RRB NTPC Stage 1 Exam Paper - 04 April 2016 (3rd Shift)
RRB NTPC Stage 1 Exam Paper - 04 April 2016 (3rd Shift)

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 04 April 2016 (3rd Shift)

81. एक निश्चित धनराशि का 5 वर्ष के लिए एक निश्चित दर से साध गरण ब्याज पर निवेश किया गया। यदि यह 10% अधिक दर पर निवेश किया गया होता तो 2000 रुपये अधिक प्राप्त हुए होते। निवेश किया गया मूलधन क्या था?
(a) 3500 रुपये
(b) 4000 रुपये
(c) 4500 रुपये
(d) 5000 रुपये

Show Answer/Hide

Answer – (B)

82. हमें घास का हरा रंग दिखाई देता है क्योंकि
(a) यह हरे रंग के प्रकाश को वापस हमारी आँखों पर परावर्तित करती है ।
(b) यह हरे रंग के प्रकाश को अवशोषित करती है।
(c) यह हरे रंग के अलावा अन्य सभी प्रकाश को परावर्तित करती है।
(d) यह हमारी आँखों पर सफेद प्रकाश को परावर्तित करती है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

83. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश की सेवानिवृत्ति की आयु है
(a) 62 वर्ष
(b) 65 वर्ष
(c) 58 वर्ष
(d) 60 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (B)

84. यदि BANANA = YZMZMZ तो COCONUT =
(a) XLXLMRQ
(b) ZLZLMRQ
(c) XLXLMFG
(d) ZLZLMFG

Show Answer/Hide

Answer – (C)

85. हाल ही में मिट्टी में बैक्टीरिया संवर्धन की एक नई विधि का प्रयोग करके खोजी गई नवीनतम एंटीबायोटिक कौन सी है। जिसका दवाओं के प्रति बढ़ते प्रतिरोध से लड़ने में मदद करने की उम्मीद है?
(a) टिक्सोबैक्टिन (Teixobactin)
(b) झल्बावैन्सिन (Dalbavancian)
(c) सिफेपाइड (Cefepane)
(d) डैप्टोमाइसिन (Deptonycin)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

86. 1885 में, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?
(a) एलन ऑक्टावियन हयूम (Allan Octavian Hume)
(b) वोमेश चन्द्र बनर्जी (Womesh Chander Bonnerjee)
(c) मौलाना अबुल कलाम आजाद (Maulana Abul Kalam Azad)
(d) जॉर्ज यूल (George Yule)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

87. निम्नलिखित में से किसका प्रयोग पानी की स्थायी कठोरता को दूर करने के लिए किया जा सकता है?
(a) सोडियम कार्बोनेट (Sodium carbonate)
(b) पोटेशियम परमैगनेट (Potassium Permanganate)
(c) क्लोरीन (Chlorine)
(d) एलम (Alum)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

88. मेडिकल स्कूल से स्नातक करने वाली दुनिया की पहली महिला कौन थी?
(a) रेबेका ली क्रम्पलर (Lee Crumpler)
(b) एलिजाबेथ ब्लैकवेल (Elizabeth Blackwell)
(c) आनंदीबाई जोशी (Anandibai Joshee)
(d) की ओकामी (Kei Okami)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

89. निम्नलिखित में से कौन सी आकाशगंगाओं ‘मिल्की वे’ के सबसे करीब है?
(a) व्हर्लपूल गैलेक्सी (Whirlpool Galaxy)
(b) सिगार गैलेक्सी (Galaxy Cigar)
(c) एंड्रोमेडा गैलेक्सी (Andromeda Galaxy)
(d) टैडपोल गैलेक्सी (Galaxy Tadpole)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

90. दो अकों की एक संख्या और उसके दोनों अंको के स्थान आपस में बदलने के बाद प्राप्त संख्या का योग 132 है। यदि अंको का अंतर 4 हो तो संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 37
(b) 84
(c) 73
(d) 62

Show Answer/Hide

Answer – (B)

91. मानव मस्तिष्क का वजन कितना होता है?
(a) शरीर के कुल वजन का लगभग 20%
(b) शरीर के कुल वजन का लगभग 8%
(c) शरीर के कुल वजन का लगभग 12%
(d) शरीर के कुल वजन का लगभग 15%

Show Answer/Hide

Answer – (A)

92. यदि M614, 11 से विभाज्य हो, तो सबसे छोटी प्राकृतिक संख्या M का मान ज्ञात कीजिए।
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 9

Show Answer/Hide

Answer – (D)

93. नीचे एक कथन के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए है। आपको इस कथन को सत्य मानना है भले ही यह सामान्यत ज्ञात तथ्यों के साथ मेल नहीं खाता हो और फिर यह निर्धारित करना है कि दिए। गए निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष इस कथन का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।
कथन :
I. कुछ बल्ले गेंद है।
I. सब छड़ियाँ गेंद है।
(a) सब छाड़ियाँ बल्ले है
(b) कुछ गेंदे छड़ियाँ है
(c) कुछ बल्ले छड़ियाँ है
(d) सब गेंद छड़ियाँ है

Show Answer/Hide

Answer – (B)

94. 32, 34, 35, 36, 35, 34, 33, 35, 33, 31 तथा 37 का बहुलक (mode) क्या है?
(a) 33
(b) 34
(c) 35
(d) 32

Show Answer/Hide

Answer – (C)

95. एक समकोण के कर्ण की लम्बाई, सबसे छोटी भुजा की दुगनी लम्बाई से 2 मीटर कम है। यदि तीसरी भुजा सबसे छोटी भुजा से 2 मीटर अधिक लम्बी हो, तो त्रिभुज के कर्ण की लंबाई क्या है?
(a) 10 मी.
(b) 13 मी.
(c) 12 मी.
(d) 7 मी.

Show Answer/Hide

Answer – (A)

96. 7.16 x 5.3 =
(a) 36.418
(b) 35.918
(c) 37.948
(d) 39.518

Show Answer/Hide

Answer – (C)

97. वह तिब्बती बौद्ध भिक्षु जिसने भूटान को एक राष्ट्र के रूप में एकीकृत किया?
(a) उग्येन वांगचुक (Ugyen Wangchuck)
(b) गवांग नामग्याल (Namgyal Nagwang)
(c) गवांग ग्याल्टशेन (Nagwang Gyaltshen)
(d) जिग्मे वांगचुक (Jigme Wangchuck)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

98. नीचे एक कथन के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए है। आपको इस कथन को सत्य मानना है भले ही यह सामान्यत ज्ञात तथ्यों के साथ मेल नहीं खाता हो और फिर यह निर्धारित करना है कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष इस कथन का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।
कथन :
A. सभी साइकिले कारें है।
B सभी कारें बसें है।
निष्कर्ष :
I. कोई भी बस साइकिल नहीं है।
II. कुछ कारें साइकिल है।
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) I और II दोनों अनुसरण करता है।
(d) I और II दोनों अनुसरण नहीं करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

99. टेनिस में निम्नलिखित शॉट में से कौन सा शॉट एक ग्राउंड स्ट्रोक है, जो हल्के से मारा जाता है ताकि यह बस नेट के उस पार चला जाए?
(a) पासिग शॉट (Passing Shot)
(b) ड्रॉप शॉट (Drop Shot)
(c) डाउन-द-लाइन शॉट (Down-in-line shot)
(d) लॉब (Lob)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

100. कितने समय में एक धनराशि स्वयं की दोगुनी हो जायगी यदि वह साधारण ब्याज की 6.25% की वार्षिक दर से निवेश की गयी है?
(a) 12 वर्ष
(b) 14 वर्ष
(c) 18 वर्ष
(d) 16 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (D)

 

Read Also :

Read Related Posts

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!