161. इव, नु, किल, अपि आदि क्या कहलाते हैं ?
(A) नाम
(B) आख्यात
(C) उपसर्ग
(D) निपात
Show Answer/Hide
162. ‘हस्वस्याऽवर्णस्य प्रयोगे संवृत्तम्’ इस नियम से ह्रस्व ‘अ’ की प्रयोगावस्था है
(A) कृष्ण
(B) कृष्ण 3
(C) कृष्ण 2
(D) कृष्णः
Show Answer/Hide
163. ‘व’ वर्ण है
(A) स्पर्श
(B) अन्तःस्थ
(C) ऊष्म
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
164. ‘ऋषिर्वदति’ किस सन्धि का रूप है ?
(A) अच् सन्धि
(B) हल् सन्धि
(C) विसर्ग सन्धि
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
165. ‘वाच्’ शब्द का सप्तमी विभक्ति के एकवचन में रूप बनता है
(A) वाचसु
(B) वाक्षु
(C) वाचौ
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
166. ‘पुत्रमध्यापयेद् भवान’ वाक्य में विधिलिंग का विधान किस अर्थ में किया गया है ?
(A) विधि
(B) निमंत्रण
(C) सम्प्रश्न
(B) अधीष्ट
Show Answer/Hide
167. ‘हेतुहेतुमद्भाव’ की प्रतीति होने पर किस लकार का प्रयोग होता है ?
(A) लुङ् लकार
(B) लुट् लकार
(C) लङ् लकार
(D) लृङ लकार
Show Answer/Hide
168. क्रिया की सिद्धि में प्रकृष्ट रूप से उपकारक कारक को क्या कहते हैं ?
(A) कर्म
(B) सम्प्रदान
(C) सम्बन्ध
(D) करण
Show Answer/Hide
169. कारकीय नियमानुसार शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए :
(A) स तण्डुलैः ओदनं पचति
(B) स तण्डुलानोदनं पचति
(C) स तण्डुलेभ्यः ओदनं पचति
(D) स तण्डुलमोदनं पचति
Show Answer/Hide
170. कारकीय नियमानुसार शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए :
(A) नृपः शत्रवेऽभिक्रुध्यति
(B) नृपः शत्रुमभिक्रुध्यति
(C) नृपः शत्रावभिक्रुध्यति
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|
Nyc