RRB NTPC Tire 1 Exam 2016

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 12 April 2016 (1st Shift)

22. एक व्यक्ति का खर्च फरवरी तथा मार्च प्रत्येक महीने में 10000 रुपये बढ़ गया है। यदि जनवरी में उसका खर्च 10,000 रुपये था तो उसका जनवरी से मार्च तक का औसत खर्च (रुपये में) ज्ञात कीजिए।
(a) 20000
(b) 15000
(c) 10000
(d) 25000

Show Answer/Hide

Answer – (A)

23. निम्न में से कौन सा हार्मोन थायरॉयड ग्रंथि द्वारा स्रावित नहीं होता।
(a) थायरोक्सिन
(b) कैल्सीटोनिन
(c) ट्राईआयोडोथायरोनिन
(d) थैमोसिन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

24. खसरा किस की वजह से होता है?
(a) जीवाणु
(b) वाइरस
(c) फंगस
(d) चूहे

Show Answer/Hide

Answer – (B)

25. यदि √9 =3 है; तो 9/√3
(a) 3
(b) 3/√3
(c) 3√3
(d) √3√3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

26. नीचे शब्दों के चार जोड़े दिए गए हैं जिनमें से तीन किसी तरीके से समान हैं और एक जोड़ा अलग है। कौनसा जोड़ा बाकियों से अलग है?
(a) चौड़ा : विस्तृत
(b) हल्का : भारी
(c) नन्हा : छोटा
(d) बड़ा : वृहत

Show Answer/Hide

Answer – (B)

27. एक तत्व के समस्थानिकों के अणु के द्रव्यमान में अंतर का कारण क्या है?
(a) उनके नाभिक में प्रोटॉन की अलग अलग संख्या
(b) उनके नाभिक में न्यूट्रॉन की अलग अलग संख्या
(c) उनके नाभिक में इलेक्ट्रॉनों की अलग अलग संख्या
(d) संयोजक इलेक्ट्रॉनों की अलग अलग संख्या

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28. क्योटो प्रोटोकॉल की पहली प्रतिबद्धता अवधि 2008 में शुरू हुई थी और कब समाप्त हुई थी?
(a) 2010
(b) 2012
(c) 2011
(d) 2013

Show Answer/Hide

Answer – (B)

29. मान लीजिए 2 & 6%7=33, 4& 6%8 = 54, तब 6 % 8 & 9 का मान क्या होगा?
(a) 77
(b) 95
(c) 99
(d) 94

Show Answer/Hide

Answer – (B)

30. 2001 में चीनी का उत्पादन 1584 मिलियन किलो था जो 1991 से 20% अधिक था। 1991 में चीनी का उत्पादन (मिलियन किलो में) ज्ञात कीजिए।
(a) 1980
(b) 1280
(c) 1900
(d) 1920

Show Answer/Hide

Answer – (A)

31. ओसामा बिन लादेन को 2011 में किस देश में मार दिया गया था?
(a) पाकिस्तान
(b) सूडान
(c) अफगानिस्तान
(d) ईरान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

32. सूरज की रोशनी के संपर्क में आते ही हमारी त्वचा साँवली हो जाती है, ऐसा किसकी उपस्थिति के कारण होता है?
(a) कारोटीन
(b) ओक्सिलोफाईट
(c) मेलेनिन
(d) फ्लावोक्सान्थिन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

33. विद्यापति निम्न में से किस भाषा के, एक प्रसिद्ध कवि और लेखक थे?
(a) भोजपुरी
(b) डोगरी
(c) मैथिली
(d) मराठी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

34. पसीने वाली ग्रंथियां मानव शरीर के किस अंग में मौजूद होती है?
(a) गुर्दा
(b) यकृत
(c) अग्नाशय
(d) त्वचा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

35. एक संख्या को जब 627 से विभाजित किया जाता है तो 43 शेष रह जाता है। इसी संख्या को जब 19 से विभाजित किया जाए, तो शेषफल होगा।
(a) 5
(b) 18
(c) 13
(d) 7

Show Answer/Hide

Answer – (A)

36. यदि वृत की परिधि 𝜋d है, तो उसका क्षेत्रफल क्या होगा?
(a) 𝜋d2/4
(b) 2𝜋d
(c) 𝜋d2/2
(d) 𝜋d

Show Answer/Hide

Answer – (A)

37. अरमान, रमेश का परिचय उसके पिता की पत्नी के इकलौते भाई के बेटे के रूप में करता है। रमेश और अरमान में क्या संबंध है?
(a) चचेरा भाई
(b) बेटा
(c) चाचा
(d) दामाद

Show Answer/Hide

Answer – (A)

38. नोबल पुरस्कार विजेता, 2015 में “भौतिकी” श्रेणी में जिन्होंने खोज की थी, कि न्यूट्रिनों का द्रव्यमान होता है वो हैं – ________ और ______ ।
A. स्वेतलाना एलेक्सीविक और अजीज संकार (Svetlana Alexievich & Aziz Sancar)
B. तकाकी कजिता और आर्थर वी मैकडॉनल्ड्स (Takaaki Kajita & Anhur B. McDonald)
C. यूयू टू और पॉल मोड्रिक (Youyou Tu & Paul Modrich)
D. एंगस डियाटोन और सातोशी ओमुरा (Angus Deaton & Satoshi Omura)
(a) B
(b) D
(c) A
(d) C

Show Answer/Hide

Answer – (B)

39. नीचे शब्दों के चार जोड़े दिए गए है जिनमें से तीन किसी तरीके से समान है और एक जोड़ा अलग है। कौनसा जोड़ा बाकियों से अलग है?
(a) छड़ी : घोंसला
(b) लकड़ी : सामान
(c) घड़ा : मिट्टी के बर्तन
(d) सोना : आभूषण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

40. यदि किसी भाषा में MOON को OMNO को रूप में कोडबद्ध किया जाता है तो STAR को उस कोड में कैसे लिखा जाएगा?
(a) TARS
(b) TRSA
(c) ATSR
(d) TSRA

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!