हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC – Himachal Pradesh Staff Selection Commission) द्वारा हिमाचल प्रदेश क्लर्क की परीक्षा का आयोजन किया गया। हिमाचल प्रदेश क्लर्क की परीक्षा 18 अक्टूबर 2020 को सम्पन्न हुई। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग क्लर्क परीक्षा का पेपर आधिकारिक उत्तर कुंजी के साथ यहां उपलब्ध है।
HPSSC – (Himachal Pradesh Staff Selection Commission) Conduct the Clerk Exam Paper 2020. HPSSC Clerk Exam Held on 18 October 2020. Himachal Pradesh Staff Selection Commission Clerk Exam Paper With Official Answer Key Available Here.
Exam – Clerk Exam 2020
Organizer – HPSSC
Paper Code – C
Post Code – 763
Date – 18 October 2020 (Sunday)
Total Questions – 170
Himachal Pradesh Clerk Exam Paper 2020
(Official Answer Key)
Click Here Read This Paper in English Language |
1. स्टार्ट-अप इण्डिया स्कीम किस वर्ष लाँच की गई है।
(A) 2012
(B) 2014
(C) 2015
(D) 2016
Click to show/hide
2. ‘राउंड रीवोल्यूशन’ निम्न में से किसके उत्पादन से संबंधित है ?
(A) प्याज
(B) टमाटर
(C) सेब
(D) आलू
Click to show/hide
3. विश्व में ‘ब्लैक टी’ का सबसे बड़ा उत्पादक तथा उपभोक्ता कौन सा देश है ?
(A) चीन
(B) जापान
(C) मेक्सिको
(D) भारत
Click to show/hide
4. कौन सा औद्योगिक नीति प्रस्ताव भारत का आर्थिक संविधान कहलाता है ?
(A) 1948
(B) 1956
(C) 1977
(D) 1991
Click to show/hide
5. एशिया का प्रथम निर्यात प्रसंस्करण क्षेत्र वर्ष 1965 में यहाँ पर स्थापित हुआ था :
(A) कांडला
(B) पारादीप
(C) मैंगलोर
(D) मुंबई
Click to show/hide
6. FERA से तात्पर्य है :
(A) फाइनेंशियल एज्यूकेशन रेगुलेटरी एजेंसी
(B) फाइनेंस एण्ड एक्सपोर्ट रेटिंग एजेंसी
(C) फॉरेन एक्सचेंज रेगुलेशन एक्ट
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
7. किस आयोग की अनुशंसा पर RBI का गठन हुआ था ?
(A) हिल्टन यंग आयोग
(B) सरकारिया आयोग
(C) वित्त आयोग
(D) योजना आयोग
Click to show/hide
8. वह दर (रेट) जिस पर RBI वाणिज्यिक बैंकों को वित्त प्रदान करता है, कहलाती है :
(A) रेपो रेट
(B) रीवर्स रेपो रेट
(C) बैंक रेट
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
9. बीमा क्षेत्र का नियमन कौन सा प्राधिकार करता है ?
(A) SEBI
(B) RBI
(C) IRDAI
(D) LIC
Click to show/hide
10. किसे ‘कागजी स्वर्ण’ भी कहते हैं ?
(A) करेंसी नोट
(B) पेट्रोलियम उत्पाद
(C) विशेष आहरण अधिकार
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
11. ऊर्जा की SI इकाई है:
(A) अर्ग
(B) वॉट
(C) जूल
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
12. वह उपग्रह, जिसकी समयावधि 24 घण्टे है, कहलाता है :
(A) स्थायी उपग्रह
(B) ध्रुवीय उपग्रह
(C) भू-स्थायी उपग्रह
(D) सूदूर-संवेदन उपग्रह
Click to show/hide
13. कौन सा पश्च दृश्य दर्पण के तौर पर प्रयुक्त होता है ?
(A) समतल दर्पण
(B) उत्तल दर्पण
(C) अवतल दर्पण
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
14. रेडियोधर्मिता की परिघटना किसने खोजी ?
(A) मैडम क्यूरी
(B) पिएरे क्यूरी
(C) हेनरी बेक्वेरल
(D) यह सभी
Click to show/hide
15. वनस्पति तेल से घी के उत्पादन के लिए कौन सा उत्प्रेरक प्रयुक्त होता है ?
(A) क्यूप्रिक क्लोराइड
(B) लैक्टेज
(C) इन्वर्टेज
(D) निकल
Click to show/hide
16. साधारण नमक है :
(A) सोडियम क्लोराइड
(C) कैल्सियम क्लोराइड
(B) सोडियम कार्बोनेट
(D) कैल्सियम बाइकार्बोनेट
Click to show/hide
17. मनुष्य द्वारा उपयोग में ली गई प्रथम धातु थी :
(A) ताँबा
(B) चाँदी
(C) स्वर्ण
(D) लौहा
Click to show/hide
18. सोल्डर किसकी मिश्रधातु है ?
(A) ताँबा तथा जिंक
(B) ताँबा तथा टिन
(C) सीसा तथा टिन
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
19. CNG में मुख्य रूप से होता है :
(A) प्रोपेन
(B) ब्यूटेन
(C) मैथेन
(D) एथेन
Click to show/hide
20. ग्रेफाइट यह भी कहलाता है :
(A) काला संगमरमर
(B) काला सीसा
(C) बिटूमिन्स
(D) इनमें से कोई नहीं
Click to show/hide
Sir ques no 119 ka Ans B wronga diya h ..
Right Ans A -itly hoga