HPSSC Clerk (Accountant cum Clerk) Exam Paper 2019 (Answer Key) | TheExamPillar
HPSSC Clerk (Accountant cum Clerk) Exam Paper 2019 (Answer Key)

HPSSC Clerk (Accountant cum Clerk) Exam Paper 2019 (Answer Key)

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC – Himachal Pradesh Staff Selection Commission) द्वारा 12 अक्टूबर 2019 (12 Oct 2019) को हिमाचल प्रदेश क्लर्क – अकाउंट कम क्लर्क (Himachal Pradesh Clerk – Accountant cum Clerk) की परीक्षा का आयोजन किया गया था। यहाँ पर Himachal Pradesh Clerk – Accountant cum Clerk Exam 2019 के परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Himachal Pradesh Clerk – Accountant cum Clerk Exam Papers 2019 With Answer Key) उपलब्ध है।

परीक्षा (Exam) – Himachal Pradesh Clerk (Accountant cum Clerk) Exam Paper 2019
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन (General Studies)
दिनांक (Date) –
12 October 2019 
प्रश्न संख्या (Total Question) –
170
Post Code – 709

Himachal Pradesh Clerk (Accountant Cum Clerk) Exam 2019 (With Answer Key)

 

1. कांगड़ा का सर्वप्रथम मुगल शासक था
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. हिमाचल प्रदेश के प्रशासनिक अधिकरण के सर्वप्रथम चेयरमैन थे।
(A) जस्टिस एच.एस. ठाकुर
(B) जस्टिस वी.के. शर्मा
(C) जस्टिस राजीव शर्मा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. हिमाचल प्रदेश का सबसे शुष्क स्थान है
(A) स्पिति
(B) काज़ा
(C) कल्पा
(D) पंगी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. 2011 की जनगणना के अनुसार हिमाचल प्रदेश में महिला साक्षरता दर है
(A) 82.80%
(B) 76.60%
(C) 80.80%
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. हिमाचल प्रदेश के काँगड़ा जिले में ‘बिलिंग’ के लिए प्रसिद्ध है।
(A) हैंग ग्लाइडिंग
(B) गोल्फ कोर्स
(C) स्कीइंग
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. हिमालयन हिल स्टेटस रिजनल काउंसिल किस वर्ष स्थापित की गई ?
(A) 1939
(B) 1942
(C) 1945
(D) 1946

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. गुलेर स्टेट की स्थापना किसने की ?
(A) हरि चन्द
(B) हमीर चन्द
(C) संसार चन्द
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. हिमाचल प्रदेश संघीय क्षेत्र कब से कब तक था?
(A) 1948-51
(B) 1951-54
(C) 1956-71
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. हिमाचल प्रदेश में ‘थीरॉट’ जलविद्युत परियोजना किस नदी पर बनी है ?
(A) रावी
(B) ब्यास
(C) सतलुज
(D) चिनाब

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. हिमाचल प्रदेश में ‘सुकेती’ प्रसिद्ध है
(A) लवण खदान
(B) चूना-पत्थर खदान
(C) सीमेन्ट कारखाना
(D) जीवाश्म पार्क

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. हिमाचल प्रदेश में रोरीच आर्ट गैलरी इनमें से किस स्थान पर स्थित है ?
(A) अन्द्रेटा
(B) चम्बा
(C) नाहन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. किस गाँव को ‘गेटवे टु लाहौल’ से जाना जाता है ?
(A) रीब्बा
(B) टैबो
(C) किब्बर
(D) खोकसार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. हिमाचल प्रदेश में नेशनल बायोलॉजिकल लेबोरेटरों किस स्थान पर स्थित है ?
(A) टन्डा
(B) कुफरी
(C) पालमपुर
(D) नेरी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. इनमें से कौन प्रथम भारतीय है जिसने 18 वर्ष पश्चात् विश्व जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है ?
(A) आकाश अनटिल
(B) प्रवीण मलिक
(C) विजय पाटिल
(D) दीपक पूनिया

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. भारत में पहला प्राइवेट स्पेश साइन्स म्यजियम अभी हाल ही में किस स्थान पर खोला गया है?
(A) लखनऊ
(B) देहरादन
(C) उज्जैन
(D) हैदराबाद

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. अभी हाल में ही भारत के पहले शेफ कौन से हैं, जिसे फ्रैंच सम्मान मिला है ?
(A) संजीव कपूर
(B) रणवीर बरार
(C) विकास खन्ना
(D) प्रियम चटर्जी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. वर्तमान में भारत का कौन सा ऐसा सर्वप्रथम राज्य है, जिसने ‘जैव ईंधन’ पर राष्ट्रीय नीति लागू की है ?
(A) झारखण्ड
(B) उत्तर प्रदेश
(C) पंजाब
(D) राजस्थान

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. अभी हाल में ही समाचार जगत में रहा होल्मबर्ग 15 A, किस क्षेत्र से सम्बन्धित है ?
(A) बैंकिंग टर्म
(B) इन्वायरमेन्ट पैक्ट
(C) ब्लैक होल
(D) वार एक्सरसाइज

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. इनमें से कौन हाल ही में प्रकाशित पुस्तक ‘श्रीदेवी : गर्ल वुमैन सुपरस्टार’ के लेखक हैं ?
(A) गजल धालीवाल
(B) जूही चतुर्वेदी
(C) सत्यार्थ नायक
(D) अक्षत वर्मा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. इनमें से कौन से भारतीय जर्नालिस्ट को पॉलिटिकल रिपोर्ट करने पर प्रेम भाटिया अवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया है ?
(A) राजदीप सरदेसाई
(B) रविश कुमार
(C) बरखा दत्त
(D) प्रणय रॉय

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!