RSMSSB Librarian Grade III 2020 Answer Key

RSMSSB Librarian Grade III Exam Paper 19 Sep 2020 (Answer Key)

RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) द्वारा आयोजित राजस्थान पुस्तकालय ग्रेड III (Librarian Grade III) की परीक्षा का आयोजन वर्ष 19 सितम्बर 2020 में संपन्न हुई थी। RSMSSB Librarian Grade III Exam 2020 के परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी के साथ यहाँ पर उपलब्ध है ।

RSMSSB (Rajasthan Staff Selection Board) Conduct the RSMSSB Librarian Grade III Exam on 19 September 2020. RSMSSB Librarian Grade III Exam 2020 exam paper with answer key available here. 

पोस्ट (Post) — पुस्तकालय ग्रेड III (Librarian Grade III)
परीक्षा आयोजक (Organized by) — RSMSSB (Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board)
कुल प्रश्न (Total Question) — 150

Rajasthan Librarian Grade III Exam Paper 2020 (Answer Key)

PART – A

1. कौन से पॉलिटिकल एजेंट जोधपुर में 1857 के विप्लव में मारे गये थे?
(A) मैक मोसन

(B) कर्मल इडन
(C) मेजर शावर्स
(D) बर्टन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. सामगढ़ के युद्ध में दारा की पराजय का समाचार मिलते ही किस राजपूत शासक ने औरंगजेब की अधीनता स्वीकार की?
(A) महाराणा राजसिंह
(B) महाराजा जसवंतसिंह
(C) राव रतन राठोड
(D) मिर्जा-राजा जयसिंह

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. ‘खेजडी का पेड़ संबंधित है –
(A) गोगाजी
(B) तेजाजी
(C) पाबुजी
(D) देवजी 

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. मेवाती बोली से सम्बन्धित जिला कौनसा है ?
(A) अजमेर
(B) अलवर
(C) कोटा
(D) सीकर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. किस त्यौहार पर घूमर नृत्य का आयोजन होता है ?
(A) दशहरा

(B) गणगौर
(C) तीज
(D) दीपावली

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. ‘जीवन कुटीर के गीत निम्न में से किसके द्वारा लिखा गया ?
(A) जयनारायण व्यास
(B) हरिभाऊ उपाध्याय
(C) हीरालाल शास्त्री
(D) गोकुलभाई भट्ट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. संत दरियावजी रामरनेही संप्रदाय की किस शाखा के प्रवर्तक थे ?
(A) शाहपुरा
(B) सिहयल
(C) रेण
(D) खेडापा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. निम्नलिखित में से राजस्थान का कौनसा जिला ‘कानन मेला’ से संबंधित है?
(A) टोक
(B) करोली
(C) बाड़मेर
(D) उदयपुर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. निम्नलिखित में से किस जिले में भीमलाट विजय स्तंभ स्थित है ?
(A) भीलवाड़ा
(B) भरतपुर
(C) दही
(D) बीकानेर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. हम्मीर रासो के अनुसार रणथम्भौर किले का प्रारंभिक नाम क्या था?
(A) रणस्तम्भपुर
(B) रणदेवपुर
(C) रणथनपुर
(D) रणथम्बपुरा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. वनस्थली विद्यापीठ से सम्बन्धित थी
(A) रतन शास्त्री
(B) महिमा देवी
(C) कस्तूरबा गांधी
(D) नारायणी देवी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. जोधपुर के मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण किसने करवाया?
(A) महाराजा उम्मेदसिंह
(B) राजा रामसिंह
(C) राव जोधा
(D) राजा नरसिंह

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. ‘देश-हितेषणी सभा’ _____ को स्थापित की गई थी।
(A) 2 जुलाई, 1867
(C) 2 जुलाई, 1870
(B) 2 जुलाई, 1880
(D) 2 जुलाई, 1877

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. राजपूत राज्यों से संधि करने वाला अंग्रेजो के तरफ से अधिकारी कौन था?
(A) मेटकॉफ
(B) कर्नल टॉड
(C) आफ्टरलोनी
(D) माउंटस्टुआर्ट इल्फिस्टोन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. संयुक्त राजस्थान का प्रथम प्रधानमंत्री कौन था?
(A) महाराजा राणा उदयभानुसिंह
(B) गोकुललाल असावा
(C) हीरालाल शास्त्री
(D) माणिक्यलाल वर्मा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. गणेश्वर सभ्यता किस काल से सम्बन्धित है?
(A) हडप्पा काल
(B) लौ युग
(C) ताम्र /कांस्य युग
(D) पुरापाषाण काल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. राज प्रशस्ति की रचना किसने की?
(A) रणछोड़ भट्टा
(B) मण्डन
(C) महाराणा कुम्मा
(D) कुमरित भट्ट

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. अलीबक्षी ख्याल राजस्थान के कौन से क्षेत्र में प्रचलित लोक नाट्यशैली है?
(A) करौली
(B) चिडादा
(C) अलवर
(D) वित्ताह

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. “मूसी महारानी की छतरी” कहाँ स्थित है ?
(A) अलवर
(B) धौलपुर
(C) जोधपुर
(D) बाड़मेर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. जयपुर चित्रकला शैली का स्वर्णकाल किस शासक के काल को माना जाता है?
(A) सवाई जयसिंहप
(B) सवाई ईश्वरीसिंह
(C) सवाई मानसिंह
(D) सवाई प्रतापसिंह

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!