HP Shastri Commission 2020 Answer Key

HP Shastri Commission Exam – 20 Dec 2020 (Official Answer Key)

61. ‘वेणीसंहार’ नाटक के प्रणेता कौन हैं ?
(A) विशाखादत्त
(B) श्रीहर्ष
(C) अश्वघोष
(D) भट्टनारायण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

62. निम्न में से नायिका रहित नाटक है :
(A) मृच्छकटिकम्
(B) मुद्राराक्षस
(C) महावीरचरितम्
(D) विक्रमोर्वशीयम्

Show Answer/Hide

Answer – (B)

63. ‘महाश्वेता’ नामक पात्र का चित्रण किस ग्रन्थ में मिलता है ?
(A) दशकुमारचरितम्
(B) कादम्बरी
(C) हर्षचरितम्
(D) बुद्धचरितम्:

Show Answer/Hide

Answer – (B)

64. ‘शुकनासोपदेश’ में वर्णित चार अनर्थों में किसकी गणना नहीं होती है ?
(A) गर्भेश्वरत्व
(B) पटुत्व
(C) अभिनवयौवनत्व
(D) अप्रतिमरुपत्व

Show Answer/Hide

Answer – (B)

65. ‘शकनासोपदेश’ के अनुसार अजल-स्नान क्या है ?
(A) गुरुपदेश
(B) हितोपदेश
(C) गीतोपदेश
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

66. ‘कथासरित्सागर’ के लेखक कौन हैं ?
(A) कल्हण
(B) गुणाढ्य
(C) बुद्धस्वामी
(D) सोमदेव

Show Answer/Hide

Answer – (D)

67. ‘लब्ध-प्रणाश’ का सम्बन्ध है
(A) हितोपदेश
(B) शुकनासोपदेश
(C) पंचतंत्र्
(D) अपरीक्षितकारक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

68. आचार्य विश्वनाथ ने किसके काव्य लक्षण का खण्डन किया है ?
(A) भामह
(B) दण्डी
(C) भरता
(D) मम्मट

Show Answer/Hide

Answer – (D)

69. ‘काव्यप्रकाश’ के अनुसार ‘नियतिकृतनियमरहिता’ है
(A) ईशसृष्टि
(B) कविसृष्टि
(C) सांख्यसृष्टि
(D) वेदान्तसृष्टि

Show Answer/Hide

Answer – (B)

70. ‘कवित्वबीजरूपः संस्कारविशेषः’ किसे कहा गया है ?
(A) प्रतिभा
(B) निपुणता
(C) अभ्यास
(D) शक्ति

Show Answer/Hide

Answer – (D)

71. ‘गंगायाम् घोषः’ में शीतत्व और पावनत्व का बोध कराने वाली शब्द-शक्ति हैं ?
(A) तात्पर्या वृत्ति
(B) अभिधा
(C) लक्षणा
(D) व्यंजना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

72. ‘अजहत्स्वार्था’ निम्न में से किसे कहते हैं ?
(A) प्रयोजनवती लक्षणा
(B) उपादान लक्षणा
(C) लक्षण लक्षणा
(D) शुद्धा लक्षणा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

73. ‘आयुर्घतम्’ किस शब्द-शक्ति का द्योतक है ?
(A) शुद्धा सारोपा लक्षणा
(B) गौणी सारोपा लक्षणा
(C) लक्षण लक्षणा
(D) उपादान लक्षणा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

74. उपमान-उपमेय एवं उनके साधारण धर्मों का बिम्ब-प्रतिबिम्ब भाव से वर्णन करना कहलाता है
(A) दृष्टान्त अलंकार
(B) रूपकालंकार
(C) व्यतिरेक अलंकार
(D) उत्प्रेक्षा अलकार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

75. उपमेय का निषेध करके उपमान की स्थापना को कहते हैं
(A) प्रतिवस्तूपमा अलंकार
(B) अपहृति अलंकार
(C) विशेषोक्ति अलंकार
(D) विभावना अलंकार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

76. ‘यदि तौ जगौ गः’ किस छन्द का लक्षण है ?
(A) वसन्ततिलका
(B) इन्द्रवज्रा
(C) उपेन्द्रवज्रा
(D) प्रहर्षिणी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

77. ‘आदिगुरु’ होता है
(A) मगण
(B) नगण
(C) भगण
(D) यगण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

78. ‘वीभत्स’ रस का स्थायी भाव क्या है ?
(A) विस्मय
(B) जुगुप्सा
(C) भयानक
(D) शोक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

79. ‘प्रकरी’ क्या है ?
(A) अवस्था
(B) सन्धि
(C) रीति
(D) अर्थप्रकृति

Show Answer/Hide

Answer – (D)

80. नाटक के अन्त में राष्ट्रकल्याण की कामना से प्रयुक्त किया जाने वाला पद्य कहलाता है।
(A) नान्दी
(B) भरतवाक्य
(C) विष्कम्भक
(D) प्रवेशक

Show Answer/Hide

Answer – (B)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!