101. हिमाचल प्रदेश केन्द्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना किस वर्ष में हुई ?
(A) 2005
(B) 2007
(C) 2009
(D) 2011
Show Answer/Hide
102. रोहतांग सुरंग परियोजना के पूर्ण होने के पश्चात् मनाली और लेह के बीच कितनी दूरी कम हो जायेगी?
(A) 48 km.
(B) 72 km.
(C) 96 km.
(D) 120 km.
Show Answer/Hide
103. निम्न में से कौन सा हि.प्र. में पुरुषों द्वारा किया जाने वाला मार्शल नृत्य है ?
(A) खरैत
(B) उजगजामा
(C) चधगेब्रिकर
(D) यह सभी
Show Answer/Hide
104. पुराग मेला हि.प्र. में किस स्थान पर मनाया जाता है ?
(A) कोटखई
(B) अर्की
(C) निरमण्ड
(D) रिवाल्सर
Show Answer/Hide
105. YTOJ : XSNI : : WRMH : __?__
(A) VQLG
(B) TOJE
(C) RMHC
(D) UPKF
Show Answer/Hide
106. यदि किसी निश्चित कूट भाषा में ‘EAT’ को ‘318’ लिखा जाता है और ‘CHAIR’ को ‘24156’ लिखा जाता है, तो उस कट भाषा में ‘TEACHER’ को कैसे लिखा जाएगा?
(A) 8313426
(B) 8312436
(C) 8321436
(D) 8312346
Show Answer/Hide
107. लड़को की एक पंक्ति में अमन बायें से 16वाँ और विवेक दायें से 18 वाँ है । गगन, अमन से दायीं ओर 11 वाँ और विवेक से दायीं ओर तीसरा है । पंक्ति में कितने लड़के हैं ?
(A) 40
(B) 42
(C) 48
(D) 41
Show Answer/Hide
108. यदि ‘+’ का अर्थ ‘-’, ‘-’ का अर्थ ‘x’, ‘÷’ का अर्थ ‘+’ और ‘x’ का अर्थ ‘÷’, तो
10 x 5 ÷ 3 – 2 + 3 = ?
(A) 5
(B) 53/5
(C) 21
(D) 36
Show Answer/Hide
109. अपने घर से दीपक उत्तर की ओर 25 km जाता है । फिर वह पश्चिम की ओर मुड़ता है और 15 km चलता है । फिर वह दक्षिण की ओर मुड़ता है और 10 km चलता है। अन्त में पूर्व की ओर मुड़कर 15 km चलता है । वह अपने घर से किस दिशा में है ?
(A) उत्तर
(B) दक्षिण
(C) पश्चिम
(B) पूर्व
Show Answer/Hide
110. किस भारतीय मूल की नर्स को हाल ही में कोविड-19 सेवाओं के लिए सिंगापुर प्रेसिडेन्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया है ?
(A) कला नारायणासामी
(B) भाषा मुखर्जी
(C) अंकित भरत
(B) उमा मधुसूदन
Show Answer/Hide
111. किस संगठन ने हाल ही में ‘भारत में युवा इण्डिया’ नामक सहयोग स्थापित किया,
(A) विश्व बैंक
(B) यूनिसेफ
(C) यूनेस्को
(D) IMF
Show Answer/Hide
112. जॉन लेविस, जिनका हाल ही में निधन हुआ, किस देश के नागरिक अधिकार आन्दोलन स सम्बन्धित थे?
(A) यू.एस.ए.
(B) यू.के.
(C) फ्रांस
(D) जर्मनी
Show Answer/Hide
113. किस पेमेन्ट एप्लीकेशन कम्पनी ने हाल ही में भारत का सर्वप्रथम नम्बरलेस कार्ड प्रारम्भ किया है ?
(A) Payzapp
(B) Fampay
(C) Freecharge
(D) PayTm
Show Answer/Hide
114. एन. राम के पश्चात् हाल ही में किसे हिन्दू ग्रुप का चैयरपर्सन नियुक्त किया गया है ?
(A) नेहा दीक्षित
(B) रविश कुमार
(C) सिद्धार्थ वरदराजन
(D) मालिनी पार्थसारथी
Show Answer/Hide
115. सातवाहन राजवंश का महानतम शासक था
(A) सिमुक
(B) गौतमीपुत्र सातकर्णी
(E) सिंहविष्णु
(D) बिल्हण
Show Answer/Hide
116. किस दिल्ली सुलतान ने तुगलकाबाद शहर का निर्माण किया ?
(A) गियासुद्दीन तुगलक
(B) मुहम्मद बिन तुगलक
(C) फिरोजशाह तुगलक
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
117. निम्न में से कौन अकबर के दरबार के नौ रत्नों में नहीं थे?
(A) तानसेन
(B) टोडरमल
(C) अमीर खुसरो
(D) फकीर अजिओ दीन
Show Answer/Hide
118. किस वायसराय के काल के दौरान 1865 में कलकत्ता, बॉम्बे और मद्रास उच्च न्यायालयों की स्थापना की गई?
(A) लॉर्ड कैनिंग
(B) लॉर्ड एल्गिन
(C) लॉर्ड जॉन लॉरेंस
(D) लॉर्ड मेयो
Show Answer/Hide
119. बाल गगाधर तिलक द्वारा होम रूल आन्दोलन किस वर्ष में प्रारम्भ किया गया था।
(A) 1903
(B) 1909
(C) 1912
(D) 1916
Show Answer/Hide
120. कौन सा सघनतम ग्रह है?
(A) यूरेनस
(B) शनि
(C) पृथ्वी
(D) बृहस्पति
Show Answer/Hide
Nyc