हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC – Himachal Pradesh Staff Selection Commission) द्वारा हिमाचल प्रदेश भाषा शिक्षक (Language Teacher – LT) की परीक्षा का आयोजन किया गया। हिमाचल प्रदेश भाषा शिक्षक (Himachal Pradesh Language Teacher) की परीक्षा 20 दिसंबर 2020 को सम्पन्न हुई। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग भाषा शिक्षक परीक्षा का पेपर उत्तर कुंजी के साथ यहां उपलब्ध है।
HPSSC – (Himachal Pradesh Staff Selection Commission) Conduct the Language Teacher Exam Paper 2020. HPSSC Language Teacher Exam Held on 20 December 2020. Himachal Pradesh Staff Selection Commission Language Teacher Exam Paper With Answer Key Available Here.
Exam – Language Teacher 2020
Organizer – HPSSC
Paper Code – A
Post Code – 814
Date – 20 December 2020 (First Shift)
Total Questions – 170
Himachal Pradesh Language Teacher Exam Paper 2020
(Official Answer Key)
1. अधोलिखित ग्रन्थों में भारतीय इतिहास में कौन सा प्राचीनतम माना जाता है ?
(A) महाभारत
(B) ऋग्वेद
(C) रामायण
(D) गीता (श्रीमद्भगवद्गीता)
Click to show/hide
2. ‘आल्हा’ किस ऋतु में गाए जाते हैं ?
(A) वर्षा
(B) हेमन्त
(C) बसन्त
(D) ग्रीष्म
Click to show/hide
3. स्वयंभू ने किस भाषा में रचना की ?
(A) पालि
(B) संस्कृत
(C) उर्दू
(D) अपभ्रंश
Click to show/hide
4. ‘धर्म की रसात्मक अनुभूति ही भक्ति है’ अथवा ‘प्रेम और श्रद्धा के योग का नाम भक्ति है’ किस विद्वान द्वारा परिभाषाएँ दी गई हैं ?
(A) आचार्य हजारीप्रसाद द्विवेदी
(B) जॉर्ज ग्रियर्सन
(C) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल
(D) भवभूति
Click to show/hide
5. ‘दिव्य प्रबन्धम्’ संग्रह किनके पद हैं ?
(A) रामानंद
(B) आलवर संत
(C) संत कबीर
(D) नामदेव
Click to show/hide
6. संयुक्त रूप से ब्रह्मसूत्र, उपनिषद् तथा भागवत् को क्या नाम दिया गया है ?
(A) त्रिकालदर्शन
(B) त्रिनेत्र
(C) त्रिरत्न
(D) प्रस्थानत्रयी
Click to show/hide
7. निम्नलिखित में से कौन सी रचना मुल्ला दाऊद की है ?
(A) सत्यवती कथा
(B) चन्दायत (चंदायत)
(C) हंसावली
(D) रानी केतकी की कहानी
Click to show/hide
8. जर्मन दार्शनिक शेलिंग, गोथे, कान्त और शिलर ने कला विषयक किस मत का समर्थन किया ?
(A) कला जीवन के लिए
(B) कला कला के लिए
(C) कला निरर्थक है
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
9. काव्य को पन्द्रहवीं विधा किसने कहा ?
(A) विश्वनाथ
(B) भामह
(C) आचार्य मम्मट
(D) राजशेखर
Click to show/hide
10. औचित्य सम्प्रदाय के व्यवस्थापक कौन हैं ?
(A) आचार्य विश्वनाथ
(B) आचार्य क्षेमेन्द्र
(C) आचार्य भरत
(D) कुन्तक
Click to show/hide
11. ‘लाटी’ रीति की खोज किसने की ?
(A) रुद्रट
(B) वामन
(C) उद्भट्ट
(D) दण्डी
Click to show/hide
12. यूनानी शब्द मि थॉस का अर्थ क्या है ?
(A) मुंह से निकला
(B) झूठा
(C) महान
(D) मुंह में रखा
Click to show/hide
13. आचार्य रामचन्द्र शुक्ल आलोचकों की किस श्रेणी में आते हैं ?
(A) स्वच्छंदतावादी
(B) रसवादी
(C) ऐतिहासिक
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
14. कविता मूलतः जीवन की समालोचना है । (Poetry is the criticism of life) किसने कहा है ?
(A) मेथ्यू आर्नोल्ड
(B) हडसन
(C) कालरित
(D) वर्ड्सवर्थ
Click to show/hide
15. ‘अनेकार्थ मंजरी’ की रचना किसने की है ?
(A) सूरदास
(B) नन्ददास
(C) कुम्भनदास
(D) तुलसीदास
Click to show/hide
16. उचित शब्द से रिक्त स्थान की पूर्ति कीजिए :
गद्य शिक्षण से शब्द भण्डार तथा ______ वृद्धि होती है।
(A) मनोरंजन
(B) ज्ञान
(C) सम्प्रेषण
(D) लेखन
Click to show/hide
17. गद्य शिक्षण के मुख्य प्रकार हैं
(A) चार
(B) दो
(C) तीन
(D) सात
Click to show/hide
18. गद्य कौशल में ______ नितान्त आवश्यक है।
(A) स्पष्टीकरण
(B) लेखन
(C) रचनात्मक
(D) सम्प्रेषण की पूर्णता
Click to show/hide
19. गद्य शिक्षण से ______ शक्ति का विकास होता है।
(A) स्पष्टीकरण
(B) लेखन
(C) रचनात्मक
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
20. शुद्ध शब्द उच्चारण का विकास ______ शिक्षण से किया जाता है।
(A) गद्य
(B) उच्चारण
(C) सम्प्रेषण
(D) स्पष्टीकरण
Click to show/hide