RPSC Junior Legal Officer Exam 2019 Paper - III (Answer Key)

RPSC Junior Legal Officer Exam 2019 Paper – III (Answer Key)

January 27, 2020

121. सी.पी.सी. के आदेश-32 के अन्तर्गत अवयस्क की तरफ से कौन वाद दायर कर सकता है ?
(1) अवयस्क का वाद-मित्र
(2) न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रापक (Receiver)
(3) न्यायालय द्वारा नियुक्त संरक्षक
(4) अवयस्क के वाद-मित्र के प्रतिनिधि द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (1)

122. कौन सा सबसे अच्छा साक्ष्य समझा जाता है ?
(1) प्राथमिक साक्ष्य
(2) वास्तविक साक्ष्य
(3) द्वितीयक साक्ष्य
(4) अनुश्रुत साक्ष्य

Show Answer/Hide

Answer – (1)

123. एक बात में मिथ्या तो सब बात में मिथ्या का सिद्धान्त है
(1) विधि का नियम
(2) सावधानी का नियम
(3) भारतवर्ष में अप्रयोज्य
(4) सावधानी का नियम एवं भारतवर्ष में अप्रयोज्य दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (3)

124. निम्नलिखित में से किस पर साक्ष्य अधिनियम लागू होता है ?
(1) गैर-न्यायिक कार्यवाहियों
(2) मध्यस्थम कार्यवाहियों
(3) न्यायिक कार्यवाहियों
(4) शपथ-पत्र

Show Answer/Hide

Answer – (3)

125. भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 3 में किस शब्द की परिभाषा नहीं दी है ?
(1) न्यायालय
(2) तथ्य
(3) दस्तावेज
(4) संस्वीकृति

Show Answer/Hide

Answer – (4)

126. धातुपत्र या शिलालेख पर उत्कीर्ण लेख क्या है ?
(1) एक संकल्पना
(2) एक दस्तावेज
(3) एक विचार
(4) एक हेतु

Show Answer/Hide

Answer – (2)

127. भारतीय साक्ष्य अधिनियम कब से प्रभावशील हुआ है ?
(1) 1 अक्टूबर, 1972
(2) 1 सितम्बर, 1872
(3) 1 नवम्बर, 1872
(4) 1 दिसम्बर, 1872

Show Answer/Hide

Answer – (2)

128. भारतीय साक्ष्य अधिनियम की किस धारा के अन्तर्गत अभियुक्त का आचरण सुसंगत है ?
(1) धारा 8
(2) धारा 10
(3) धारा 11
(4) धारा 12

Show Answer/Hide

Answer – (1)

129. प्रश्न यह है कि क्या ‘अ’ के साथ बलात्संग किया गया है, और उसकी हत्या कर दी गयी ? यह तथ्य उसने परिवाद किये बिना कहा कि मेरे साथ बलात्सग किया गया ।
(1) यह आचरण के रूप में सुसंगत है।
(2) यह सारवान् साक्ष्य के रूप में सुसंगत है ।
(3) यह द्वितीय साक्ष्य के रूप में सुसंगत है।
(4) यह धारा 32(1) के अधीन मृत्युकालिक कथन या धारा 157 साक्ष्य अधिनियम के अन्तर्गत सुसंगत है।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

130. अभियुक्त की पहचान से सम्बन्धित प्रावधान भारतीय साक्ष्य अधिनियम की किस धारा में है ?
(1) धारा 9
(2) धारा 6
(3) धारा 8
(4) धारा 11

Show Answer/Hide

Answer – (1)

131. प्रश्न यह है कि दिनांक 11-01-2019 को ‘क’ ने जयपुर में हत्या का अपराध कारित किया । जबकि अभियुक्त द्वारा साबित तथ्य है कि ‘क’ घटना वाले समय और दिनांक को शिमला में था । यह तथ्य सुसंगत है क्योंकि –
(1) संव्यवहार की प्रकृति से सुसंगत तथ्यो का स्पष्टीकरण प्राप्त होता है।
(2) अभियुक्त का पश्चातवर्ती आचरण प्रकट होता है।
(3) अभियुक्त का कृत्य साशय था, न कि आकस्मिक कृत्य ।

(4) अभियुक्त द्वारा अन्यत्र उपस्थित होने का अभिवाक् है।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

132. ऐसे तथ्य जो विवाद्यक तथ्य न होते हुए भी किसी विवाद्यक तथ्य से इस प्रकार जुड़े हैं कि वे एक ही संव्यवहार के हिस्से हैं, भारतीय साक्ष्य अधिनियम की किस धारा के अन्तर्गत सुसंगत है ?
(1) धारा 5
(3) धारा 7
(2) धारा 6
(4) धारा 8

Show Answer/Hide

Answer – (2)

133. भारतीय साक्ष्य अधिनियम की कौन सी धारा न्यायालय को क्षतिपूर्ति निर्धारित करने हेतु सक्षम बनाती है ?
(1) धारा 11
(2) धारा 12
(3) धारा 10
(4) धारा 9

Show Answer/Hide

Answer – (2)

134. जब अधिकार या प्रथा का प्रश्न हो तब भारतीय साक्ष्य अधिनियम की कौन सी धारा सुसंगत तथ्यों के बारे में नियम बताती है ?
(1) धारा 14
(2) धारा 15
(3) धारा 13
(4) धारा 12

Show Answer/Hide

Answer – (3)

135. ‘क’ पर ‘ख’ की प्रतिष्ठा को अपहानि करने के आशय से एक लांछन प्रकाशित करके ‘ख’ की मानहानि करने का अभियोग है । ‘क’ ने पूर्व में भी इस प्रकार के लांछन ‘ख’ के बारे में प्रकाशित किये थे जो ‘क’ की तरफ से ‘ख’ के लिए वैमनस्य दर्शाता है । यह तथ्य सुसंगत है क्योंकि
(1) यह सिद्ध करता है कि ‘क’ की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की तैयारी है।
(2) यह विवादित तथ्यों की व्याख्या करना आवश्यक है।
(3) ‘ख’ की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुँचाने का आशय सिद्ध करता है।
(4) यह सुसंगत तथ्य का प्रभाव है।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

136. मन की कोई दशा दर्शित करने वाले तथ्य, या शरीर की कोई दशा दर्शित करने वाले तथ्य, अथवा शारीरिक संवेदना दर्शित करने वाले तथ्य, भारतीय साक्ष्य अधिनियम की किस धारा के अन्तर्गत सुसंगत हैं ?
(1) धारा 12
(2) धारा 14
(3) धारा 15
(4) धारा 16

Show Answer/Hide

Answer – (2)

137. भारतीय साक्ष्य अधिनियम की किस धारा में षड़यन्त्र से सम्बन्धित प्रावधान दिये गये हैं ?
(1) धारा 10
(2) धारा 11
(3) धारा 12
(4) धारा 13

Show Answer/Hide

Answer – (1)

138. भारतीय साक्ष्य अधिनियम की किस धारा में सन् 2000 में इलेक्ट्रोनिक रिकार्ड की स्वीकृति के लिए संशोधन किया गया है ?
(1) धारा 22A
(2) धारा 51
(3) धारा 46
(4) धारा 107

Show Answer/Hide

Answer – (1)

139. जब एक व्यक्ति एक शर्त पर स्वीकृति देता है कि इसका साक्ष्य नहीं दिया जायेगा, इसको उसके विरुद्ध सिद्ध नहीं किया जा सकता । यह निर्धारित है
(1) धारा 21
(2) धारा 22
(3) धारा 23
(4) धारा 24

Show Answer/Hide

Answer – (3)

140. भारतीय साक्ष्य अधिनियम की किस धारा के अन्तर्गत उत्प्रेरण, धमकी या वचन द्वारा की गई संस्वीकृति विसंगत है ?
(1) धारा 23
(2) धारा 24
(3) धारा 25
(4) धारा 26

Show Answer/Hide

Answer – (2)

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop