41. अगर artifacts : museum, तो books: ?
(a) School
(b) Book Shop
(c) Library
(d) Shelf
Click to show/hide
42. यदि एक त्रिभुज की सभी भुजाओं की लंबाई का अनुपात 2:3:4 तथा इसका परिमाप 63 सेमी, तो सबसे बड़ी भुजा की लंबाई ज्ञात करें?
(a) 30 cm
(b) 28 cm
(c) 21 cm
(d) 14 cm
Click to show/hide
43. यदि 25 आदमी एक काम को 12 दिनों में कर सकते है तो उसी काम को 15 आदमी कितने दिनों में समाप्त कर देगे?
(a) 12
(b) 18
(c) 25
(d) 20
Click to show/hide
प्रश्न (44-46):
निम्नलिखित चित्र का अध्ययन करें और उस पर आधारित सवालों के जवाब दें।
आरेख एक बैच में बच्चो की पंसद को दर्शाता है।
44. जो छात्र तीनों विषयों को पसंद करते है उनका केवल बीजगणित पसंद करने वालों से अनुपात है।
(a) 5 : 1
(b) 15 : 4
(c) 15 : 7
(d) 3 : 1
Click to show/hide
45. कुल कितने छात्र बीजगणित और त्रिकोणमिति को पसंद करते है। लेकिन रेखागणित नहीं ?
(a) 70
(b) 110
(c) 100
(d) 60
Click to show/hide
46. जो छात्र रेखागणित की जगह त्रिकोणमिति को पसंद करते है। उनका अनुपात क्या है?
(a) 13/18
(b) 13/17
(c) 18/13
(d) 18/17
Click to show/hide
47. यदि ‘Red, yellow and pink are colours’ 501,289 के रूप में लिखा गया है: Pink is bad’ 640 है और yellow and red are good’ 21597 है। कौन सा अंक red को दर्शाता है?
(a) 2
(b) 5
(c) 9
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता है।
Click to show/hide
48. 10 बजे घड़ी पर एक घड़ी के सुइयाँ एक न्यूनकोण और एक प्रतिवर्त कोण बनाती है। प्रतिवर्त कोण का माप ज्ञात करें
(a) 60°
(b) 120°
(c) 180°
(d) 30°
Click to show/hide
49. निम्नलिखित को पढ़े और उस पर आधारित सवाल का जबाब दो।
जिका (Zika) वायरस, मच्छर एडीज एजिप्टी जो डेंगू, चिकनगुनिया, और पीले बुखार को संचारित करता है, के द्वारा फैलता है हाल ही में, यह वाइरस ब्राजील में तेज गति से फैलता पाया गया है। वाइरस भ्रूण के मस्तिष्क को नुकसान पहुंचता है और मस्ष्कि को बढ़ने से रोकता है। दिए गए अनुच्छेद में कौन सा निष्कर्ष निकलता है?
(a) जिका (Zika) वाइरस ब्राजील तक ही सीमित है?
(b) जिका (Zika) वाइरस मच्छर द्वारा फैलता है।
(c) जिका (Zika) वाइरस से केवल भ्रूण को नुकसान होता है।
(d) जिका (Zika) वाइरस कम्प्यूटर के लिए हानिकारक है।
Click to show/hide
50. किन तरीके या भुजाओं के प्रयोग के साथ वैज्ञानिक मिल्की वे आकाशागंगा को दर्शाते है?
(a) बेलनाकार
(b) घुमावदार
(c) गोलाकार
(d) अंडाकार
Click to show/hide
51. एक दुकानदार 12% की छुट देकर भी 33% का लाभ कमाता है। एक कुर्सी जिसका मुल्य 4740 रूपये है, उसका दुकानदार के लिए क्रयमुल्य क्या है ?
(a) 3136 रूपये
(b) 4050 रूपये
(c) 3674 रूपये
(d) 3497 रूपये
Click to show/hide
52. 172, 000 रूपये का 8% की दर से 3 वर्ष का चक्रवृद्वि ब्याज क्या होगा (निकटतम रूपये में पूर्णाकित किया हुआ)
(a) 44,670 रूपये
(b) 21, 667 रूपये
(c) 41,280 रूपये
(d) 46,470 रूपये
Click to show/hide
53. एक प्रोग्रामेबेल कम्प्यूटर की अवधारणा देने के लिए किसे याद किया जाता है ?
(a) चार्ल्स बैबेज (Charles Babbage)
(b) जॉन टकर (John Tucker)
(c) बिल गेट्स (Bill Gates)
(d) स्टीव जॉब्स (Steve Jobs)
Click to show/hide
54. दो रेलगाड़ियाँ जिनकी लंबाई 220 मीटर और 270 मीटर है, एक दुसरे की ओर क्रमशः 135 किमी./घंटा तथा 117 किमी/घंटा की। चाल से चलना शुरू करती है। वे एक दूसरे को एक बिंदु पर पार करती है। रेलगाड़ियाँ एक दूसरे को कितने समय में पार में पार करेगी?
(a) 5 सेकंड
(b) 7 सेकंड
(c) 11 सेकंड
(d) 24 सेकंड
Click to show/hide
55. एक अभिकथन (A) और एक कारण (R) नीचे दिए है।
अभिकथन (A): चमगादड़ एक स्तनपायी है।
कारण (R): चमगादड़ उड़ नहीं सकता।
सही विकल्प चुनें।
(a) A और R दोनो सत्य है और R, A की सही व्याख्या है।
(b) A और R दोनों सही है, लेकिन R, A की सही व्याख्या नहीं है।
(c) A सच है, लेकिन R गलत है।
(d) गलत है, लेकिन R सच है।
Click to show/hide
56. दी गई जोड़ी के समान रूप में एक रिश्ता दर्शाने वाले विकल्प का चयन करें:
Mortal: Eternal
(a) Immortal : Perpetual
(b) Perennial : Endless
(c) Cease : Stop
(d) Stringent: Lenient
Click to show/hide
57. एक कक्षा में 35 छात्रों द्वारा प्राप्त कये गये अंको का औसत 63 है। यदि दो और छात्र, जिनका औसत 88.5 है, इससे जोड़ दिया जाये तो कक्षा का नया औसत कितना होगा ?
(a) 64.20
(b) 67.90
(c) 63.62
(d) 63.35
Click to show/hide
58. निम्नलिखित में से कौन सा आम तौर पर कम्प्युटर का एक पैरिफरल नहीं माना जाता है?
(a) माउस (Mouse)
(b) कीबोर्ड (Keyboard)
(c) प्रिंटर (Printer)
(d) हाई डाइव (Hard drive)
Click to show/hide
59. खेलो में संक्षिप्त नाम आई पी टी एल (IPTL) का पूरा नाम क्या है?
(a) इंडियन प्रीमियर टेनिस लीग (Indian Premier Tennis League)
(b) भारतीय पेशेवर टेबल टेनिस लीग (Indian Professional Table Tennis League)
(c) महिलाओं के लिए भारतीय निजी टूर्नामेंटस (Indian Private Tournaments for Ladies)
(d) भारतीय पेशेवर त्रिकोणीय लीग (Indian Professional Triangular League)
Click to show/hide