 रुपये
Click to show/hide
50. जेलेपला और नाथूला दरें निम्न में से किस राज्य में स्थित हैं?
(a) सिक्किम
(b) उत्तराखंड
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) जम्मू-कश्मीर
Click to show/hide
51. यदि x + √x = 90 है; x का मान ज्ञात कीजिए
(a) 81
(b) 64
(c) 80
(d) 72
Click to show/hide
52. नीचे दी गई आकृति में प्रश्नवाचक चिह्न के स्थान पर निम्नलिखित में से कौनसा अंक आएगा?
(a) 25
(b) 59
(c) 48
(d) 73
Click to show/hide
53. एक सम्पूर्ण कोण कितने के बराबर होता है?
(a) 90°
(b) 180°
(c) 270°
(d) 360°
Click to show/hide
54. यदि 40x2 = 3342 – 1342 है, तो x का मान है:
(a) 2340
(b) 234
(c) 1234
(d) 144
Click to show/hide
55. कथनों को पढ़े और दिए गए विकल्पों में से एक निष्कर्ष का चयन करें:
कथनः
कुछ बंदर गधे हैं।
सभी गधे पीले हैं।
कुछ पीले नीले हैं।
निष्कर्षः
1. सभी गधे पीले हैं
2. कुछ नीले पीले हैं
3. कुछ गधे नीले हैं
4. सभी पीले गधे हैं
(a) केवल या तो निष्कर्ष 1 या निष्कर्ष 4 और 3 निकलते हैं।
(b) केवल या तो निष्कर्ष 1 या निष्कर्ष 4 निकलता है।
(c) केवल या तो निष्कर्ष 1 या निष्कर्ष 4 और 2 निकलते हैं।
(d) दोनों 1 और 2 अनुसरण करता है।
Click to show/hide
56. ______ विद्युतीय तटस्थ और कमजोर सूक्षमाणु पर परस्पर प्रभाव है।
(a) न्युट्रीनों
(b) पोजीट्रान
(c) इलेक्ट्रॉन
(d) प्रोटोन
Click to show/hide
57. निम्न में से कौन सी मिसाइल भारत की पहली सुनियोजित सतह से सतह मिसाइल है?
(a) अग्नि
(b) अक्षय
(c) पृथ्वी
(d) ब्रह्मोस
Click to show/hide
58. यदि a2 + b2 + c2 + 3 = 2 (a+b+c) है, तो (a+b+c) का मान है:
(a) 2
(b) 5
(c) 4
(d) 3
Click to show/hide
59. यदि 10 शीशे का एक पैकिट फेंका जाता है तो निम्न में कौन-सा टूटे शीशे और बिना टूटे शीशे का अनुपात नहीं हो सकता है?
(a) 8 : 2
(b) 5 : 4
(c) 1 : 1
(d) 2 : 3
Click to show/hide
60. कथनों को पढे और दिए गए विकल्पों में से एक निष्कर्ष का चयन करें:
कथनः
हाल ही की सर्वेक्षण रिपोर्ट में, यह कहा गया है कि जो प्रतिदिन हरी सब्जियां खाते हैं वे किसी भी दिल की बीमारियों से कम ग्रस्त होते है।
निष्कर्षः
I. हरी सब्जियां खाना स्वस्थ जीवन जीने के लिए आवश्यक है।
II. सभी लोग जो बैठे हुए काम करते है निश्चित रूप से दिल की बीमारियों से पीडित होते है।
(a) केवल निष्कर्ष I निकलता है।
(b) केवल निष्कर्ष II निकलता है।
(c) या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II निकलता है।
(d) ना ही निष्कर्ष I ना ही निष्कर्ष II निकलता है।
Click to show/hide