21. एक शादी के समारोह में 476 लोग उपस्थित थे। 213 शुद्व शाकाहारी थे और 32 ने शाकाहारी और मांसाहारी दोनों प्रकार का भोज खाया। समारोह में कितनों ने शिर्फ मांसाहारी भोजन खाया?
(a) 263
(b) 231
(c) 245
(d) 219
Show Answer/Hide
22. हल करे: यदि p = 2 और q = -3 है तो (p2q – pq2) ?
(a) 6
(b) -30
(c) 6
(d) 30
Show Answer/Hide
23. मैकिन्टोश कमप्यूटर का डिजाइन किसने तैयार किया था ?
(a) मैकाडॉनल्ड्स (McDonald’s)
(b) माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft)
(c) एप्पल (Apple)
(d) आईबीएम (IMB)
Show Answer/Hide
24. P, Q का बेटा है। T, Q की बहन S का बेटा है, U, T के मामा है P U से कैसे संबंधित है?
(a) बेटा
(b) भतीजा (Nephew)
(c) भाई
(d) चाचा (Uncle)
Show Answer/Hide
25. 9, 0, 2, 8, 5, 3, 5, 4, 1, 5, 2, 7 की माध्यिका (mean) ज्ञात करें?
(a) 5
(b) 6.5
(c) 4.5
(d) 4
Show Answer/Hide
26. ना-चिपकने वाले बर्तन पर किसका लेप लगा होता है।
(a) वेल्क्रो (Velcro)
(b) तेल (Oil)
(c) टेफलोन (Teflon)
(d) पोलीस्टाइरीन (Polystyrene)
Show Answer/Hide
27. यदि SELL को 2488 और REACH को 14736 कोड किया जाता है, तो RESEARCH का कोड _____ है ?
(a) 14241736
(b) 14147136
(c) 14247136
(d) 14214736
Show Answer/Hide
28. रामानंद सागर की ‘रामायण’ एक टीवी (1986-1988) में, सीता की भूमिका किसने निभाई थी ?
(a) दीपिका चिखलिया
(b) अपराजिता
(c) पद्या खन्ना
(d) अंजलि व्यास
Show Answer/Hide
29. हाइड्रोजन अणु का नाभिक किस से बना होता है?
(a) केवल 1 प्रोटॉन (1 proton only)
(b) प्रोटॉन, न्यूट्रॉन और इलेक्ट्रॉन, (Protons, Neutrons and Electrons)
(c) 2 इलेक्ट्रॉनों और 1 प्रोटॉन (2 electrons and 1 Protons)
(d) इसमें कुछ भी नहीं होता है (It contains nothing)
Show Answer/Hide
30. 414 ÷ 54 किस मिश्रित भिन्न के लिए लिखा जाता है ?
(a)
(b)
(c)
(d)
Show Answer/Hide
31. “हम वह है जिसे हमारे विचारों ने बानाया है, इसलिए आप जो सोचते है उस पर ध्यान दें। ऐसा किसने कहा था? शब्द गौण है। विचार रहते है, वे दूर तक जाते है?
(a) महात्मा गांधी
(b) मदर टेरेसा
(c) स्वामी विवकानंद
(d) रवीन्द्रनाथ टैगोर
Show Answer/Hide
32. हल करें (0.25 x 0.004) + 0.374 – 0.72 = ?
(a) -0.345
(b) 0.325
(c) 1.94
(d) -0.945
Show Answer/Hide
33. प्लासी (Plassey) की लड़ाई किस नदी के तट पर हुई थी?
(a) भद्रा
(b) भागीरथी
(c) बिआस
(d) ब्रहमपुत्र
Show Answer/Hide
34. अब्राहम की मां जॉन की मां की इकलौती बेटी है। जॉन रोजी का पति है। जॉन अब्राहम से कैसे संबधित है?
(a) पिता
(b) दादा (Gradfather)
(c) मामा (Maternal)
(d) भाई
Show Answer/Hide
35. बेनजीर भुट्टो कौन थी ?
(a) पाकिस्तान की 11वीं प्रधानमंत्री
(b) पाकिस्तान की दूसरी प्रधानमंत्री
(c) पाक्स्तिान की 5वीं राष्ट्रपति
(d) पाकिस्तान की 8वीं राष्ट्रपति
Show Answer/Hide
36. भारत में 100% प्राइमरी शिक्षा प्राप्त करने वाला पहला राज्य कौन सा है?
(a) कर्नाटक
(b) तमिलनाडु
(c) गुजरात
(d) केरल
Show Answer/Hide
37. एक खास कोड में, यदि ‘फोर्क’ को ‘सलाद’ कहा जाता है, ‘रोटी को ‘प्लेट’ कहा जाता है, सलाद’ को ‘कप’ कहा जाता है, ‘सौंसर’ को फोर्क’ कहा जाता है और ‘कप’ को ‘रोटी’ कहा जाता है निम्नलिखित में से आप किसे फल लेने के लिए इस्तेमाल करेगें ?
(a) कप
(b) प्लेट
(c) रोटी
(d) सलाद
Show Answer/Hide
38. कुछ कथनों के साथ कुछ निष्कर्ष नीचे दिए गए है।
कथनः
A. कुछ डॉक्टर रोगी होते है।
B. कुछ रोगी ईमानदार होते है।
निष्कर्षः
I. कुछ डॉक्टर ईमानदार होते है।
II. सभी रोगी डॉक्टर होते है।
दिए गए कौन से निष्कर्ष दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करते है।
(a) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) I और II दोनों अनुसरण करते है।
(d) I और II दोनों अनुसरण नहीं करते है।
Show Answer/Hide
39. आधुनिक पेंसिल का आविष्कार पहले कहाँ हुआ था ?
(a) चीन
(b) यूरोप
(c) भारत
(d) अमेरिका
Show Answer/Hide
40. यूरोपीय व्यापारी 1498 ईस्वी में पुर्तगाली अन्वेषक वास्को डा गामा के आगमन के साथ पहले भारतीय तटों पर किस शहर के नजदीक पहुंचे थे?
(a) कोचीन
(b) कलकत्ता
(c) चेन्नई
(d) कालीकट
Show Answer/Hide