61. 12 मई 2015 को यूनाइटेड किंगडम (यूके) में मेयर के पद पर निर्वाचित होने वाली भारतीय मूल की पहली एशियाई महिला कौन थी?
(a) रंजीत कौर धीर
(b) इंदरजीत सिंह
(c) सुखविंदर कौर
(d) हरभजन कौर घीर
Show Answer/Hide
62. एक परमाणु रिएक्टर में नियंत्रण रॉड (कैडमियम की रॉड) क्या काम करती है?
(a) विखंडन (fission) प्रतिक्रिया के दौरान उत्पन्न अत्यधिक ऊष्मा को अवशोषित करता है और इस प्रकार तापमान में अधिक वृद्धि को रोकता है।
(b) चेन रिएक्शन को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त न्यूट्रॉन को अवशोषित करता है।
(c) न्यूट्रॉन की ऊर्जा को कम करता है ताकि उन्हें आगे विखंडन प्रतिक्रिया के लिए उपयोग किया जा सके।
(d) चेन विखंडन प्रतिक्रिया के लिए आवश्यक न्यूट्रॉन उत्पन्न करता है।
Show Answer/Hide
63. प्रकाश एक अनुप्रस्थ (transverse) तरंग है साबित करती हुई एकमात्र घटना कौन सी है?
(a) प्रकाश का फैलना (Scattering of light)
(b) हस्तक्षेप (Interference)
(c) विसरण (Diffraction)
(d) ध्रुवीकरण (Polarisation)
Show Answer/Hide
64. निम्नलिखित जानकारी पर विचार करें:
‘<’ का अर्थ है ‘घटाना’, ‘>’ का अर्थ है ‘जोड़ना’, ‘=’ का अर्थ है ‘से गुणा करना’ और ‘$’ का अर्थ है ‘से विभाजित करना’ तो निम्नलिखित का मूल्य बताएं
27 > 81 $ 9 < 6 = ?
(a) 6
(b) 30
(c) 36
(d) 54
Show Answer/Hide
65. कथन पढ़िए और दिए गए विकल्पों में से एक निष्कर्ष का चयन करें:
कथनः
ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में शिक्षक-छात्र अनुपात में सुधार के लिए राज्य सरकार ने माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों के पदों की अधिक संख्या को मंजूरी देने के लिए सैद्धान्तिक रूप से सहमति दी है।
निष्कर्षः
I. शहरी क्षेत्रों में छात्र-शिक्षक अनुपात ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में अधिक है।
II. ग्रामीण क्षेत्रों में छात्र-शिक्षक अनुपात शहरी क्षेत्रों की तुलना में अधिक है।
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) या तो I या II अनुसरण करता है।
(d) न तो I और न ही II अनुसरण करता है।
Show Answer/Hide
66. शिवांगी एक स्थान से चलकर उसी स्थान पर वाहन से वापस आने में 6 घंटे 15 मिनट का समय लेती है। वह चलते हुए दोनों ओर की दूरी 7 घंटे 45 मिनट में तय कर सकती है। उसे दोनों ओर वाहन से वापस आने में लगने वाला समय है :
(a) 4 घंटे 45 मिनट
(b) 4 घंटे 15 मिनट
(c) 4 घंटे 25 मिनट
(d) 4 घंटे 35 मिनट
Show Answer/Hide
67. राजधानी ट्रेन दिल्ली शहर से शुरू होती है। ट्रेन में महिलाओं की संख्या पुरुषों की संख्या से आधी है। फरीदाबाद शहर में, 10 पुरुष ट्रेन से उतर जाते हैं और पांच महिलाएं ट्रेन में प्रवेश करती है। अब पुरुषों और महिलाओं की संख्या बराबर है। शुरूआत में, कितने यात्रियों ने ट्रेन में प्रवेश किया?
(a) 25
(b) 35
(c) 45
(d) 55
Show Answer/Hide
68. तुंगभद्रा (Tungabhadra) बहुउद्देशीय परियोजना निम्नलिखित नदियों में से किस नदी की उपनदी के तट पर स्थापित की गयी है?
(a) गोदावरी
(b) कृष्णा
(c) महानदी
(d) सिंधु
Show Answer/Hide
69. वर्तमान में भारत में वाहन उत्सर्जन मानकों का कौन सा चरण लागू है?
(a) भारत I
(b) भारत II
(c) भारत III
(d) भारत IV
Show Answer/Hide
70. दिया गया है k = – 3, तो k3 + 3k का मान ज्ञात कीजिए:
(a) -36
(b) 36
(c) 37
(d) -37
Show Answer/Hide
71. सुश्रुता (Susruta) को के रूप में जाना जाता है?
(a) भारतीय चिकित्सा के जनक
(b) भारतीय शल्य चिकित्सा के जनक
(c) भारतीय पारिस्थितिकीय के जनक
(d) भारतीय पेलियोबॉटनी के जनक
Show Answer/Hide
72. एक डाटा के सेट का प्रसरण (variance) 81 है, तो डाटा का मानक विचलन ज्ञात कीजिए।
(a) ±9
(b) 9
(c) 81
(d) 40.5
Show Answer/Hide
73. कौन सा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पूर्ण रूप से सौर ऊर्जा पर संचालित दुनिया का पहला हवाई अड्डा बन गया है?
(a) त्रिवेंद्रम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
(b) कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
(c) गोवा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
(d) अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
Show Answer/Hide
74. x: – x – 4 = – 3 को हल कीजिए।
(a) 7
(b) -1
(c) -7
(d) 1
Show Answer/Hide
75. श्री वागीश ने एफडी में पैसा निवेश किया। वह परिपक्वता पर कितनी धनराशि प्राप्त करेगा, यदि 4500 रुपये 6 महीने के लिए 20% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज की दर पर निवेश किये जाते है तथा ब्याज तिमाही चक्रवृद्धि होता है?
(a) 4961.5 रुपये
(b) 4961.25 रुपये
(c) 4961.35 रुपये
(d) 4961 रुपये
Show Answer/Hide
76. रितुल एक बस 15% की हानि पर 1870 रुपये में बेचता है, उसे 15% लाभ पाने के लिए बस को किस कीमत पर बेचना चाहिए?
(a) 2560 रुपये
(b) 2550 रुपये
(c) 2540 रुपये
(d) 2530 रुपये
Show Answer/Hide
77. भारतीय संविधान के अस्तित्व में आने से पहले भारत का आखिरी गवर्नर जनरल था।
(a) चक्रवर्ती राजगोपालाचारी (ChakravatiRajagopalachari)
(b) विस्काउंट माउंटबेटन (The Viscount Mountbatten)
(c) डॉ राजेंद्र प्रसाद (Dr. Rajendra Prasad)
(d) विस्काउंट वावेल (The Viscount Wavell)
Show Answer/Hide
78. ____भारत का सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व हैं।
(a) जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व
(b) सुंदरबन टाइगर रिजर्व
(c) सतपुड़ा टाइगर रिजर्व
(d) नागार्जुन सागर-श्रीशैलम टाइगर रिजर्व
Show Answer/Hide
79. ______ दुनिया का पहला कृत्रिम उपग्रह था।
(a) Apollo 11
(b) Sputnik 1
(c) Sputnik 0
(d) GSAT
Show Answer/Hide
80. भारत में PSLV का पहली बार कब इस्तेमाल किया गया था?
(a) 1980
(b) 1987
(c) 1994
(d) 2000
Show Answer/Hide