61. ‘Ex-PARTE JUDGEMENT’ का हिंदी पारिभाषिक है
(1) एकपक्षीय निर्णय
(2) अन्यपक्षीय निर्णय
(3) उभयपक्षीय निर्णय
(4) बहुपक्षीय निर्णय
Show Answer/Hide
62. कौन सा विकल्प सुमेलित नहीं है ?
(1) Juvenile Delinquency = किशोर वृत्ति
(2) Moral Turpitude = नैतिक अधमता
(3) Sanctions = अनुशास्ति
(4) Obligatory = बाध्यकर
Show Answer/Hide
63. कौन सा विकल्प असुमेलित है ?
(1) Quorum = गणपूर्ति
(2) Hypothecation = परिकल्पना
(3) In Camera = बंद कमरे में
(4) Deed = विलेख
Show Answer/Hide
64. ‘PERJURY’ का हिंदी पारिभाषिक है
(1) सच्ची गवाही
(2) शपथभंग
(3) विधिक निर्णय
(4) अभिसाक्ष्य
Show Answer/Hide
65. किस शब्द का संधि-विच्छेद सही नहीं है ?
(1) वाङ्मय = वाक् + मय
(2) सदानंद = सदा + आनंद
(3) सच्छास्त्र = सत् + शास्त्र
(4) रामायण = राम + अयन
Show Answer/Hide
66. किस शब्द का संधि-विच्छेद सही है ?
(1) अभीष्ट = अभी + इष्ट
(2) तल्लीन = तम् + लीन
(3) इत्यादि = इत्य + आदि
(4) आच्छादन = आ + छादन
Show Answer/Hide
67. कौन सा सामासिक पद अव्ययीभाव समास का उदाहरण है ?
(1) यावज्जीवन
(2) कामचोर
(3) आपबीती
(4) शक्तिहीन
Show Answer/Hide
68. वंद्व समास से संबंधित पद है
(1) बीचोंबीच
(2) अनचाहा
(3) इकतीस
(4) यथाशीघ्र
Show Answer/Hide
69. किस सामासिक पद का विग्रह सही नहीं है ?
(1) आशातीत = आशा को अतीत करके
(2) त्रिभुवन = तीनों भुवनों का समाहार
(3) दहीबड़ा = दही और बड़ा
(4) चंद्रमुख = चंद्र सरीखा मुख
Show Answer/Hide
70. किस विकल्प में गलत संधि हुई है ?
(1) पितृ + अनुमति = पित्रनुमति
(2) सु + आगत = स्वागत
(3) सप्त + ऋषि = सप्तर्षि
(4) मही + इंद्र = महेंद्र
Show Answer/Hide
71. किस शब्द में सबसे कम उपसर्ग प्रयुक्त हुए हैं ?
(1) प्रत्युपकार
(2) अवलोकन
(3) अभ्यागत
(4) अव्यवस्थित
Show Answer/Hide
72. ‘इयल’ प्रत्यय से रहित शब्द है
(1) नारियल
(2) अड़ियल
(3) सड़ियल
(4) मरियल
Show Answer/Hide
73. किस शब्द में ‘दान’ प्रत्यय नहीं है ?
(1) इत्रदान
(2) कलमदान
(3) पीकदान
(4) रक्तदान
Show Answer/Hide
74. किस विकल्प में सभी शब्द तत्सम हैं ?
(1) चीतल, शीतल
(2) अग्नि, वायु
(3) मुख, कान
(4) दिन, रात
Show Answer/Hide
75. निम्नलिखित में उपसर्ग रहित शब्द है :
(1) आरंभ
(2) आकार
(3) आधुनिक
(4) आकर्षण
Show Answer/Hide