HP Shastri Commission 2020 Answer Key

HP Shastri Commission Exam – 20 Dec 2020 (Official Answer Key)

81. कुण्डली में पंचमभाव का सम्बन्ध होता है
(A) द्रव्य
(B) पराक्रम
(C) लाभ
(D) पुत्र

Show Answer/Hide

Answer – (D)

82. कुण्डली में त्रिकोण संज्ञक स्थान होता है
(A) प्रथम्
(B) चतुर्थ
(C) सप्तम्
(D) नवम्

Show Answer/Hide

Answer – (D)

83. निम्न में से ईशान दिशा का स्वामी है :
(A) बृहस्पति
(B) मंगल
(C) शुक्र
(D) बुध

Show Answer/Hide

Answer – (A)

84. ‘चतुयुगी’ में कितने दिव्य वर्ष होते है ?
(A) बारह हजार
(B) दस हजार
(C) चार लाख बत्तीस हजार
(D) पन्द्रह हजार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

85. वेदाध्ययन की समाप्ति पर छात्र की घर वापसी के अवसर पर किया जाने वाला संस्कार है
(A) विवाह सस्कार
(B) समावर्तन संस्कार
(C) उपनयन संस्कार
(D) निष्क्रमण सस्कार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

86. छल से अपहृत कन्या से किया जाने वाला विवाह कहलाता है।
(A) राक्षस विवाह
(B) असुर विवाह
(C) पैशाच विवाह
(D) आर्ष विवाह

Show Answer/Hide

Answer – (C)

87. ‘श्रीमद्भगवद्गीता’ का कौन सा अध्याय कर्मयोग कहलाता है ?
(A) द्वितीय
(B) तृतीय
(C) चतुर्थ
(D) पंचम्

Show Answer/Hide

Answer – (B)

88. ‘योगक्षेमं वहाम्यहम्’ निम्न में से किसका ध्येय वाक्य है ?
(A) भारतीय जीवन बीमा निगम
(B) भारतीय रेलवे
(C) भारतीय वायु सेना
(D) भारतीय राज्य सभा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

89. गायत्री मंत्र का सम्बन्ध किस देवता से है ?
(A) इन्द्र
(B) अग्नि
(C) वरुण
(D) सविता

Show Answer/Hide

Answer – (D)

90. जनगणना 2011 के अनुसार हि.प्र. की कुल जनसंख्या में अनुसूचित जनजाति जनसंख्या का प्रतिशत है
(A) 4.02%
(B) 5.71%
(C) 6.63%
(D) 7.61%

Show Answer/Hide

Answer – (B)

91. हि.प्र. के प्रथम मुख्य सचिव थे।
(A) के.एल. मेहता
(B) एन.सी. मेहता
(C) ई.पी.मून
(D) एम.आर. ठाकुर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

92. हि.प्र. का सबसे लम्बा पुल है।
(A) यमुना पुल, पौण्टा साहिब
(B) कन्दरोर पुल, बिलासपुर
(C) खारामुख पुल, भारमौर
(D) नादौन पुल, नादौन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

93. रांगची गालू पर्वत दर्रा हि.प्र. के किस जिले में स्थित है ?
(A) लाहौल-स्पीति
(B) किन्नौर
(C) कुल्लू
(D) चम्बा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

94. हि.प्र. की किस घाटी में विश्व में सबसे ऊंचा गाँव होने की विशिष्टता है।
(A) स्पीति घाटी
(B) लींगती घाटी
(C) पिन घाटी
(D) मलंग घाटी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

95. तारागिरी हिमनद हि.प्र. के किस जिले में स्थित है ?
(A) शिमला
(B) किन्नौर
(C) मण्डी
(D) लाहौल-स्पीति

Show Answer/Hide

Answer – (D)

96. भज्जी शासन की राजधानी हि.प्र. में किस स्थान पर स्थित थी?
(A) सुन्नी
(B) नग्गर
(C) हरीपुर
(D) जुंगा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

97. कुटलैहर राजसी राज्य का अन्तिम शासक था
(A) ब्रिजमोहन पाल
(B) नरीन्दर चन्द
(C) उमेद सिंह
(D) किशन चन्द

Show Answer/Hide

Answer – (A)

98. घोन्दला महल, एक प्रसिद्ध ऐतिहासिक महल, हि.प्र. के किस स्थान पर स्थित है ?
(A) केलाँग
(B) चौपाल
(C) सांगला
(D) मनाली

Show Answer/Hide

Answer – (A)

99. निम्न में से किसने 1365 ई. में ज्वालामुखी मन्दिर को लूटा ?
(A) महमूद गजनवी
(B) मोहम्मद गौरी
(C) फिरोजशाह तुगलक
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

100. चमेरा-III जलविद्युत परियोजना की कार्यकारी इकाई कौन सी है ?
(A) NHPC
(B) NTPC
(C) SJVNL
(D) HPSEB

Show Answer/Hide

Answer – (A)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!