Rajasthan Police Sub Inspector Exam 2021 (Answer Key)

Rajasthan Police Sub Inspector Exam Paper 1 (Hindi) 13 Sep 2021 (Official Answer Key)

/

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित (RPSC – Rajasthan Public Service Commission), द्वारा आयोजित RPSC Police SI (Sub Inspector) की परीक्षा 13 सितम्बर, 2021 को आयोजित की गई थी, इस RPSC Police SI Exam Paper 2021 परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

RPSC (Rajasthan Public Service Commission) Conduct The RPSC Police SI (Sub Inspector) Exam held on 13 September 2021. This RPSC Police SI (Sub Inspector) Exam Paper 1 (Hindi) with Official Answer Key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- RPSC Police SI (Sub Inspector) Exam 2021
परीक्षा आयोजक (Organizer) :- RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित) 
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 13 September 2021 
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 100

RPSC Police SI Exam Paper 2021 

Rajasthan Police SI Exam Paper I (Hindi) – 13 Sep 2021 (Official Answer Key)
Click Here
Rajasthan Police SI Exam Paper II (GK & GS) – 13 Sep 2021 (Answer Key)Click Here
Rajasthan Police SI Exam Paper I (Hindi) – 14 Sep 2021 (Official Answer Key)Click Here
Rajasthan Police SI Exam Paper II (GK & GS) – 14 Sep 2021 (Answer Key)Click Here
Rajasthan Police SI Exam Paper I (Hindi) – 15 Sep 2021 (Answer Key)
Click Here
Rajasthan Police SI Exam Paper II (GK & GS) – 15 Sep 2021 (Answer Key)Click Here

RPSC Police SI (Sub Inspector) Exam Paper 2021
Paper – I (Hindi)
(Official Answer Key)

1. किस विकल्प में सभी शब्द ‘पेड़’ के पर्यायवाची हैं ?
(1) विटप, द्रुम
(2) पुहुप, तरु
(3) रसाल, पादप
(4) वृक्ष, अरण्य

Show Answer/Hide

Answer – (1)

2. किस विकल्प में परस्पर पर्यायवाची शब्द नहीं हैं ?
(1) ऊँट, करभ

(2) रात, यामिनी
(3) कपोत, पिक
(4) इच्छा, अभीप्सा

Show Answer/Hide

Answer – (3)

3. किस वाक्य में ‘निपात’ का प्रयोग हुआ है ?
(1) मैं कल आ सकता हूँ।
(2) संभवत: वह आएगा।
(3) मुझे आने तो दो।
(4) वह पटना गया था।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

4. किस विकल्प में सभी विशेषण शब्द संज्ञा शब्दों से रचित हैं ?
(1) वार्षिक, निचला
(2) पीड़ित, दयनीय
(3) भीतरी, आपसी
(4) शिक्षित, कमाऊ

Show Answer/Hide

Answer – (2)

5. निम्नलिखित में ‘नदी’ का पर्यायवाची नहीं है:
(1) तटिनी
(2) पयस्विनी
(3) आपगा
(4) सरसी

Show Answer/Hide

Answer – (4)

6. किस विकल्प में समश्रुत-भिन्नार्थक शब्दों का अर्थ भेद सही नहीं है ?
(1) ऋत-ऋतु = सही/सच्चा – मौसम/वर्ष का एक भाग
(2) वसन-व्यसन = कपड़ा-बुरी लत
(3) शोथ-शोध = सूजन-शुद्धि संस्कार
(4) वृत-वृंद = समूह-डंठल

Show Answer/Hide

Answer – (4)

7. किन समश्रुत शब्दों का अर्थ भेद सही नहीं है ?
(1) द्रव-द्रव्य = तरल-पदार्थ
(2) चिर-चीर = वस्त्र-दीर्घकाल
(3) स्रोत-श्रोत = धारा-कान
(4) हरण – हरिण = चुराना-मृग

Show Answer/Hide

Answer – (2)

8. ‘परिच्छद-परिच्छेद’ शब्दों का सही अर्थ भेद है
(1) अनुभाग – आवरण
(2) सीमा – नौकर-चाकर
(3) काटना – साज-सामान
(4) आवरण – अनुभाग

Show Answer/Hide

Answer – (4)

9. किस विकल्प के शब्द परस्पर विलोम नहीं हैं ?
(1) श्लाघनीय – प्रशंसनीय
(2) ऋत – अनृत
(3) सापेक्ष – निरपेक्ष
(4) साम्य – वैषम्य

Show Answer/Hide

Answer – (1)

10. किस विकल्प में विलोम-शब्द-युग्म नहीं है ?
(1) सम्मुख – विमुख
(2) संग्रह – परिग्रह
(3) सघन – विरल
(4) ऋजु – वक्र

Show Answer/Hide

Answer – (2)

11. निम्नलिखित में विलोम युग्म है :
(1) सुकर-दुष्कर
(2) मूढ़-विमूढ़
(3) विज्ञ-अभिज्ञ
(4) सामिष-आमिष

Show Answer/Hide

Answer – (1)

12. ‘कही हुई बात को फिर-फिर कहना’ वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द है
(1) वाचाल
(2) तार्किक
(3) पिष्टपेषण
(4) पूर्वग्रह

Show Answer/Hide

Answer – (3)

13. निम्नलिखित में से किस वाक्य में ‘संप्रदान कारक’ के परसर्ग (विभक्ति चिह्न) का प्रयोग हुआ है ?
(1) उस जगह एक सभा होने जा रही है।
(2) लड़का अब अपने पाँव से चलता है।
(3) वह घर से बाहर आया।
(4) राम के हित लक्ष्मण वन गए थे।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

14. ‘जिसका आचरण अच्छा हो’ – वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द होगा
(1) सदाचारी
(2) साधु
(3) सज्जन
(4) सद्भावी

Show Answer/Hide

Answer – (1)

15. ‘ऐसा रोग जो छूने मात्र से फैलता हो’ – के लिए सार्थक शब्द होगा :
(1) घातक रोग
(2) असाध्य रोग
(3) चर्म रोग
(4) संक्रामक रोग

Show Answer/Hide

Answer – (4)

16. ‘ज्ञान प्राप्ति की इच्छा रखने वाला’ – वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द है
(1) पिपासु
(2) जिज्ञासु
(3) संन्यासी
(4) तपस्वी

Show Answer/Hide

Answer – (2)

17. कौन सा शब्द सदैव एकवचन में प्रयुक्त होता है।
(1) होश
(2) आँसू
(3) बाल
(4) आकाश

Show Answer/Hide

Answer – (4)

18. किस वाक्य में ‘मध्यमपुरुष’ का प्रयोग नहीं हुआ है ?
(1) इस विषय में आपकी क्या राय है?
(2) हम अपने आपको भूल गए।
(3) यह बात आप ही कह दीजिए।
(4) आपको यही उचित लगता है, तो ठीक है।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

19. ‘हिमालय से अनेक नदियाँ निकलती हैं।’ इस वाक्य में किस कारक के परसर्ग का प्रयोग हुआ ।
(1) करण कारक
(2) अपादान कारक
(3) अधिकरण कारक
(4) संबंध कारक

Show Answer/Hide

Answer – (2)

20. इनमें से किस विकल्प के सभी शब्द स्त्रीलिंग हैं ?
(1) साथी, घी, शक्कर
(2) इमली, चाँदी, लौकी
(3) भलाई, हलवाई, ईसाई
(4) हाथी, बालू, आलू

Show Answer/Hide

Answer – (2)

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!