RPSC (Group-C) School Lecturer History Exam 2020 (Answer Key)| TheExamPillar
RPSC (Group-C) School Lecturer (School Education) History Exam Paper 2020 (Answer Key)

RPSC (Group-C) School Lecturer (School Education) History Exam Paper 2020 (Answer Key)

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित (RPSC – Rajasthan Public Service Commission), द्वारा आयोजित RPSC Grade Teacher/School Lecturer की परीक्षा 09 जनवरी, 2020 को आयोजित की गई थी, इस RPSC (Group-C) School Lecturer (School Education) History परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

RPSC (Rajasthan Public Service Commission) Conduct The Grade Teacher/School Lecturer Exam (History Subject) on 09th January 2020. This RPSC (Group-C) School Lecturer (School Education) History Exam Paper Answer Key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- RPSC (Group-C) School Lecturer (School Education)
विषय (Subject) :- इतिहास (History)

परीक्षा आयोजक (Organizer) :- RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित) 
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 09 January 2020 
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 150

RPSC (Group-C) School Lecturer (School Education) Exam Paper 2018 (Answer Key)
Subject – History

1. निम्नलिखित में से कौन सा भक्ति सन्त कृष्ण का उपासक नहीं था ?
(1) वल्लभाचार्य
(2) मीराबाई
(3) सूरदास
(4) रामानंद

Show Answer/Hide

Answer – (4)

2. निम्नलिखित में से कौन एक अलवार संत है ?
(1) सुन्दरर
(2) अन्दाल
(3) सुन्दरमूर्ति
(4) अक्क महादेवी

Show Answer/Hide

Answer – (2)

3. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए :
(a) शेख निज़ामुद्दीन औलिया  (i) कादिरी
(b) बहाउद्दीन                        (ii) सुहरावर्दी
(c) मियां मीर                         (iii) चिश्ती
(d) अहमद सरहिंदी              (iv) नक्शबन्दी
कूट :
.     (a) (b) (c) (d)
(1) (iii) (iv) (ii) (i)
(2) (iii) (ii) (iv) (i)
(3) (ii) (i) (iii) (iv)
(4) (iii) (ii) (i) (iv)

Show Answer/Hide

Answer – (4)

4. निम्नलिखित यूरोपियन व्यापारिक कंपनियों के भारत में आगमन का सही कालक्रम चुनिए :
(1) पुर्तगाली, डच, अंग्रेज, फ्रांसीसी
(2) पुर्तगाली, डच, फ्रांसीसी, अंग्रेज
(3) अंग्रेज, पुर्तगाली, फ्रांसीसी, डच
(4) पुर्तगाली, अंग्रेज, डच, फ्रांसीसी

Show Answer/Hide

Answer – (1)

5. भारत में निम्न में से कौन सी डच बस्ती नहीं थी ?
(1) माहे
(2) बालासोर
(3) चिनसूरा
(4) नेगापट्टम्

Show Answer/Hide

Answer – (1)

6. फ्रांसीसियों द्वारा मद्रास अंग्रेजों को वापस लौटाया गया
(1) एक्स-ला-शैपेल संधि (1748) द्वारा
(2) पाण्डीचेरी की संधि (1754) द्वारा
(3) सालबाई की संधि (1782) द्वारा
(4) मैंगलूर की संधि (1784) द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (1)

7. ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है ?
(1) 1609 ई. में कैप्टन हॉकिन्स सूरत में फैक्ट्री खोलने की अनुमति लेने के इरादे से जहाँगीर के दरबार में आया।
(2) जहाँगीर ने पहले तो अनुमति दे दी परन्तु बाद में पुर्तगालियों के दबाव में आकर मना कर दिया।
(3) जब अंग्रेजों ने स्वाली में एक पुर्तगाली बेड़े को हरा दिया, तब जहाँगीर ने अंग्रेजों के हित में फरमान जारी किया ।
(4) पुर्तगाली बेड़ा, टॉमस रो के नेतृत्व में हराया गया था।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

8. बसीन की संधि कौन से आंग्ल-मराठा युद्ध से सम्बन्धित है ?
(1) प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध
(2) द्वितीय आंग्ल-मराठा युद्ध
(3) तृतीय आंग्ल-मराठा युद्ध
(4) प्रथम आंग्ल-मैसूर युद्ध

Show Answer/Hide

Answer – (2)

9. 1799 में टीपू की मृत्यु के बाद मैसूर की गद्दी पर वेलेजली ने किसे बिठाया ?
(1) बसालत खान
(2) प्रतापसिंह
(3) कृष्णराज
(4) नन्दराज

Show Answer/Hide

Answer – (3)

10. बंगाल में द्वैध (दोहरा) शासन किसने समाप्त किया ?
(1) सर जॉन शोर
(2) वारेन हेस्टिंग्स
(3) लॉर्ड हेस्टिंग्स
(4) कॉर्नवालिस

Show Answer/Hide

Answer – (2)

11. शिवाजी की मुगलों के साथ प्रथम मुठभेड़ 1657 में हुई थी । उस समय दक्षिणी मुगल साम्राज्य का गवर्नर कौन था ?
(1) शाइस्ता खाँ
(2) औरंगज़ेब
(3) मिर्जा राजा जयसिंह
(4) मुरादबख्श

Show Answer/Hide

Answer – (2)

12. मूल संविधान में थे :
(1) 392 अनुच्छेद और 6 अनुसूची
(2) 395 अनुच्छेद और 8 अनुसूची
(3) 394 अनुच्छेद और 8 अनुसूची
(4) 396 अनुच्छेद और 6 अनुसूची

Show Answer/Hide

Answer – (2)

13. भारतीय संविधान के 19वें अनुच्छेद में मूलतः कितनी स्वतंत्रताएँ सम्मिलित थीं ?
(1) 5
(2) 6
(3) 7
(4) 9

Show Answer/Hide

Answer – (2)

14. ‘सॉलिडस’ क्या था ?
(1) रोमन साम्राज्य द्वारा जारी स्वर्ण सिक्का
(2) एक यूनानी नाटक
(3) एक प्रकार की रोमन शराब
(4) यूनानी सेना में एक पद

Show Answer/Hide

Answer – (1)

15. निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है ?
.    भाषा       क्षेत्र
(1) कॉप्टिक – मिस्र
(2) प्युनिक – उत्तरी अफ्रीका
(3) कैल्टिक – स्पेन
(4) अरामाईक – पश्चिमी यूरोप

Show Answer/Hide

Answer – (4)

16. निम्नलिखित में से चीनी सभ्यता के विषय में कौन से कथन सही हैं ?
A. शीया वंश चीन का प्राचीनतम ऐतिहासिक वंश है।
B. शांग वंश शीया वंश के बाद सत्ता में आया ।
C. शि-ह्वांग-टी का अर्थ है प्रथम सम्राट ।
D. सामन्ती व्यवस्था को समाप्त करने वाले व्यक्ति ने स्वयं को शि-ह्वांग-टी घोषित किया।
सही विकल्प चुनिए :
(1) A, B
(2) A, C
(3) A, B, D
(4) A, B, C, D

Show Answer/Hide

Answer – (4)

17. निम्नलिखित में से, चीनी सृष्टि विषयक आख्यानों के अनुसार, सृष्टिकर्ता कौन था ?
(1) पान-कू
(2) लोंग वांग
(3) नुवा
(4) नेज़ा

Show Answer/Hide

Answer – (1)

18. सक्कारा के सीढ़ीदार पिरामिड का निर्माण किस शासक की कब्र के रूप में किया गया था ?
(1) फराओ खुफू
(2) अखनातन
(3) जोसेर
(4) खाने

Show Answer/Hide

Answer – (3)

19. रानी क्लियोपेट्रा निम्नलिखित में से किससे संबंधित थी ?
(1) रोम
(2) ग्रीस (यूनान)
(3) मिस्र
(4) मेसोपोटामिया

Show Answer/Hide

Answer – (3)

20. किस भौगोलिक क्षेत्र को ‘रोमन साम्राज्य का हृदय’ कहा जाता है ?
(1) भूमध्यसागर
(2) काला सागर
(3) सहारा रेगिस्तान
(4) राईन और डैन्यूब घाटी

Show Answer/Hide

Answer – (1)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!