RRB NTPC 2015 Exam

RRB NTPC Tier-1 Exam Paper – 04 April 2016 (2nd Shift)

81. कनसंट्रेशन ग्रेडिएंट (concentration gradient) के खिलाफ कोशिका की हलचल को क्या कहा जाता है?
(a) सक्रिय परिवहन
(b) प्रसार
(c) विपरीत परासरण
(d) परासरण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

82. यदि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों के कार्यलय रिक्त है तो भारत के राष्ट्रपति के तौर पर काम करेगा?
(a) भारत के प्रधानमंत्री
(b) भारत के लोकसभा अध्यक्ष
(c) सत्तारूढ़ पार्टी के सबसे वरिष्ठ सदस्य
(d) भारत के मुख्य न्यायधीश

Show Answer/Hide

Answer – (D)

83. ‘शुन्य ऊत्सर्जन वाहन’ (“Zero emission Vehicles”) का मतलब क्या है?
(a) वह जो शक्ति के स्रोत के जरिए पिछली पाइप से कोई प्रदुषक उत्सर्जित नहीं करता है।
(b) वह जो पिछली पाईप से केवल जल वाष्प उत्सर्जित करता है।
(c) वह जो पिछली पाईप से केवल हाइड्सेजन उत्सर्जित करता है।
(d) वह जो पिछली पाईप से केवल संकुचित (compressed) हवा ऊत्सर्जित करता है।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

प्रश्न (84-86) :
सात लोग J, K, L, M, N और O एक दूसरे के सामने एक सर्किल में बेतरतीब बैठे है। निम्नलिखित पर विचार करें और उस पर आधारित सवालों के जवाब दे।
(a) J, O और M के बीच बैठता है।
(b) न तो L और न ही I, K के ठीक दाहिनी ओर है।
(c) O न K या न ही N के बगल में बैठता है।
(d) N, M के बाएँ से तीसरे स्थान पर बैठा है।
(e) L, N के तत्काल दाहिने पर नहीं है।

84. कौन M के बाएँ से दूसरे स्थान पर बैठता है?
(a) K
(b) I
(c) L
(d) O

Show Answer/Hide

Answer – (B)

85. L ____ के तत्काल बाईं ओर बैठता है।
(a) O
(b) J
(c) N
(d) I

Show Answer/Hide

Answer – (C)

86. O सर्कल छोड़ देता है, तो कौन J के दाहिने से पांचवे स्थान पर बैठता है?
(a) M
(b) I
(c) N
(d) K

Show Answer/Hide

Answer – (A)

87. Sinθcotθ + sinθcosecθ – cosθ का मान क्या है?
(a) tanθ
(b) 1
(c) 0
(d) secθ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

88. आप रूक्मिणी देवी अरूडेल के बारे में क्या जानते है?
(a) वह एक भारतीय ब्रहमविद्यावादी नृत्यांग्ना और भरतनाट्यम की कोरियोग्राफर थी।
(b) वे आजादी के बाद की एक प्रसिद्ध लेखिका थी।
(c) वे एक पुरस्कार विजेता फिल्म निर्मात्री थी
(d) वे रंगमंच से संबंधित थी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

89. भारत की मुख्य भूमि का सबसे दक्षिणी छोर कौन सा है?
(a) कन्याकुमारी
(b) रामेश्वरम
(c) पामबन
(d) धनुषकोडी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

90. अमेरिका ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (यू एस जी बी सी) (USGBC) द्वारा विकसित लोकप्रिय वातावरण सुरक्षित इमारत प्रमाणीकरण कार्यक्रम को क्या कहा जाता है ?
(a) ग्रीन बिल्डिंग प्रमाणन (GBC)
(b) ऊर्जा और पर्यावरण डिजाइन (LEED) में नेतृत्व
(c) अंतराष्ट्रीय सतत (Sustanable) डिजाइन प्रमाणन (ISDC)
(d) वास्तुकला में पर्यावरण संरक्षण (EPA)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

91. भारत की स्टेंड अप योजना की मंशा क्या है?
(a) भारत में सभी मजदुरों के लिए स्वास्थ्य और सुरक्षा को बढ़ाना देना
(b) अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और महिला उद्यमियों के बीच उद्मशीलता को बढ़ावा देना
(c) कम आय वालों समूहो के बीच शिक्षा को बढ़ावा देना
(d) शारीरिक रूप से विकलांगो के लिए रोजगार को बढ़ावा देना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

92. WWF (विश्व वन्य जीवन कोष) के प्रतीक में निम्नलिखित में से कौन जानवर है?
(a) हाथी
(b) सिंह
(c) पांडा
(d) भेड़िया

Show Answer/Hide

Answer – (C)

93. 145,390 में 4 का अंकित मान क्या है?
(a) 40,000
(b) 4
(c) 140,000
(d) 45

Show Answer/Hide

Answer – (B)

94. मुल्यांकन करे: 73.95 + 7.395 – 0.7395 + 7395 – 739.50 = ?
(a) 6847.0275
(b) 6736.1055
(c) 7012.56
(d) 7347.02

Show Answer/Hide

Answer – (B)

95. अद्वितीय प्रयोगात्मक शहर ऑरोविले कहाँ स्थित है?
(a) सिक्किम
(b) मणिपुर
(c) पुडुचेरी
(d) नागालैंड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

96. स्टुअर्ट जुली का भाई है। स्टुअर्ट के पिता मेरी की बहन की मां के पति है और उन्हें दो बेटियां और एक बेटा है। जुली मेरी से कैसे संबंधित है?
(a) मां
(b) मामी (Maternal Aunt)
(c) बहन
(d) भांजी (Niece)

Show Answer/Hide

Answer – (C)

97. यदि एक वृत्त का व्यास 7 सेमी है, तो उसका क्षेत्रफल ज्ञात करें?
(a) 49 cm
(b) 38.5 cm
(c) 154 cm
(d) 98 cm

Show Answer/Hide

Answer – (B)

98. अव्यवस्थित अक्षरों को पुनर्व्यवस्थित कर एक सार्थक शब्द बनायें और फिर उन में से एक जो अलग है उसका चयन करें।
(a) RESUAQ
(b) IRLCEC
(c) INTOP
(d) GOHEXAN

Show Answer/Hide

Answer – (C)

99. (secθ – tanθ) ज्ञात करे।
(a) cotθ
(b) (1 – sinθ)/(1 + sinθ)
(c) cosθ x cosecθ
(d) 1

Show Answer/Hide

Answer – (B)

100.अक्षय ने 475 किलो चावल 63 रूपये प्रति किलो की दर से खरीदे। यदि वह 80% चावल 10% लाभ पर बेचता है और बचे हुए चावल 10% हानि पर बेचता है तो उसके लाभ या हानि का प्रतिशत करें।
(a) 6% लाभ
(b) 7.5% हानि
(c) 5% लाभ
(d) शून्य

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Read Also :

Read Related Posts

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!