RPSC School Lecturer (1st Grade) Exam Paper – I (GK & GS)15 Oct 2022 (Answer Key)

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित (RPSC – Rajasthan Public Service Commission), द्वारा आयोजित RPSC School Lecturer (1st Grade) की परीक्षा 15 अक्टूबर, 2022 को आयोजित की गई थी, इस RPSC School Lecturer (1st Grade) परीक्षा का सामान्य अध्ययन और सामान्य ज्ञान (General Studies and General Knowledge) के प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

RPSC (Rajasthan Public Service Commission) Conduct The RPSC School Lecturer (1st Grade) Exam 2022 held on 15 October, 2022. This RPSC School Lecturer (1st Grade) Exam Paper I – General Studies and General Knowledge Paper with Answer Key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- RPSC School Lecturer (1st Grade) Exam 2022
विषय (Subject) : – Paper I – सामान्य अध्ययन और सामान्य ज्ञान (General Studies and General Knowledge)

परीक्षा आयोजक (Organizer) :- RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग) 
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 15 October, 2022
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 75

RPSC School Lecturer (1st Grade) Exam 2022
Paper I – General Studies and General Knowledge
(Answer Key) 

1. एक 12 छात्रों के परीक्षण में उनका औसत प्राप्तांक 74 है। उच्चतम प्राप्तांक 79 है। तो न्यूनतम संभव प्राप्तांक होना चाहिए-
(1) 17
(2) 18
(3) 19
(4)20

2. एक स्कूल में 32 विद्यार्थी गणित, 28 भौतिकी और 26 रसायन शास्त्र पढ़ते हैं। यदि स्कूल में कुल 40 विद्यार्थी हैं और वे सभी कम से कम एक विषय पढ़ते हैं, तीनों विषयों को पढ़ने वाले अधिकतम छात्रों की संख्या कितनी हैं?
(1) 2
(2) 4
(3) 6
(4) 8

3. विवेकानन्द ने शिकागो में विश्व धर्म संसद में कब भाग लिया?
(1) मई, 1893
(2) जुलाई, 1893
(3) सितम्बर, 1893
(4) नवंबर, 1893

Read Also ...  RPSC Assistant Professor (College Education Dept.) Exam 2021 (Political Science – II) Official Answer Key

Click To Show Answer/Hide

Answer – (3)

4. निम्नलिखित में से किसे उदारवादी नेता नहीं कहा जाता है?
(1) दादाभाई नौरोजी
(2) गोपाल कृष्ण गोखले
(3) फिरोज शाह मेहता
(4) बिपिन चन्द्रपाल

5. “पिछले हजारों वर्षों में भारत में तानसेन जैसा संगीतज्ञ पैदा नहीं हुआ।” यह किसने कहा?
(1) अबुल फज़ल
(2) बदायुनी
(3) फरिश्ता
(4) निजामुद्दीन अहमद

6. 3 से. मी. वाले एक सोने के ठोस गोले को पिघलाकर तीन गोले बनाये जाते हैं। दो गोलों की त्रिज्या 1.5 से. मी. और 2 से. मी. हैं। तीसरे गोले की त्रिज्या बराबर है
(1) 2.5 से. मी.
(2) 2.3 से. मी.
(3) 2.1 से. मी.
(4) 1.8 से. मी.

7. यदि 0, dcabdcabdcab _______ = 31/1111, तो (ad +bc) / (a + c)
मान है: (a, b, c और d अलग-अलग अंक हैं, जिनमें से सभी शून्य नहीं है)
(1) 2
(2) 4
(3) 6
(4) 8

8. प्रतिहार के संस्थापक हरिशचंद्र की कौन सी राजधानी थी?
(1) जोधपुर
(2) माउन्ट आबू
(3) मण्डोर
(4) मेड़ता

9. निम्न इमारतों में से मुगल बादशाह बाबर द्वारा निर्मित इमारतें हैं
(a) काबुली बाग मस्जिद (पानीपत)
(b) पंच महल (दिल्ली)
(c) जामा मस्जिद (सम्भल)
(d) जामा मस्जिद (हिसार)
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए
(1) a, b
(2) a, c
(3) c, d
(4) b, d

10. राजस्थान के कुदरत सिंह किस हस्तशिल्प से सम्बद्ध है?
(1) उस्ता कला
(2) बंधेज
(3) ब्ल्यू पॉटरी
(4) मीनाकारी

Read Also ...  Rajasthan PSC Assistant Statistical Officer Exam 2018 (Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (4)

11. किस चौहान शासक के द्वारा अजमेर में जो संस्कृत पाठशाला बनवाई थी, उसे तोड़कर ऐबक ने अढाई दिन का झोंपड़ा मस्जिद बनवाई?
(1) अजयराज
(2) अर्णोराज
(3) विग्रहराज चतुर्थ
(4) पृथ्वीराज तृतीय

12. एक वर्ष में निम्नलिखित में से कौन से दो महीनों का कैलेण्डर समान होगा?
(1) जून और अक्टूबर
(2) अप्रैल और नवम्बर
(3) अप्रैल और जुलाई
(4) अक्टूबर और दिसम्बर

13. एक समकोणीय शंकु का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल 1760 वर्ग सेमी. है और इसके आधार का व्यास 28 से. मी. है। शंकु का वक्रीय पृष्ठ क्षेत्रफल है
(1) 1452 वर्ग से. मी.
(2) 528 वर्ग से. मी.
(3) 1144 वर्ग से. मी.
(4) 704 वर्ग से. मी.

14. गोविन्द गिरी के नेतृत्व में भील गतिविधियों का केन्द्र बेडसा गाँव किस राज्य में था?
(1) डूंगरपुर
(2) बांसवाड़ा
(3) सिरोही
(4) ईडर

15. वर्ष 1961 से 1969 की अवधि के दौरान निम्न में कौन पुरातत्ववेत्ता कालीबंगा के उत्खनन से संबंधित नहीं हैं?
(1) आर. सी. अग्रवाल
(2) बी. बी. लाल
(3) बी. के. थापर
(4) एम. डी. खरे

16. मत्स्य संघ का राजप्रमुख बनाया गया –
(1) भरतपुर के शासक को
(2) धौलपुर के शासक को
(3) अलवर के शासक को
(4) करौली के शासक को

17. 100 विद्याथियों के अंकों का बंटन नीचे तालिका में दर्शाया गया है। बंटन का बहलक ज्ञात कीजिए

Read Also ...  RPSC (Group-C) School Lecturer (School Education) History Exam Paper 2020 (Answer Key)
अंक  50 – 55  55 – 60  60 – 65  65 – 70  70 – 75  75 – 80 
विद्यार्थियों की संख्या  13  18  45  16 6 2

(1) 62.4
(2) 62
(3) 61.4
(4) 60

18. बीकानेर लोक परिषद् की स्थापना 1936 में किस शहर में हई?
(1) बम्बई
(2) कलकत्ता
(3) मद्रास
(4) दिल्ली

19. ‘हिन्द स्वराज’ के लेखक हैं –
(1) राम मनोहर लोहिया
(2) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(3) महात्मा गांधी
(4) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद

20. कुछ कूट भाषा में ‘+’ का मतलब ‘÷’, ‘÷’ का मतलब ‘x’,’x’ का मतलब ‘-’, ‘-’ का मतलब ‘+’, उपरोक्त कूट भाषा के संदर्भ में निम्नलिखित तीन कथनों पर विचार कीजिए –
कथन I : 5 x 10 – 15 ÷ 20 + 25 ÷ 30 = 355
कथन II : 44 – 11 ÷ 2 x 6 ÷ 6 + 2 – 12 = 60
कथन III : (10 – 5) ÷ 50 x (25 x 5) + 40 = 50
कौन से कथन सत्य हैं?
(1) केवल I और III
(2) केवल II और III
(3) केवल I और II
(4) सभी I, II और III

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!