21. ‘यत्रावयवधारा-विश्रान्ति स परमाणु’ यह परिभाषा उपलब्ध होती है
(A) सांख्य कारिका
(B) योगसूत्र
(C) कणादगौतमीयम्
(D) वेदान्तसार
Show Answer/Hide
22. ‘गगनारविन्दं सुरभिः’ में कौन सा हेत्वाभास है ?
(A) आश्रयासिद्ध
(B) व्याप्यत्वासिद्ध
(C) स्वरूपासिद्ध
(D) विरुद्ध
Show Answer/Hide
23. प्रमाण के द्वारा पदार्थों का निरूपण किस दर्शन में होता है ?
(A) न्याय दर्शन
(B) योग दर्शन
(C) वैशेषिक दर्शन
(D) सांख्य दर्शन
Show Answer/Hide
24. पंचावयव वाक्यों की अवतारणा किस दर्शन में हुई है ?
(A) वेदान्त दर्शन
(B) योग दर्शन
(C) वैशेषिक दर्शन
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
25. ‘दुःखत्रयाभिघाताज्जिज्ञासा’ का सम्बन्ध किस दर्शन से है ?
(A) वेदान्त
(B) लोकायत
(C) सांख्य
(D) शैव
Show Answer/Hide
26. तीन गुणों की साम्यावस्था क्या कहलाती है ?
(A) स्थितप्रज्ञ
(B) पुरुष
(C) प्रकृति
(D) महत्तत्व
Show Answer/Hide
27. योग दर्शन के अनुसार शुक्ति में रजत का ज्ञान क्या कहलाता है ?
(A) विकल्प
(B) निद्रा
(C) स्मृति
(D) विपर्यय
Show Answer/Hide
28. किस दर्शन में कर्म की महिमा का प्रतिपादन किया गया है ?
(A) योग दर्शन
(B) मीमांसा दर्शन
(C) न्याय दर्शन
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
29. वेदान्तसार के अनुसार तितिक्षा का अर्थ है
(A) शीतोष्णादि द्वन्द्वों को सहन करना
(B) जन्म-मरण से मुक्ति
(C) कर्म फल की इच्छा का त्याग
(D) मोक्ष की इच्छा
Show Answer/Hide
30. “पंचीकरण” का सिद्धान्त किस दर्शन से सम्बन्ध रखता है ?
(A) बौद्ध दर्शन
(B) वेदान्त दर्शन
(C) न्याय दर्शन
(D) जैन दर्शन
Show Answer/Hide
31. निम्न में से किसकी गणना अनुबन्ध चतुष्टय में नहीं होती ?
(A) समन्वय
(B) प्रयोजन
(C) विषय
(D) अधिकारी
Show Answer/Hide
32. निम्न में से किसकी गणना महापुराणों में नहीं होती है ?
(A) पदम पुराण
(B) ब्रह्म पुराण
(C) विष्णु पुराण
(D) आदित्य पुराण
Show Answer/Hide
33. निम्न में से कौन सा काण्ड रामायण में नहीं है ?
(A) अयोध्या काण्ड
(B) अरण्य काण्ड
(C) युद्ध काण्ड
(D) शबरी काण्ड
Show Answer/Hide
34. क्रौंच वध की घटना किस नदी के तट पर हुई थी ?
(A) गंगा
(B) गण्डकी
(C) यमुना
(D) तमसा
Show Answer/Hide
35. रामायण के अनुसार दशरथ के पुत्रेष्टि यज्ञ में पुरोहित कौन था ?
(A) वसिष्ठ
(B) विश्वामित्र
(C) भारद्वाज
(D) ऋष्यशृंग
Show Answer/Hide
36. निम्न में से कौन सा पर्व महाभारत में नहीं है ?
(A) शल्य पर्व
(B) सौप्तिक पर्व
(C) स्त्री पर्व
(D) कीचक पर्व
Show Answer/Hide
37. पाण्डव पुत्रों के वध की घटना किस पर्व में वर्णित है ?
(A) वन पर्व
(B) स्त्री पर्व
(C) शल्य पर्व
(D) सौप्तिक पर्व
Show Answer/Hide
38. ‘शकुन्तलोपाख्यान’ महाभारत के किस पर्व में वर्णित है ? –
(A) आदि पर्व
(B) शान्ति पर्व
(C) सभा पर्व
(D) वन पव
Show Answer/Hide
39. महर्षि वाल्मीकि लौकिक संस्कृत में किस छन्द के आविष्कारक माने जाते हैं ?
(A) त्रिष्टुप
(B) अनुष्टुप
(C) वृहती
(D) आयो
Show Answer/Hide
40. निम्न में से ‘दीपशिखा’ की उपाधि से अलंकृत कवि हैं :
(A) कालिदास
(B) अश्वघोष
(C) श्री हर्ष
(D) भट्टि
Show Answer/Hide
Nyc