81. कुण्डली में पंचमभाव का सम्बन्ध होता है
(A) द्रव्य
(B) पराक्रम
(C) लाभ
(D) पुत्र
Show Answer/Hide
82. कुण्डली में त्रिकोण संज्ञक स्थान होता है
(A) प्रथम्
(B) चतुर्थ
(C) सप्तम्
(D) नवम्
Show Answer/Hide
83. निम्न में से ईशान दिशा का स्वामी है :
(A) बृहस्पति
(B) मंगल
(C) शुक्र
(D) बुध
Show Answer/Hide
84. ‘चतुयुगी’ में कितने दिव्य वर्ष होते है ?
(A) बारह हजार
(B) दस हजार
(C) चार लाख बत्तीस हजार
(D) पन्द्रह हजार
Show Answer/Hide
85. वेदाध्ययन की समाप्ति पर छात्र की घर वापसी के अवसर पर किया जाने वाला संस्कार है
(A) विवाह सस्कार
(B) समावर्तन संस्कार
(C) उपनयन संस्कार
(D) निष्क्रमण सस्कार
Show Answer/Hide
86. छल से अपहृत कन्या से किया जाने वाला विवाह कहलाता है।
(A) राक्षस विवाह
(B) असुर विवाह
(C) पैशाच विवाह
(D) आर्ष विवाह
Show Answer/Hide
87. ‘श्रीमद्भगवद्गीता’ का कौन सा अध्याय कर्मयोग कहलाता है ?
(A) द्वितीय
(B) तृतीय
(C) चतुर्थ
(D) पंचम्
Show Answer/Hide
88. ‘योगक्षेमं वहाम्यहम्’ निम्न में से किसका ध्येय वाक्य है ?
(A) भारतीय जीवन बीमा निगम
(B) भारतीय रेलवे
(C) भारतीय वायु सेना
(D) भारतीय राज्य सभा
Show Answer/Hide
89. गायत्री मंत्र का सम्बन्ध किस देवता से है ?
(A) इन्द्र
(B) अग्नि
(C) वरुण
(D) सविता
Show Answer/Hide
90. जनगणना 2011 के अनुसार हि.प्र. की कुल जनसंख्या में अनुसूचित जनजाति जनसंख्या का प्रतिशत है
(A) 4.02%
(B) 5.71%
(C) 6.63%
(D) 7.61%
Show Answer/Hide
91. हि.प्र. के प्रथम मुख्य सचिव थे।
(A) के.एल. मेहता
(B) एन.सी. मेहता
(C) ई.पी.मून
(D) एम.आर. ठाकुर
Show Answer/Hide
92. हि.प्र. का सबसे लम्बा पुल है।
(A) यमुना पुल, पौण्टा साहिब
(B) कन्दरोर पुल, बिलासपुर
(C) खारामुख पुल, भारमौर
(D) नादौन पुल, नादौन
Show Answer/Hide
93. रांगची गालू पर्वत दर्रा हि.प्र. के किस जिले में स्थित है ?
(A) लाहौल-स्पीति
(B) किन्नौर
(C) कुल्लू
(D) चम्बा
Show Answer/Hide
94. हि.प्र. की किस घाटी में विश्व में सबसे ऊंचा गाँव होने की विशिष्टता है।
(A) स्पीति घाटी
(B) लींगती घाटी
(C) पिन घाटी
(D) मलंग घाटी
Show Answer/Hide
95. तारागिरी हिमनद हि.प्र. के किस जिले में स्थित है ?
(A) शिमला
(B) किन्नौर
(C) मण्डी
(D) लाहौल-स्पीति
Show Answer/Hide
96. भज्जी शासन की राजधानी हि.प्र. में किस स्थान पर स्थित थी?
(A) सुन्नी
(B) नग्गर
(C) हरीपुर
(D) जुंगा
Show Answer/Hide
97. कुटलैहर राजसी राज्य का अन्तिम शासक था
(A) ब्रिजमोहन पाल
(B) नरीन्दर चन्द
(C) उमेद सिंह
(D) किशन चन्द
Show Answer/Hide
98. घोन्दला महल, एक प्रसिद्ध ऐतिहासिक महल, हि.प्र. के किस स्थान पर स्थित है ?
(A) केलाँग
(B) चौपाल
(C) सांगला
(D) मनाली
Show Answer/Hide
99. निम्न में से किसने 1365 ई. में ज्वालामुखी मन्दिर को लूटा ?
(A) महमूद गजनवी
(B) मोहम्मद गौरी
(C) फिरोजशाह तुगलक
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
100. चमेरा-III जलविद्युत परियोजना की कार्यकारी इकाई कौन सी है ?
(A) NHPC
(B) NTPC
(C) SJVNL
(D) HPSEB
Show Answer/Hide
Nyc