प्रश्न (60-62):
निम्नलिखित पाई चार्ट पांच राज्यों P, Q, R, S और T के वन क्षेत्र को दर्शाता है।
चार्ट पर विचार करे और उस पर आधारित सवालों के जवाब दें
60. राज्य P का सेक्टर कोण ____ है।
(a) 50.4°
(b) 64.8°
(c) 43.2°
(d) 79.2°
Show Answer/Hide
61. यदि राज्य Q का कुल क्षेत्रफल 61700 Sq.km है. तो इसका वन क्षेत्र है?
(a) 11,685 sq.km
(b) 12,340 sq.km
(c) 13,574 sq.km
(d) 19.744 sq.km
Show Answer/Hide
62. राज्य R के वन क्षेत्र का, राज्य T और S के संयुक्त वन क्षेत्र से अनुपात है:
(a) 17/16
(b) 17/15
(c) 11/15
(d) 11/16
Show Answer/Hide
63. 3 घंटिया 10, 15 और 20 मिनट के अंतराल पर बजती है। यदि तीनो घंटियाँ 5.00 pm पर एक साथ बजी हो तो अब एक साथ कब बजेगी ?
(a) 5.20p.m.
(b) 5.30pm
(c) 5.40 pm
(d) 6.00 pm
Show Answer/Hide
64. एक दुकान का मालिक निम्नलिखित मापदंडो के आधार पर इन्वेटरी रखता है?
1. प्रति यूनिट 21 से 75 रूपये के बीच की कीमत वाली वस्तुएँ।
2. न्यूनतम 3 दिनों की शेल्फ लाइफ वाली वाली वस्तुएँ।
3. वस्तुएँ जिनकी कम से कम 50 युनिट की दैनिक बिक्री हो।
निम्नलिखित में से कौन सी वस्तु उसकी दुकान में निश्चित रूप से मिलेगी।
(a) K 55 यूनिट की दैनिक बिक्री जिसकी औसत कीमत 43 रूपये प्रति युनिट है और शेल्फ लाइफ 2 दिन की है।
(b) L रू. 29 से रू. 45 प्रति युनिट का रेंज है 35 यूनिट दैनिक बिक्री है और शेल्फ लाइफ 3 साल है।
(c) I जिसकी सेल्फ लाइफ 5 दिन है, दैनिक बिक्री 100 यूनिट है और कीमत 19 रूपये प्रति यूनिट है।
(d) M जिसकी कीमत 23 से 32 रूपये प्रति यूनिट है, दैनिक बिक्री 75 युनिट है और शेल्फ 3 दिन है।
Show Answer/Hide
65. उगादी, बिहु गुडी, पड़वा, पुथांडु, विशु और विशुवा संक्रांति ये भारत के सभी त्योहार किस इवेट का जश्न मनाते है?
(a) भगवान गणेश का जन्म
(b) रावण की हत्या
(c) चंद्रग्रहण
(d) नए साल की शुरूआत
Show Answer/Hide
66. भारत का राष्ट्रीय खेल किसे माना जाता था?
(a) फील्ड हॉकी
(b) क्रिकेट
(c) शतरंज
(d) कबड्डी
Show Answer/Hide
67. एक राशि 6 वर्ष में एक साधारण ब्याज की निश्चित दर से 3 गुनी हो जाती है। ब्याज की दर ज्ञात करें
(a) 12%
(b) 25%
(c) 33.33%
(d) 40%
Show Answer/Hide
68. शुद्ध पानी किस प्रकार की विद्युतीय चालक (conductor) है?
(a) औसत
(b) अच्छा
(c) खराब
(d) सुपर
Show Answer/Hide
69. निम्नलिखित में से कौन सा सही है?
(a) खरीफ फसलें सर्दियों की फसले है।
(b) रबी की फसले मानसून की फसले है।
(c) गेंहू रबी की फसल है।
(d) सरसों खरीफ की फसल है।
Show Answer/Hide
70. एक व्यापारी अपने सामान को क्रयमुल्य से 40% अधिक अंकित | करके 50% छुट पर बेचता है। उसका लाभ या हानि प्रतिशत ज्ञात करें।
(a) 40% हानि
(b) 50% हानि
(c) 30% हानि
(d) 10% हानि
Show Answer/Hide
71. पृथ्वी की पपड़ी में सबसे पुरानी ज्वालामुखी विस्फोट में बाहर आ जाती है और कठोर चट्टानों का रूप ले लेती है जिन्हे कहा जाता है?
(a) तलछट्टी (Sedimentary)
(b) रूपांतरित (Metamorphic)
(c) कोमाटाइट (Komatite)
(d) आग्नेय (Igneous)
Show Answer/Hide
72. श्रृंखला में (?) का पता लगाएं:
17, 23, 19, 25, 21, __?__, 31,
(a) 26
(b) 27
(c) 28
(d) 29
Show Answer/Hide
73. दुनिया में दूसरी सबसे ऊंची चोटी कौन सी है?
(a) माउंट एवेरेस्ट
(b) अनईमुदी
(c) के2
(d) माउंट आबु
Show Answer/Hide
74. एक कार 257 कि.मी. की दूरी तय करती है। पहले 3 घंटो में यह 53 कि.मी./घंटा की गति से दौड़ती है। यदि कार द्वारा यात्रा अगले 1 घंटा और 45 मिनट में समाप्त करनी है तो बची हुई दूरी के लिए कार की गति कितनी होनी चाहिए?
(a) 53
(b) 48
(c) 56
(d) 62
Show Answer/Hide
75. हल करें: 1/3 (7x-1)= ¼
(a) 1/3
(b) 1/4
(c) 2/3
(d) 3/4
Show Answer/Hide
76. एक कथन के साथ कुछ निष्कर्ष नीचे दिए गए है।
कथनः भाग्य धनी के अनुकूल होता है।
निष्कर्षः
I. अमीर लोग भाग्यशाली होते है।
II. गरीब कभी भाग्यशाली नहीं हो सकते
दिए गए कौन से निष्कर्ष दिए गए कथन का तार्किक रूप से अनुसरण करते है।
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करते है।
(c) I और II दोनों अनुसरण करते है।
(d) I और II दोनों अनुसरण नहीं करते है।
Show Answer/Hide
77. यदि गणितीय ऑपरेटर ‘+’ का अर्थ ‘x’, ‘÷’ का अर्थ ‘-‘, ‘-‘ का अर्थ ‘+’ और ‘x’ का अर्थ ‘÷’ है तो
6 + 7 x 3 – 8 ÷ 20 = ?
(a) 4
(b) -2
(c) 2
(d) -4
Show Answer/Hide
78. 24, 36 और 40 का LCM ज्ञात करें।
(a) 120
(b) 250
(c) 360
(d) 400
Show Answer/Hide
79. डॉ सलीम मोइजुद्द्दन अली अब्दुल किसके लिए प्रसिद्व थे?
(a) पक्षी विज्ञानी (Omithologist)
(b) शल्य चिकित्सक (Surgeon)
(c) वकील (Lawyer)
(d) कंप्यूटर वैज्ञानिक (Computer Scientist)
Show Answer/Hide
80. 2014 में एशिआई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला मुक्केबाज कौन थी?
(a) अरूणा मिश्रा
(b) सरजूबाला देवी
(c) कविता गोयत
(d) मैरी कॉम
Show Answer/Hide