RPSC (Group-B) School Lecturer Geography Exam 2020 (Answer Key) | ExamPillar
RPSC (Group-B) School Lecturer Answer Key

RPSC (Group-B) School Lecturer (School Education) Geography Exam Paper 2020 (Answer Key)

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित (RPSC – Rajasthan Public Service Commission), द्वारा आयोजित RPSC Grade Teacher/School Lecturer की परीक्षा 07 जनवरी, 2020 को आयोजित की गई थी, इस RPSC (Group-B) School Lecturer (School Education) Geography परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

RPSC (Rajasthan Public Service Commission) Conduct The Grade Teacher/School Lecturer Exam (Economics Subject) on 7th January 2020. This RPSC (Group-B) School Lecturer (School Education) Geography Exam Paper Answer Key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- RPSC (Group-B) School Lecturer (School Education)
विषय (Subject) :- भूगोल (Geography)

परीक्षा आयोजक (Organizer) :- RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित) 
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 07 January 2020 
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 150

RPSC (Group-B) School Lecturer (School Education) Exam Paper 2018 (Answer Key)
Subject – Geography 

1. जब सूर्य, चंद्रमा एवं पृथ्वी एक सरल रेखा में हैं, तो ज्वार होगा
(1) लघु ज्वार
(2) दीर्घ ज्वार
(3) दैनिक ज्वार
(4) मिश्रित ज्वार

Show Answer/Hide

Answer – (2)

2. अन्य कारकों के समान रहने पर पृथ्वी के द्वारा सूर्यातप की प्राप्ति अधिकतम होगी
(1) 3 जनवरी को
(2) 3 मई को
(3) 4 अगस्त को
(4) 4 जुलाई को

Show Answer/Hide

Answer – (1)

3. निम्न में से कौन सी एक ठंडी महासागरीय धारा नहीं है
(1) बेंगुला
(2) पेरू
(3) कनारी
(4) अगुलहास

Show Answer/Hide

Answer – (4)

4. अक्षांशीय उष्मा संतुलन के अनुसार निम्नलिखित में से कौन सा प्रदेश सर्वाधिक ‘उर्जा न्यून’ प्रदेश है ?
(1) दोनों गोलार्डों में 30° से 70° अक्षांशों के बीच
(2) केवल 70° उ. से 90° उ. अक्षांशों के बीच
(3) केवल 80° द. से 90° द. अक्षांशों के बीच
(4) दोनों गोलार्डों में 80° से 90° अक्षांशों के बीच

Show Answer/Hide

Answer – (3)

5. निम्न स्थल रूपों में से कौन सा पवन द्वारा विकसित नहीं है ?
(1) ज्यूजेन
(2) इन्सेलबर्ग
(3) अरेता
(4) यारडंग

Show Answer/Hide

Answer – (3)

6. चागोस द्वीप समूह अवस्थित है
(1) दक्षिणी प्रशांत महासागर में
(2) उत्तरी प्रशांत महासागर में
(3) हिंद महासागर में
(4) चीन सागर में मिलक

Show Answer/Hide

Answer – (3)

7. निम्न में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है ?
(1) नदी – प्राकृतिक तटबन्ध
(2) पवन – टोम्बोलो
(3) हिमनद – सर्क
(4) पवन – सीफ

Show Answer/Hide

Answer – (2)

8. दक्षिण सैंडविच खाई अवस्थित है
(1) उत्तरी प्रशांत महासागर में
(2) दक्षिणी प्रशांत महासागर में
(3) हिन्द महासागर में
(4) अटलांटिक महासागर में

Show Answer/Hide

Answer – (4)

9. निम्नलिखित में से किस सागर झील में सर्वाधिक लवणता है ?
(1) लाल सागर
(2) मृत सागर
(3) ग्रेट साल्ट लेक (झील)
(4) वान झील

Show Answer/Hide

Answer – (4)

10. निम्नांकित कोयला क्षेत्रों में से कौन सा एक महानदी घाटी में स्थित है ?
(1) तलचेर
(2) झरिया
(3) रानीगंज
(4) बोकारो

Show Answer/Hide

Answer – (1)

11. निम्नलिखित में से ज्वार-भाटा का कारण है :
A. चंद्रमा का गुरुत्वाकर्षण बल
B. सूर्य का गुरुत्वाकर्षण बल
C. अपकेन्द्रीय बल
D. पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण बल
दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(1) A, B तथा C
(2) A, B तथा D
(3) A, B, C तथा D
(4) केवल A तथा B

Show Answer/Hide

Answer – (1)

12. मलंजखण्ड जाना जाता है
(1) ताँबा खनन के लिए
(2) लौह अयस्क खनन के लिए
(3) स्वर्ण खनन हेतु
(4) अभ्रक खनन हेतु

Show Answer/Hide

Answer – (1)

13. सूर्य की अपेक्षा चंद्रमा का ज्वार-भाटा उत्पन्न करने का बल लगभग है
(1) 2.89 गुना
(2) 3.18 गुना
(3) 1.65 गुना
(4) 2.17 गुना

Show Answer/Hide

Answer – (4)

14. निम्नलिखित में से कौन सी/से ठंडी जलधारा/एँ है/हैं
A. पेरू धारा
B. अल नीनो
C. कैलिफोर्निया धारा
D. नार्वे धारा
दिए गए कूटों से सही उत्तर का चयन करें :
(1) A तथा C सही हैं।
(2) A, B तथा C सही हैं।
(3) A, B, C तथा D सही हैं।
(4) A,C तथा D सही हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

15. अभ्रक उत्पादक केन्द्र ‘कोडरमा’ स्थित है
(1) राजस्थान में
(2) ओडिशा में
(3) झारखण्ड में
(4) आंध्रप्रदेश में

Show Answer/Hide

Answer – (3)

16. मानव भूगोल में क्रियाशीलता का सिद्धांत’ किसने प्रतिपादित किया ?
(1) सी.ओ. सावर
(2) बारोज
(3) जे. ब्रून्श
(4) हम्बोल्ट

Show Answer/Hide

Answer – (3)

17. निम्नलिखित में से कौन सी महासागरीय धाराएँ मौसम के अनुसार अपनी दिशा बदलती हैं ?
(1) अटलांटिक महासागर की उत्तर एवं दक्षिण विषुवतीय धारा
(2) हिंद महासागर की उत्तर विषुवतीय धारा
(3) दक्षिण अटलांटिक महासागर की दक्षिण विषुवतीय धारा
(4) उत्तरी अटलांटिक प्रवाह

Show Answer/Hide

Answer – (2)

18. अंतर्राष्ट्रीय प्रक्षेप है
(1) संशोधित मर्केटर प्रक्षेप
(2) संशोधित बहुशंकुक प्रक्षेप
(3) गाल का त्रिविमीय प्रक्षेप
(4) संशोधित नोमोनिक ध्रुवीय खमध्य प्रक्षेप

Show Answer/Hide

Answer – (2)

19. निम्नलिखित में से किस पर्वत श्रृंखला ने संभवतः अपना वर्तमान स्वरूप मोटे तौर पर उसी समय धारण किया जिस समय अरावली ने ?
(1) नागा पहाड़ियाँ
(2) कुनलून पर्वत
(3) नल्लामलाई शृंखला
(4) शिवालिक

Show Answer/Hide

Answer – (3)

20. बोन प्रक्षेप है
(1) शंक्वाकार
(2) बेलनाकार
(3) खमध्य
(4) रूढ़

Show Answer/Hide

Answer – (1)

error: Content is protected !!