Rajasthan Police Sub Inspector Exam Paper 1 (Hindi) 15 Sep 2021 (Official Answer Key) | TheExamPillar
Rajasthan Police Sub Inspector Exam 2021 (Answer Key)

Rajasthan Police Sub Inspector Exam Paper 1 (Hindi) 15 Sep 2021 (Official Answer Key)

/

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित (RPSC – Rajasthan Public Service Commission), द्वारा आयोजित RPSC Police SI (Sub Inspector) की परीक्षा 15 सितम्बर, 2021 को आयोजित की गई थी, इस RPSC Police SI Exam Paper 2021 परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है – 

RPSC (Rajasthan Public Service Commission) Conduct The RPSC Police SI (Sub Inspector) Exam held on 15 September 2021. This RPSC Police SI (Sub Inspector) Exam Paper 1 (Hindi) with Official Answer Key Available Here. 

पोस्ट (Post) :- RPSC Police SI (Sub Inspector) Exam 2021
परीक्षा आयोजक (Organizer) :- RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित) 
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 15 September 2021 
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 100

RPSC Police SI Exam Paper 2021 

Rajasthan Police SI Exam Paper I (Hindi) – 13 Sep 2021 (Official Answer Key)
Click Here
Rajasthan Police SI Exam Paper II (GK & GS) – 13 Sep 2021 (Answer Key) Click Here
Rajasthan Police SI Exam Paper I (Hindi) – 14 Sep 2021 (Official Answer Key) Click Here
Rajasthan Police SI Exam Paper II (GK & GS) – 14 Sep 2021 (Answer Key) Click Here
Rajasthan Police SI Exam Paper I (Hindi) – 15 Sep 2021 (Official Answer Key)
Click Here
Rajasthan Police SI Exam Paper II (GK & GS) – 15 Sep 2021 (Answer Key) Click Here

RPSC Police SI (Sub Inspector) Exam Paper 15 Sep 2021
Paper – I (Hindi)
(Official Answer Key)

1. ‘दीर्घसूत्री’ शब्द किस वाक्यांश के लिए सार्थक
(1) जल्दी निर्णय लेने वाला

(2) हर एक काम में जरूरत से ज्यादा देर लगाने वाला
(3) बहुत सोच-विचार करने वाला
(4) बहुत परिश्रम करने वाला

Show Answer/Hide

Answer – (2)

2. ‘मुक्ति पाने का इच्छुक’ वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द है
(1) मुमूर्षु
(2) तितिक्षा
(3) मुमुक्षु

(4) जिजीविषा

Show Answer/Hide

Answer – (3)

3. ‘जिसको वश में करना कठिन हो’ वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द कौन सा है ?
(1) दुरूह
(2) दुर्दांत
(3) दुर्वह
(4) दुस्तर

Show Answer/Hide

Answer – (2)

4. किस विकल्प में वाक्यांश के लिए प्रयुक्त शब्द सार्थक नहीं है. ?
(1) जो रोका हुआ न हो – अनिरुद्ध
(2) समय पर जिसकी बुद्धि ठीक कार्य करे – प्रत्युत्पन्नमति
(3) जिसकी विवेक बुद्धि स्थिर हो – स्थितप्रज्ञ
(4) जो आप से आप उत्पन्न हुआ हो – सहजात

Show Answer/Hide

Answer – (4)

5. निम्नलिखित शब्दों की शुद्धता पर विचार कीजिए :
अ. आद्योपांत
ब. पश्चात्ताप
स. सहधर्मणी
द. उच्छवास
किस विकल्प में उक्त में से सभी शब्द शुद्ध है ?
(1) अ और द

(2) स और द
(3) ब और स
(4) अ और ब

Show Answer/Hide

Answer – (4)

6. किस विकल्प में सभी शब्द शुद्ध हैं ?
(1) दुरावस्था, पुनरावलोकन
(2) तदुपरांत, प्रत्यावर्तन
(3) पर्यवसान, विपन्नवस्था
(4) अभ्यारण्य, निरवलंब

Show Answer/Hide

Answer – (2)

7. निम्नलिखित में शुद्ध शब्द है :
(1) मुटभेड़
(2) इकट्ठा
(3) धनाड्य
(4) अट्टहास

Show Answer/Hide

Answer – (4)

8. कौन सा शब्द अशुद्ध है ?
(1) आद्रता
(2) पुनर्निर्माण
(3) भर्त्सना
(4) श्रृंखला

Show Answer/Hide

Answer – (1)

9. किस विकल्प में कोई भी शब्द शुद्ध नहीं है ?
(1) अतिथि, उर्जावान
(2) हितेषी, सर्वोपरि
(3) अध्यात्मिक, रात्री
(4) आनुषंगिक, पदौन्नति

Show Answer/Hide

Answer – (3)

10. निम्नलिखित में से किस वाक्य में ‘से’ परसर्ग अपादान कारक के लिए प्रयुक्त नहीं हुआ है ?
(1) लड़के ने हाथ से फल तोड़ा।
(2) वह विद्यालय से आ रहा है।
(3) आकाश से पानी बरसा।
(4) नदियाँ पहाड़ों से निकलती हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

11. किस विकल्प में सभी शब्द स्त्रीलिंग हैं ?
(1) भूख, नाच
(2) चालचलन, मिठास
(3) बात, खेत
(4) चमक, आहट

Show Answer/Hide

Answer – (4)

12. निम्नलिखित में अशुद्ध शब्द है :
(1) ज्योत्स्ना
(2) किंवदंती
(3) आल्हाद
(4) अंत्याक्षरी

Show Answer/Hide

Answer – (3)

13. कौन सा शब्द अशुद्ध है ?
(1) इतरेतर
(2) विवाहेतर
(3) बेहतर
(4) उत्तरोतर

Show Answer/Hide

Answer – (4)
उत्तरोत्तर

14. किस वाक्य में संप्रदान कारक का परसर्ग (विभक्ति चिह्न) प्रयुक्त हुआ है ?
(1) न्यायालय ने अपराधी को दंडित किया।
(2) मोहन ने सोहन को पीटा।
(3) मालिक ने सेवक को धन दिया।
(4) माँ ने बच्चे को बुलाया।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

15. किस वाक्य में मध्यम पुरुष का प्रयोग हुआ है ?
(1) आप भला तो जग भला।
(2) यह कार्य मैं आप ही कर लूंगा।
(3) ऐसे समय में आप साथ न दोगे तो और कौन देगा ?
(4) अपने से बड़ों का आदर करना चाहिए।

Show Answer/Hide

Answer – (3)

16. अपूर्ण वर्तमान काल का उदाहरण है
(1) वह आता तो हम खेलने जाते।
(2) रेलगाड़ी तेजी से आ रही है।
(3) मैंने यह पुस्तक पढ़ी है।
(4) प्रात:काल ठंडी हवा चलती है।

Show Answer/Hide

Answer – (2)

17. कौन सा शब्द पुंलिंग है ?
(1) नदी
(2) मोती
(3) टोपी
(4) रोटी

Show Answer/Hide

Answer – (2)

18. निम्नलिखित में बहुवचन के लिए प्रयुक्त होने वाला शब्द कौन सा है ?
(1) पानी
(2) घी
(3) लोग
(4) प्रेम

Show Answer/Hide

Answer – (3)

19. एकवचन में प्रयुक्त होने वाला शब्द है
(1) भीड़
(2) प्राण
(3) दर्शन
(4) हस्ताक्षर

Show Answer/Hide

Answer – (1)

20. ‘कर्मवाच्य’ से संबंधित वाक्य है
(1) आपका कार्य कर दिया है।
(2) बच्चा सो चुका है।
(3) सैनिक दिनरात सीमाओं की रक्षा करते हैं।
(4) वह पुस्तक पढ़ रहा है।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!