हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC – Himachal Pradesh Staff Selection Commission) द्वारा 12 अक्टूबर 2019 (12 Oct 2019) को हिमाचल प्रदेश क्लर्क – अकाउंट कम क्लर्क (Himachal Pradesh Clerk – Accountant cum Clerk) की परीक्षा का आयोजन किया गया था। यहाँ पर Himachal Pradesh Clerk – Accountant cum Clerk Exam 2019 के परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Himachal Pradesh Clerk – Accountant cum Clerk Exam Papers 2019 With Answer Key) उपलब्ध है।
परीक्षा (Exam) – Himachal Pradesh Clerk (Accountant cum Clerk) Exam Paper 2019
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
दिनांक (Date) – 12 October 2019
प्रश्न संख्या (Total Question) – 170
Post Code – 709
Himachal Pradesh Clerk (Accountant Cum Clerk) Exam 2019 (With Answer Key)
1. कांगड़ा का सर्वप्रथम मुगल शासक था
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
Click To Show Answer/Hide
2. हिमाचल प्रदेश के प्रशासनिक अधिकरण के सर्वप्रथम चेयरमैन थे।
(A) जस्टिस एच.एस. ठाकुर
(B) जस्टिस वी.के. शर्मा
(C) जस्टिस राजीव शर्मा
(D) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
3. हिमाचल प्रदेश का सबसे शुष्क स्थान है
(A) स्पिति
(B) काज़ा
(C) कल्पा
(D) पंगी
Click To Show Answer/Hide
4. 2011 की जनगणना के अनुसार हिमाचल प्रदेश में महिला साक्षरता दर है
(A) 82.80%
(B) 76.60%
(C) 80.80%
(D) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
5. हिमाचल प्रदेश के काँगड़ा जिले में ‘बिलिंग’ के लिए प्रसिद्ध है।
(A) हैंग ग्लाइडिंग
(B) गोल्फ कोर्स
(C) स्कीइंग
(D) इनमें से कोई नहीं
6. हिमालयन हिल स्टेटस रिजनल काउंसिल किस वर्ष स्थापित की गई ?
(A) 1939
(B) 1942
(C) 1945
(D) 1946
Click To Show Answer/Hide
7. गुलेर स्टेट की स्थापना किसने की ?
(A) हरि चन्द
(B) हमीर चन्द
(C) संसार चन्द
(D) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
8. हिमाचल प्रदेश संघीय क्षेत्र कब से कब तक था?
(A) 1948-51
(B) 1951-54
(C) 1956-71
(D) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
9. हिमाचल प्रदेश में ‘थीरॉट’ जलविद्युत परियोजना किस नदी पर बनी है ?
(A) रावी
(B) ब्यास
(C) सतलुज
(D) चिनाब
Click To Show Answer/Hide
10. हिमाचल प्रदेश में ‘सुकेती’ प्रसिद्ध है
(A) लवण खदान
(B) चूना-पत्थर खदान
(C) सीमेन्ट कारखाना
(D) जीवाश्म पार्क
Click To Show Answer/Hide
11. हिमाचल प्रदेश में रोरीच आर्ट गैलरी इनमें से किस स्थान पर स्थित है ?
(A) अन्द्रेटा
(B) चम्बा
(C) नाहन
(D) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
12. किस गाँव को ‘गेटवे टु लाहौल’ से जाना जाता है ?
(A) रीब्बा
(B) टैबो
(C) किब्बर
(D) खोकसार
Click To Show Answer/Hide
13. हिमाचल प्रदेश में नेशनल बायोलॉजिकल लेबोरेटरों किस स्थान पर स्थित है ?
(A) टन्डा
(B) कुफरी
(C) पालमपुर
(D) नेरी
Click To Show Answer/Hide
14. इनमें से कौन प्रथम भारतीय है जिसने 18 वर्ष पश्चात् विश्व जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है ?
(A) आकाश अनटिल
(B) प्रवीण मलिक
(C) विजय पाटिल
(D) दीपक पूनिया
15. भारत में पहला प्राइवेट स्पेश साइन्स म्यजियम अभी हाल ही में किस स्थान पर खोला गया है?
(A) लखनऊ
(B) देहरादन
(C) उज्जैन
(D) हैदराबाद
Click To Show Answer/Hide
16. अभी हाल में ही भारत के पहले शेफ कौन से हैं, जिसे फ्रैंच सम्मान मिला है ?
(A) संजीव कपूर
(B) रणवीर बरार
(C) विकास खन्ना
(D) प्रियम चटर्जी
Click To Show Answer/Hide
17. वर्तमान में भारत का कौन सा ऐसा सर्वप्रथम राज्य है, जिसने ‘जैव ईंधन’ पर राष्ट्रीय नीति लागू की है ?
(A) झारखण्ड
(B) उत्तर प्रदेश
(C) पंजाब
(D) राजस्थान
Click To Show Answer/Hide
18. अभी हाल में ही समाचार जगत में रहा होल्मबर्ग 15 A, किस क्षेत्र से सम्बन्धित है ?
(A) बैंकिंग टर्म
(B) इन्वायरमेन्ट पैक्ट
(C) ब्लैक होल
(D) वार एक्सरसाइज
Click To Show Answer/Hide
19. इनमें से कौन हाल ही में प्रकाशित पुस्तक ‘श्रीदेवी : गर्ल वुमैन सुपरस्टार’ के लेखक हैं ?
(A) गजल धालीवाल
(B) जूही चतुर्वेदी
(C) सत्यार्थ नायक
(D) अक्षत वर्मा
Click To Show Answer/Hide
20. इनमें से कौन से भारतीय जर्नालिस्ट को पॉलिटिकल रिपोर्ट करने पर प्रेम भाटिया अवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया है ?
(A) राजदीप सरदेसाई
(B) रविश कुमार
(C) बरखा दत्त
(D) प्रणय रॉय
Click To Show Answer/Hide