RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) द्वारा आयोजित राजस्थान पटवार/पटवारी की परीक्षा का आयोजन 23 अक्टूबर 2021 को प्रथम पाली में आयोजित किया गया। RSMSSB Patwari Exam 2021 की परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है।
RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) Conduct the RSMSSB Patwar / Patwari Exam 2021 held on 23 October 2021 Morning Shift. RSMSSB Patwar / Patwari Exam 2021 exam paper with Official answer key available here.
Post — पटवार / पटवारी (Patwari)
Organized by — RSMSSB (Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board)
Date of Exam – 23, October 2021
Booklet Series – A
Total Questions – 150
Read Also ..
Rajasthan Patwari Exam Paper 2021 (Morning Shift)
(Official Answer Key)
1. 24 घंटों के दौरान ऐसा भी एक समय होता है जब पौधे ना तो O2 छोड़ते हैं ना ही CO2 । यह समय होता है
(A) मध्याह्न
(B) इनमें से कोई नहीं
(C) दिवस प्रकाश
(D) सांध्य प्रकाश
Click To Show Answer/Hide
2. जब चंद्रमा क्षितिज के समीप होता है, तो ______ के कारण बड़ा प्रतीत होता है।
(A) प्रकाश के प्रकीर्णन
(B) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(C) विवर्तन
(D) वायुमंडलीय अपवर्तन
Click To Show Answer/Hide
3. एक स्वस्थ वयस्क पुरुष में हीमोग्लोबिन की सामान्य मात्रा (लगभग) कितनी होती है ?
(A) 6 – 8 ग्रा./100 मिली. रक्त
(B) 13 – 18 ग्रा./100 मिली. रक्त
(C) 19 – 22 ग्रा./100 मिली. रक्त
(D) 22 – 28 ग्रा./100 मिली. रक्त
4. निम्न को मिलाइए:
a. एपीकल्चर 1. अंगूर की खेती
b. सिल्विकल्चर 2. मधुमक्खी पालन
c. विटिकल्चर 3. वन-वर्धन
कूट:
. a b c
(A) 2 1 3
(B) 1 2 3
(C) 3 2 1
(D) 2 3 1
Click To Show Answer/Hide
5. एक मधुमेह रोगी में ______ द्वारा शर्करा की जाँच की जा सकती है।
(A) डेनिज टेस्ट
(B) बेनेडिक्ट टेस्ट
(C) बारफोर्ड टेस्ट
(D) एलिसा टेस्ट
Click To Show Answer/Hide
6. फल पक्कन ______ के द्वारा उद्दीपित की जाती
(A) साइटो-काइनिन
(B) ऑक्सिन
(C) जिबरेलिन
(D) एथिलीन
Click To Show Answer/Hide
7. ‘वैक्सीनेशन’ शब्द एक लैटिन शब्द से व्युत्पन्न है, जिसका संबंध है
(A) कुत्ते से
(B) गाय से
(C) घोड़े से
(D) दरियाई घोड़े से
Click To Show Answer/Hide
8. निम्नलिखित को सुमेलित करें:
. हड़प्पा स्थल – स्थान
a. कालीबंगन. 1. पंजाब
b. मोहनजोदड़ो 2. राजस्थान
c. हड़प्पा 3. गुजरात
d. सुरकोटड़ा 4. सिंध
नीचे दिए गए कूटों के आधार पर सही उत्तर चुने :
कूट:
(A) 2 4 1 3
(B) 4 1 3 2
(C) 3 2 1 4
(D) 2 3 4 1
Click To Show Answer/Hide
9. निम्न में से कौन सा दिए गए राजवंशों का सही कालानुक्रम है ?
(A) कुषाण, गुप्त, मौर्य, नंद
(B) नंद, मौर्य, कुषाण, गुप्त
(C) मौर्य, नंद, कुषाण, गुप्त
(D) गुप्त, कुषाण, नंद, मौर्य
Click To Show Answer/Hide
10. निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार करें :
जहाँगीर के शासनकाल में, कंधार पर इसके कारण पुनः अधिकार नहीं किया जा सका
1. मुगल सेना की अकुशलता
2. खुर्रम द्वारा उस स्थान पर कूच से इंकार
3. अभियान आयोजित करने में कठिनाईयाँ
4. अफगानिस्तान में प्रचंड ठंड
इनमें से कौन से वक्तव्य सत्य हैं ?
(A) 1, 2 एवं 4
(B) 1, 2 एवं 3
(C) 2, 3 एवं 4
(D) 1, 2, 3 एवं 4
11. इक्ता प्रथा को सांस्थानिक दर्जा किसके द्वारा दिया गया ?
(A) इल्तुतमिश
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक
(C) बलबन
(D) अलाउद्दीन खिलजी
Click To Show Answer/Hide
12. ‘इंडियन नेशनल आर्मी का गठन ______ खिलाफ लड़ने के लिए किया गया था।
(A) जर्मनी एवं जापान
(B) रूस
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) भारत में अंग्रेजों
Click To Show Answer/Hide
13. निम्नलिखित घटनाओं का सही क्रम क्या है ?
1. बंगाल का विभाजन
2. जलियांवाला बाग नरसंहार
3. भारत छोड़ो आंदोलन
4. साइमन कमीशन रिपोर्ट
(A) 1,2,4,3
(B) 4,3,1,2
(C) 1,2,3,4
(D) 1,4,2,3
Click To Show Answer/Hide
14. बांग्लादेश ______ को स्वतंत्र हुआ था।
(A) 14 दिसम्बर, 1971
(B) 15 दिसम्बर, 1971
(C) 16 दिसम्बर, 1971
(D) 17 दिसम्बर, 1971
Click To Show Answer/Hide
15. निम्न में से किसे संविधान सभा द्वारा इसके स्थायी अध्यक्ष के रूप में चुना गया था ?
(A) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
(B) महात्मा गांधी
(C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(D) वल्लभभाई पटेल
Click To Show Answer/Hide
16. ____के द्वारा लोक सभा की निर्वाचन संख्या में वृद्धि की गई थी।
(A) 41वें संशोधन
(B) 31वें संशोधन
(C) 42वें संशोधन
(D) 40वें संशोधन
Click To Show Answer/Hide
17. निम्नलिखित व्यक्तित्वों के भारत के राष्ट्रपति चुने जाने का सही क्रम है :
1. एस. राधाकृष्णन
2. राजेन्द्र प्रसाद
3. एन. संजीव रेड्डी
4. जाकिर हुसैन
(A) 2,1,3,4
(B) 2,3,4,1
(C) 2,4,1,3
(D) 2,1,4,3
Click To Show Answer/Hide
18. नीचे दिए गए दो वक्तव्यों को कथन (A) और तर्क (R) के रूप में चिह्नित किया गया है। दोनों वक्तव्यों के संदर्भ में, निम्न में से कौन सा सत्य है ?
कथन (A) : भारत में, जनता अपना स्वयं का । प्रतिनिधि चुनती है।
तर्क (R) : भारत में प्रजातंत्र है।
(A) (A) एवं (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(B) (A) एवं (R) दोनों सत्य हैं, परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(C) (A) सत्य है, परन्तु (R) असत्य है।
(D) (A) असत्य है, परन्तु (R) सत्य है।
19. भारत के किस मंत्रालय द्वारा विभिन्न संकेतकों पर आधारित राज्यों के सुशासन को मापने के उद्देश्य से सुशासन सूचकांक विकसित किया गया?
(A) कार्मिक मंत्रालय
(B) गृह मंत्रालय
(C) वित्त मंत्रालय
(D) संसदीय कार्य मंत्रालय
Click To Show Answer/Hide
20. नीति आयोग के प्रथम उपाध्यक्ष कौन थे?
(A) पीयूष गोयल
(B) निर्मला सीतारमण
(C) अरविन्द पनगारिया
(D) रघुराम राजन
Click To Show Answer/Hide
Viticulture is the cultivation and Harvesting of grapes…
4th answer is Wrong
24 ka answer wrong h aapka..