41. ‘सौन्दरनन्द’ महाकाव्य के रचनाकार हैं
(A) अश्वघोष
(B) कल्हण
(C) कुमारदास
(D) कविराज
Show Answer/Hide
42. ‘विद्वदौषधम्’ किस काव्य ग्रन्थ को कहा गया है ?
(A) कुमारसंभवम्
(B) भट्टिकाव्यं
(C) किरातार्जुनीयम्
(D) नैषधीयचरितम्
Show Answer/Hide
43. किस कवि की वाणी को ‘नारिकेलफलसम्मित’ कहा गया है ?
(A) बाणभट्ट
(B) कालिदास
(C) कुमारदास
(D) भारवि
Show Answer/Hide
44. ‘हरविजय’ महाकाव्य के रचयिता हैं
(A) अमरचन्द्रसूर
(B) बालचन्द्रसूरि
(C) हरिचन्द्र
(D) रत्नाकर
Show Answer/Hide
45. किस कवि ने बौद्ध दर्शन के प्रचार के लिये काव्य ग्रन्थों की रचना की है ?
(A) अश्वघोष
(B) कालिदास
(C) हरिचन्द्र
(D) भारवि
Show Answer/Hide
46. निम्न में से गीति काव्य है :
(A) शिशुपालवध
(B) मेघदूत
(C) किरातार्जुनीयम्
(D) कादम्बरी
Show Answer/Hide
47. मेघदूत में वर्णित है
(A) द्वारिकापुरी
(B) अल्कापुरी
(C) शिवपुरी
(D) जनकपुरी
Show Answer/Hide
48. ‘वजन्ति ते मूढधियः पराभवं भवन्ति मायाविषु ये न मायिनः’ किराताजुनीयम् ये किसका कथन है ?
(A) युधिष्ठिर
(B) भीम
(C) अर्जुन
(D) द्रौपदी
Show Answer/Hide
49. ‘यजुर्वेद’ से किस नाटकीय तत्त्व को ग्रहण किया गया है ?
(A) पाठ्य
(B) अभिनय
(C) संगीत
(D) रस
Show Answer/Hide
50. भास के त्रयोदश नाटकों के खोजकर्ता हैं
(A) डॉ. कर्ण सिंह
(B) टी. गणपतिशास्त्री
(C) राजशेखर
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
51. भास के नाटक किस राज्य में मिले थे ?।
(A) कर्नाटक
(B) केरल
(C) आंध्र प्रदेश
(D) तमिलनाडु
Show Answer/Hide
52. ‘गीतगोविन्द’ के प्रणेता हैं
(A) जयदेव
(B) कालिदास
(C) मुरारि
(D) अनंगहर्ष
Show Answer/Hide
53. ‘कर्पूरमंजरी’ है
(A) नाटक
(B) प्रकरण
(C) नाटिका
(D) सट्टक
Show Answer/Hide
54. शकुन्तला के विपरीत भाग्य को शान्त करने के लिये महर्षि कण्व कहाँ जाते हैं ?
(A) काशीतीर्थ
(B) प्रयागतीर्थ
(C) कांचीतीर्थ
(D) सोमतीर्थ
Show Answer/Hide
55. ‘या स्रष्टुः सृष्टिराद्या’ में विधाता की आद्या सृष्टि क्या है ?
(A) आग्न
(B) संसार
(C) वायु
(D) जल
Show Answer/Hide
56. ‘इयमधिकमनोज्ञा वल्कलेनापि तन्वी’ किसके विषय में कहा गया है ?
(A) प्रियंवदा
(B) शकुन्तला
(C) अनुसूया
(D) गौतमी
Show Answer/Hide
57. दुष्यन्त के पुत्र का प्रथम नाम क्या था ?
(A) दौष्यन्ति
(B) सर्वदमन
(C) भरत
(D) गौतम
Show Answer/Hide
58. ‘मिट्टी की गाड़ी’ शीर्षक से किस रूपक की रचना की गयी है ?
(A) चारुदत्तम्
(B) मृच्छकटिकम्
(C) प्रतिमा
(D) अनर्घराघवम्ः
Show Answer/Hide
59. ‘स्वप्नवासवदत्तम्’ में स्वप्न दर्शन की घटना किस अंक में घटित होती है ?
(A) द्वितीय
(B) तृतीय
(C) चतुर्थ
(D) पंचम्
Show Answer/Hide
60. ‘चित्रदर्शन’ अंक किस नाटक से सम्बद्ध है ?
(A) अभिज्ञानशकुन्तलम्
(B) मुद्राराक्षसम्
(C) उत्तररामचरितम्
(D) स्वप्नवासवदत्तम्
Show Answer/Hide
Nyc