राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित (RPSC – Rajasthan Public Service Commission), द्वारा आयोजित RPSC Grade Teacher/School Lecturer की परीक्षा 07 जनवरी, 2020 को आयोजित की गई थी, इस RPSC (Group-B) School Lecturer (School Education) Geography परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है –
RPSC (Rajasthan Public Service Commission) Conduct The Grade Teacher/School Lecturer Exam (Economics Subject) on 7th January 2020. This RPSC (Group-B) School Lecturer (School Education) Geography Exam Paper Answer Key Available Here.
पोस्ट (Post) :- RPSC (Group-B) School Lecturer (School Education)
विषय (Subject) :- भूगोल (Geography)
परीक्षा आयोजक (Organizer) :- RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित)
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 07 January 2020
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 150
RPSC (Group-B) School Lecturer (School Education) Exam Paper 2018 (Answer Key)
Subject – Geography
1. जब सूर्य, चंद्रमा एवं पृथ्वी एक सरल रेखा में हैं, तो ज्वार होगा
(1) लघु ज्वार
(2) दीर्घ ज्वार
(3) दैनिक ज्वार
(4) मिश्रित ज्वार
Click To Show Answer/Hide
2. अन्य कारकों के समान रहने पर पृथ्वी के द्वारा सूर्यातप की प्राप्ति अधिकतम होगी
(1) 3 जनवरी को
(2) 3 मई को
(3) 4 अगस्त को
(4) 4 जुलाई को
Click To Show Answer/Hide
3. निम्न में से कौन सी एक ठंडी महासागरीय धारा नहीं है
(1) बेंगुला
(2) पेरू
(3) कनारी
(4) अगुलहास
Click To Show Answer/Hide
4. अक्षांशीय उष्मा संतुलन के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा प्रदेश सर्वाधिक ‘उर्जा न्यून’ प्रदेश है ?
(1) दोनों गोलार्डों में 30° से 70° अक्षांशों के बीच
(2) केवल 70° उ. से 90° उ. अक्षांशों के बीच
(3) केवल 80° द. से 90° द. अक्षांशों के बीच
(4) दोनों गोलार्डों में 80° से 90° अक्षांशों के बीच
5. निम्न स्थल रूपों में से कौन सा पवन द्वारा विकसित नहीं है ?
(1) ज्यूजेन
(2) इन्सेलबर्ग
(3) अरेता
(4) यारडंग
Click To Show Answer/Hide
6. चागोस द्वीप समूह अवस्थित है
(1) दक्षिणी प्रशांत महासागर में
(2) उत्तरी प्रशांत महासागर में
(3) हिंद महासागर में
(4) चीन सागर में मिलक
Click To Show Answer/Hide
7. निम्न में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है ?
(1) नदी – प्राकृतिक तटबन्ध
(2) पवन – टोम्बोलो
(3) हिमनद – सर्क
(4) पवन – सीफ
Click To Show Answer/Hide
8. दक्षिण सैंडविच खाई अवस्थित है
(1) उत्तरी प्रशांत महासागर में
(2) दक्षिणी प्रशांत महासागर में
(3) हिन्द महासागर में
(4) अटलांटिक महासागर में
Click To Show Answer/Hide
9. निम्नलिखित में से किस सागर झील में सर्वाधिक लवणता है ?
(1) लाल सागर
(2) मृत सागर
(3) ग्रेट साल्ट लेक (झील)
(4) वान झील
Click To Show Answer/Hide
10. निम्नांकित कोयला क्षेत्रों में से कौन सा एक महानदी घाटी में स्थित है ?
(1) तलचेर
(2) झरिया
(3) रानीगंज
(4) बोकारो
Click To Show Answer/Hide
11. निम्नलिखित में से ज्वार-भाटा का कारण है :
A. चंद्रमा का गुरुत्वाकर्षण बल
B. सूर्य का गुरुत्वाकर्षण बल
C. अपकेन्द्रीय बल
D. पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण बल
दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(1) A, B तथा C
(2) A, B तथा D
(3) A, B, C तथा D
(4) केवल A तथा B
Click To Show Answer/Hide
12. मलंजखण्ड जाना जाता है
(1) ताँबा खनन के लिए
(2) लौह अयस्क खनन के लिए
(3) स्वर्ण खनन हेतु
(4) अभ्रक खनन हेतु
13. सूर्य की अपेक्षा चंद्रमा का ज्वार-भाटा उत्पन्न करने का बल लगभग है
(1) 2.89 गुना
(2) 3.18 गुना
(3) 1.65 गुना
(4) 2.17 गुना
Click To Show Answer/Hide
14. निम्नलिखित में से कौन सी/से ठंडी जलधारा/एँ है/हैं
A. पेरू धारा
B. अल नीनो
C. कैलिफोर्निया धारा
D. नार्वे धारा
दिए गए कूटों से सही उत्तर का चयन करें :
(1) A तथा C सही हैं।
(2) A, B तथा C सही हैं।
(3) A, B, C तथा D सही हैं।
(4) A,C तथा D सही हैं।
Click To Show Answer/Hide
15. अभ्रक उत्पादक केन्द्र ‘कोडरमा’ स्थित है
(1) राजस्थान में
(2) ओडिशा में
(3) झारखण्ड में
(4) आंध्रप्रदेश में
Click To Show Answer/Hide
16. मानव भूगोल में क्रियाशीलता का सिद्धांत’ किसने प्रतिपादित किया ?
(1) सी.ओ. सावर
(2) बारोज
(3) जे. ब्रून्श
(4) हम्बोल्ट
Click To Show Answer/Hide
17. निम्नलिखित में से कौन सी महासागरीय धाराएँ मौसम के अनुसार अपनी दिशा बदलती हैं ?
(1) अटलांटिक महासागर की उत्तर एवं दक्षिण विषुवतीय धारा
(2) हिंद महासागर की उत्तर विषुवतीय धारा
(3) दक्षिण अटलांटिक महासागर की दक्षिण विषुवतीय धारा
(4) उत्तरी अटलांटिक प्रवाह
Click To Show Answer/Hide
18. अंतर्राष्ट्रीय प्रक्षेप है
(1) संशोधित मर्केटर प्रक्षेप
(2) संशोधित बहुशंकुक प्रक्षेप
(3) गाल का त्रिविमीय प्रक्षेप
(4) संशोधित नोमोनिक ध्रुवीय खमध्य प्रक्षेप
Click To Show Answer/Hide
19. निम्नलिखित में से किस पर्वत श्रृंखला ने संभवतः अपना वर्तमान स्वरूप मोटे तौर पर उसी समय धारण किया जिस समय अरावली ने ?
(1) नागा पहाड़ियाँ
(2) कुनलून पर्वत
(3) नल्लामलाई शृंखला
(4) शिवालिक
20. बोन प्रक्षेप है
(1) शंक्वाकार
(2) बेलनाकार
(3) खमध्य
(4) रूढ़
Click To Show Answer/Hide